Move to Jagran APP

Lockdown आज से हुआ ज्यादा सख्त, बिना ई-पास के निकले तो होंगे परेशान

नए नियम कानून के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (आंशिक लॉकडाउन) रविवार से ज्यादा सख्त हो जाएगा जिसमें बिना ई-पास के निकलने पर परेशानी हो सकती है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने रविवार से ही जमशेदपुर सहित पूरे जिले में 28 चेकपोस्ट बनाए हैं।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Sun, 16 May 2021 06:08 AM (IST)Updated: Sun, 16 May 2021 06:08 AM (IST)
Lockdown आज से हुआ ज्यादा सख्त, बिना ई-पास के निकले तो होंगे परेशान
लॉकडाउन आज से हुआ ज्यादा सख्त, बिना ई-पास के निकले तो होंगे परेशान।

जमशेदपुर, जासं। नए नियम कानून के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (आंशिक लॉकडाउन) रविवार से ज्यादा सख्त हो जाएगा, जिसमें बिना ई-पास के निकलने पर परेशानी हो सकती है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने रविवार से ही जमशेदपुर सहित पूरे जिले में 28 चेकपोस्ट बनाए हैं, जहां चौबीस घंटे दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। इस दौरान बाहर से आने वालों के लिए सात दिन तक क्वारंटाइन या होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। ऐसे लोगों का डाटा पोर्टल में दर्ज किया जाएगा, ताकि उन पर आगे भी निगरानी रखी जा सके।

loksabha election banner

उपायुक्त सूरज कुमार व वरीय आरक्षी अधीक्षक डा. एम तमिल वणन द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि आंशिक लॉकडाउन के नियम 16 मई को सुबह छह बजे से 27 मई को सुबह छह बजे तक लागू रहेंगे। इस दौरान हर चेकपोस्ट पर कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे। इस दौरान पूरे जिले में निषधाज्ञा लागू रहेगी, लिहाजा एक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र होने पर कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। अगर आप ई पास के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इस लिंक epassjharkhand.nic.in पर क्लिक करें। 

सुबह छह बजे से लागू हो जाएगी पाबंदी

  • निजी वाहन से यात्रा करने वाले को ई-पास के अलावा वैध पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। यदि हवाई जहाज या रेल से जाना है, तो वैध टिकट भी रखना होगा।
  • जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत बसों को छोड़कर हर तरह की बसों का परिचालन बंद रहेगा। 

    इन्हें ई-पास की नहीं होगी आवश्यकता

  • मेडिकल व अंतिम संस्कार के लिए ई-पास अनिवार्य नहीं होगा।
  • राज्य के अंदर केवल व्यवसायिक रूप से पंजीकृत टैक्सी-ऑटो का परिचालन बिना ई-पास के हो सकेगा।
  • झारखंड होकर गुजरने वाले दूसरे राज्य के वाहनों के लिए ई-पास आवश्यक नहीं होगा।
  • हर पेशे के लिए समय निर्धारित, इसी आधार पर निर्गत होंगे ई-पास

  • पीडीएस डीलर : सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक
  • पेट्रोल पंप व राशन दुकानदार-कर्मी : सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक
  • होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा के मालिक-कर्मी : कोई समयसीमा नहीं
  • ट्रांसपोर्ट, माइनिंग, गोदाम, सर्विस सेक्टर, उद्योग : कोई समय सीमा नहीं
  • मीडिया, कुरियर, सिक्यूरिटी सर्विस : कोई समय सीमा नहीं 

आज से शहर समेत पूरे जिले में सक्रिय हो जाएंगे 28 चेकपोस्ट

आज से पूरे जिले के चेकपोस्ट सक्रिय हो जाएंगे। पूरे जिले में 28 चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जिसमें 21 जमशेदपुर शहर में हैं। यहां तीनों पाली में दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो रविवार से सक्रिय हो जाएंगे।

इन स्थानों पर बनाए गए हैं चेकपोस्ट 

दोमुहानी (सोनारी), पारडीह (आजादनगर), मोदी पार्क (बिष्टुपुर), परिसदन गोलचक्कर (बिष्टुपुर), मैला टंकी गोलचक्कर (बिष्टुपुर), साकची गोलचक्कर, पुराना कोर्ट मोड़ (साकची), सागर होटल (साकची), लाल बिल्डिंग चौक (बागबेड़ा), चाईबासा बस स्टैंड (टाटानगर रेलवे स्टेशन, बागबेड़ा), करनडीह चौक (परसुडीह), जुगसलाई थाना, डिमना चौक (एमजीएम थाना व उलीडीह ओपी), तीन नंबर चौक (धोबी मोड़, टेल्को), मानगो बस स्टैंड, संडे मार्केट बिरसानगर, नीलडीह चौक (टेल्को) लेबर ब्यूरो चौक (टेल्को), आरडी टाटा गोलचक्कर (गोलमुरी) व अन्ना चौक (गोविंदपुर), जामसोला (बहरागोड़ा), दारीसोल (बरसोल), बेंद (चाकुलिया), केसरपुर (गालूडीह), कटिन (कमलपुर थाना), रसूनचोपा (कोवाली), हाता (पोटका) शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.