Move to Jagran APP

एकसाथ-एकदिशा में करें काम, तभी तेज होगी विकास की गति : उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह आपका देश है। जब आप विकास में बाधा पहुंचाते हैं तो इससे सभी को नुकसान होता है। देश के विकास में सभी शेयर होल्डर हैं।

By Edited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 07:00 AM (IST)
एकसाथ-एकदिशा में करें काम, तभी तेज होगी विकास की गति : उपराष्ट्रपति
एकसाथ-एकदिशा में करें काम, तभी तेज होगी विकास की गति : उपराष्ट्रपति

जासं, जमशेदपुर : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह आपका देश है। जब आप विकास में बाधा पहुंचाते हैं तो इससे सभी को नुकसान होता है। देश के विकास में सभी शेयर होल्डर हैं। यह देश वसुधैव कुटुम्बकम की नीति पर चलता है। इसका उद्देश्य शेयर एंड केयर है। जब सभी एकसाथ एक दिशा में काम करेंगे, तभी विकास की गति तेज हो सकती है। वे शहर के नामकरण के शताब्दी वर्ष पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि मैं आज जमशेदपुर आकर बहुत खुश हूँ, यह भारत का पहला नियोजित औद्योगिक शहर है। उन्होंने शहर के 100 साल पूरे होने पर लोगों को बधाई देते हु़ए कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह शहर सतत शहरी विकास के लिए एक रोल मॉडल बना रहेगा। उन्होंने कंपनी मालिकों से उत्पादन लागत में कमी लाकर विकास करने और उसके लाभ जनता तक पहुंचाने की अपील की। अपने 42 मिनट के संबोधन में उपराष्ट्रपति ने स्किल इंडिया, शिक्षा नीति, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, काला धन सहित कई विषयों पर अपनी बातें रखीं। --------- खेलों को प्रोत्साहित करने में भी टाटा अव्वल उपराष्ट्रपति ने कहा कि खेलों को आगे बढ़ाने में भी टाटा स्टील बहुत अच्छा काम कर रही है। वहीं, देश में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है क्योंकि बच्चे क्लास रूम के बाद मैदान में समय गुजारने के बजाय दूसरे क्षेत्रों में व्यस्त हैं। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए उन्होंने बच्चों को खेलों में सम्मिलित होने व जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी। --------------------- पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश उपराष्ट्रपति ने पर्यावरण (नेचर), संस्कृति (कल्चर) को भविष्य (फ्यूचर) के लिए संरक्षित रखने का संदेश दिया। कहा कि हम यदि इसका ख्याल रखेंगे तो पर्यावरण भी हमारा ख्याल रखेगी। नहीं तो क्लाइमेंट चेंज, भूकंप, सुनामी जैसे आपदा आएंगे। इसलिए समय रहते पेड़, पानी, शुद्ध हवा और पर्यावरण का संरक्षण कर लें। जरूरी है कि हमें इसका संरक्षण करते हुए विकास के काम करें। ----------------------- मोदी के लिए नहीं अपनी बॉडी के लिए करे योग उपराष्ट्रपति ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रह सकता है। जब टेंशन लेंगे तो किसी काम में अटेंशन नहीं प्राप्त कर पाएंगे। वर्तमान में बाबा रामदेव और पंडित रविशंकर देश के विभिन्न हिस्सों में योग केंद्र खोल रहे हैं। लेकिन कुछ लोग योग इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि मोदी का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों से आग्रह है कि योग मोदी के लिए नहीं, अपनी बॉडी के लिए करें। इससे आपका फायदा होगा। --------------------- महान व्यक्तित्व की सोच है टाटा स्टील : राज्यपाल कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि एक महान व्यक्तित्व की सोच है टाटा स्टील। विगत दस वर्षो में जमशेदपुर शहर समृद्ध शहरों की सूची में शामिल हो चुका है। उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए जमशेदपुर एक खास स्थान रखता है। यह देश का पहला सुनियोजित शहर है। यह खेल की राजधानी है। उन्होंने टाटा स्टील प्रबंधन के प्रति भी आभार व्यक्त किया जो क्रिकेट, हॉकी, तैराकी, तीरंदाजी सहित कई खेलों को बढ़ावा दे रही है। राज्यपाल ने शताब्दी वर्ष पर टाटा स्टील और जमशेदपुर के सभी शहरवासियों को भी शुभकामनाएं दी। ---------------- संस्थापक के सपनों को कर रहे हैं पूरा : नरेंद्रन टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि हमारे संस्थापक जेएन टाटा ने टाटा स्टील के बारे में सोचा और सर दोराबजी ने उसे आगे बढ़ाया। संस्थापक के दूरदर्शिता को हम आज भी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 64 वर्ग किलोमीटर की परिधि की साक्षरता दर 85.4 फीसद है। आज यहां 1200 छोटी-बड़ी कंपनियां है। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा हम कई खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। देश की पहली पर्वतरोही बछेंद्री पाल टाटा स्टील से जुड़ी थी। हमें गर्व है कि जमशेदपुर का अपना फुटबॉल क्लब है। जुबली पार्क इस शहर का दिल है जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक साबित हो रहा है। 1930 में ही जल संरक्षण के महत्व को समझा गया तब टाटा स्टील डिमना लेक की स्थापना की। यहां का जीवन स्तर काफी ऊंचा है। पर्यावरण संरक्षण सहित टाटा स्टील प्लास्टिक रोड, कचरा निस्तारण के माध्यम से स्मार्ट सिटी की ओर आगे बढ़ रहा है। कॉरपोरेट और कम्युनिटी मिलकर कैसे काम करती है, जमशेदपुर उसकी मिसाल है। ---------------- उपराष्ट्रपति ने जारी किया डाक टिकट व कॉफी टेबल बुक जमशेदपुर प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति ने शताब्दी वर्ष पर औद्योगिक शहर जमशेदपुर 2020 के नाम से एक डाक टिकट जारी किया। वहीं, जमशेदपुर के विभिन्न पहलुओं और विविधताओं को समेटे कॉफी टेबल बुक का भी उपराष्ट्रपति ने अनावरण किया। इस मौके पर झारखंड के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार भी उपस्थित थे। ---------- ये रहे उपस्थित झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, टाटा स्टील के पूर्व एमडी जेजे ईरानी, टीवी नरेंद्रन की पत्नी रूचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी) संजीव पॉल, वाइस प्रेसिडेंट (स्टील मैन्यूफैक्च¨रग) सुधांशु पाठक, वाइस प्रेसिडेंट (टीक्यूएम एंड शेयर्ड सर्विसेज) अवनीश गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट (आरएम) डीबी सुंदर रामम, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट एएम मिश्रा, बीके दास, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, महासचिव सतीश कुमार सिंह, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव भरत वसानी सहित टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर, टीएमएच के नर्सिग स्टाफ सहित शहर के गणमान्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.