Move to Jagran APP

World Women's Day : मारवाड़ी युवा मंच ने बच्चों को बताया, क्या है गुड व बैड टच

JAMSHEDPUR NEWS रवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व महिला दिवस को सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत नारी चेतना के रूप में मनाया जा रहा है।पंजाब कन्या उच्च विद्यालय में छात्राओं को उनकी सुरक्षा हेतु गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 09:55 AM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 09:55 AM (IST)
World Women's Day : मारवाड़ी युवा मंच ने बच्चों को बताया, क्या है गुड व बैड टच
मारवाड़ी युवा मंच ने बच्चों को बताया, क्या है गुड व बैड टच

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच (Marwari Yuva Munch) स्टील सिटी (Steel City) सुरभि शाखा (Surabhi) द्वारा विश्व महिला दिवस (World Women's Day) को साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत नारी चेतना के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दूसरे दिन रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित पंजाब कन्या उच्च विद्यालय (Punjab Kanya Uchh Vidyalaya) में छात्राओं को उनकी सुरक्षा हेतु गुड टच (Good Touch) बैड टच (Bad Touch) के बारे में जानकारी दी गई।

loksabha election banner

बतौर मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल (DAV School) की शिक्षिका वंदना अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई आपको टच करे और उससे आपको अच्छा लगे तो ये गुड टच और उससे बुरा लगे तो ये बैड टच होता है। अगर कोई अनजान व्यक्ति प्राइवेट पार्ट्स गलत तरीके से छूने की कोशिश करे तो यह बैड टच होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी होती हैं। माता-पिता अपना कर्तव्य केवल अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना-पीना, कपड़े पहनना, बड़ों का सम्मान करना और अच्छे संस्कार देने तक सीमित मानते हैं, लेकिन वर्तमान समय में बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताना भी जरुरी है। माता-पिता अपने बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में बताने में संकोच करते हैं, जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में सचिव उषा चैधरी, मुस्कान अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, अर्चना, रीति आदि के सहयोग से आयोजित हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.