Move to Jagran APP

टाटा स्टील में नौकरी का है मौका, जानिए किन पदों के लिए निकली बहाली

अगर आप टाटा स्टील में नौकरी करने को इच्छुक हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। टाटा स्टील के कलिंगानगर प्रोजेक्ट के लिए जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेइटी) 2019 बैच के लिए बहाली निकली है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 31 Jan 2019 01:01 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 04:11 PM (IST)
टाटा स्टील में नौकरी का है मौका, जानिए किन पदों के लिए निकली बहाली
टाटा स्टील में नौकरी का है मौका, जानिए किन पदों के लिए निकली बहाली

जमशेदपुर, जासं। अगर आप टाटा स्टील में नौकरी करने को इच्छुक हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। टाटा स्टील के कलिंगानगर प्रोजेक्ट के लिए जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेइटी) 2019 बैच के लिए बहाली निकली है। मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में तीन से चार वर्षीय डिप्लोमा अथवा डिग्री की योग्यता रखनेवाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

loksabha election banner

उम्मीदवारों के चयन के बाद कंपनी की ओर से बारह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद जूनियर इंजीनियरिंग वन के पद पर बहाली होगी। एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेज से डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन पर ही विचार किया जाएगा। उम्मीदवारों को 30 अगस्त 2019 तक अपनी डिग्री अथवा डिप्लोमा का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। न्यूनतम 60 फीसद अंक प्राप्त करनेवाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे। चुने गए उम्मीदवारों की पदस्थापना ओडिशा कलिंगा नगर में होगी।

ओडिशा का आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी

ओडिशा का आवासीय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। ट्रेनिंग के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान 11,419 रुपये भत्ता के रूप में प्रतिमाह मिलेगा। विस्तृत जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर मिलेगी।

कोक प्लांट में मैनपावर री-आर्गेनाइजेशन

टाटा स्टील के कोक प्लांट में री-आर्गेनाइजेशन पर मुहर लग गई। कंपनी प्रबंधन एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच चली घंटों वार्ता के बाद समझौता हो गया। यूनियन-प्रबंधन के बीच बैठक में मैनपावर पर सहमति बनी। अब विभाग में कोई कर्मचारी सरप्लस नहीं होंगे। बैठक में तय किया गया कि अगले एक हफ्ते में यूनियन व प्रबंधन के प्रतिनिधि आपस में बैठक कर टोटल ब्रेकप को अंतिम रूप देंगे। इसमें विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की संख्या से लेकर प्रोन्नति तक पर निर्णय होगा। कोक प्लांट टीडब्ल्यूयू के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय का विभाग होने के कारण सबकी निगाहें समझौते पर लगी हुई थी।

ये हुआ समझौता

समझौते के अनुसार बैटरी 5, 6, 7 व एनसीएचटी में 188, बैटरी 8, 9 ऑपरेशन में 158 तथा बाई प्रोडक्ट में 95 मैनपावर तय किया गया है। बैटरी 8, 9 में यूआर 149 रहा इसमें छह लोगों को अतिरिक्त कार्य के कारण वी 14 से वी 17 में प्रोन्नति मिलेगी। बाई प्रोडक्ट में यूआर 89 रहा। सूत्रों के मुताबिक डिप्टी प्रेसिडेंट के सेक्शन की अधिकांश मांगे पूरी हो गयी। बैठक में कंपनी प्रबंधन की ओर से वीपी उत्तम सिंह, संदीप धीर, जीपी मिश्र तथा टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट हरिशंकर सिंह, कमेटी मेंबर आर सी झा सहित कई मौजूद रहे। संबंधित प्रस्ताव वर्ष 2015 में आया था।

जनवरी से लागू होगा आयरन मेकिंग में आइबी

टाटा स्टील प्रबंधन -यूनियन की वार्ता के बाद टाटा स्टील के आयरन मेकिंग के रिफ्रैक्टरीज विभाग के कर्मचारियों का आईबी इंसेंटिव बोनस पुनरीक्षण हो गया। इसके मुताबिक कर्मचारियों को करीब 800 रुपए प्रतिमाह का लाभ मिलेगा। समझौते के तहत प्रतिमाह लगभग पचास प्वाइंट की वृद्धि की गयी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.