Move to Jagran APP

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर क्षत्रिय विभूतियों का कैलेंडर लोकार्पित, इस वजह से है खास

Maharana Pratap Death Anniversary कैलेंडर में गौतम बुद्ध छत्रपति शिवाजी महाराज सम्राट विक्रमादित्य बाबू कुंवर सिंह महाराणा प्रताप पृथ्वीराज चौहान बप्पा रावल मिहिर भोज महाराजा छत्रसाल रानी दुर्गावती महारानी लक्ष्मीबाई के विषय में जानकारियां है। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 04:49 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 07:21 PM (IST)
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर क्षत्रिय विभूतियों का कैलेंडर लोकार्पित, इस वजह से है खास
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर कैंलेंडर का विमोचन।

जमशेदपुर, जासं। झारखंड क्षत्रिय संघ ने बुधवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई, जिसमें टाटा जू से सटे मेरीन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप गोलचक्कर पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर झारखंड क्षत्रिय संघ द्वारा 12 क्षत्रिय विभूतियों के चित्र के साथ एक वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

loksabha election banner

इस कैलेंडर में 12 क्षत्रिय ऐतिहासिक विभूतियों के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गई है, जिससे समाज के हर वर्ग के लोग इनके बारे में जान सकेंगें। ये वैसे महापरुष हैं, जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया, लेकिन इस देश की सांस्कृतिक विरासत को मिटने नहीं दिया। इसलिए उनका नाम देश के इतिहास में अमर हो गया है।

इन विभूतियों की गाथा

इस कैलेंडर के अलग-अलग पन्नों पर गौतम बुद्ध, छत्रपति शिवाजी महाराज, सम्राट विक्रमादित्य, बाबू कुंवर सिंह, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, बप्पा रावल, मिहिर भोज, महाराजा छत्रसाल, रानी दुर्गावती, महारानी लक्ष्मीबाई के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है।  अंतिम पृष्ठ पर जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें राष्ट्र के लिए बलिदानी योद्धा का स्थान दिया गया है। अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने कहा कि इन सभी ऐतिहासिक महापुरुषों का संक्षिप्त इतिहास घर-घर तक पहुंचाना झारखंड क्षत्रिय संघ का लक्ष्य है। क्योंकि वर्तमान में जो देश का इतिहास हमें पढ़ाया जाता है, वह अधूरा है। बहुत से तथ्यों को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। क्षत्रिय महिला संघ अध्यक्ष डा. कविता परमार ने कहा कि इन वीरों के इतिहास से नई पीढ़ी में राष्ट्रवाद की भावना जागृत होगी। महासचिव मंजू सिंह ने कहा कि 5000 घर तक कैलेंडर के माध्यम से इतिहास को पहुंचाया जाएगा।

इनकी रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम में झारखंड क्षत्रिय संघ, महिला संघ और युवा संघ के राजन सिंह, अशोक सिंह, अजय सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रणविजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, जयंत सिंह, राजीव सिंह, राकेश सिंह, सुखदेव सिंह, सुनीता सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

शौर्य दिवस के रूप में करणी सेना ने मनाई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

भारत के वीर शिरोमणि महान योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने बुधवार की सुबह मेरीन ड्राइव चौक स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया और महाराणा प्रताप के संघर्ष व बलिदान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को लेकर युवाओ ने संकल्प लिया। प्रदेश संयोजक विनय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक हैं। सर्व समाज उनके प्रति आस्थावान है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए उन्होंने अंतिम क्षण तक लड़ाई लड़ी थी, जो समस्त भारतवासियों के लिए एक प्रेरणा है। इस मौके पर मौजूद युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह ने कहा कि देशभक्ति की जो मिसाल महाराणा प्रताप ने कायम की, वह आज के दौर में भी प्रासंगिक हैं। महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेते हुए समाज की एकजुटता पर बल दिया जाना चाहिए तथा अपने दैनिक जीवन में सभी को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में निर्मल सिंह, हरि सिंह राजपूत, विकास सिंह, मोहित सिंह, संदीप सिंह, अमन सिंह आदि भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.