Move to Jagran APP

बाग-ए-जमशेद व केएसएमएस ने बरकरार रखा सर्वोच्च स्कोर

-मिला डॉ. जेजे ईरानी टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस पुरस्कार -53 स्कूलों के 2500 शिक्षक व एक लाख

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 May 2017 02:49 AM (IST)Updated: Wed, 03 May 2017 02:49 AM (IST)
बाग-ए-जमशेद व केएसएमएस ने बरकरार रखा सर्वोच्च स्कोर
बाग-ए-जमशेद व केएसएमएस ने बरकरार रखा सर्वोच्च स्कोर

-मिला डॉ. जेजे ईरानी टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस पुरस्कार

loksabha election banner

-53 स्कूलों के 2500 शिक्षक व एक लाख छात्रों ने लिया टीईईपी में हिस्सा

-अंतिम रूप से टीईईपी में 20 स्कूलों का हुआ था चयन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : डॉ. जेजे ईरानी टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस पुरस्कार में शहर के बाग-ए-जमशेद व केएसएमएस साकची ने अपना सर्वोच्च स्थान बरकरार रखा है। इन दोनों स्कूल को इस बार भी डॉ. जेजे ईरानी अवार्ड से टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने सम्मानित किया।

लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरिया में 'टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम' (टीईईपी) का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार की शाम को आयोजित हुआ। नरेंद्रन ने10 से अधिक वषरें तक इस कार्यक्रम को जारी रखने और समय-समय पर विभिन्न सुधार के माध्यम से इसे ऊर्जा प्रदान करते रहने के लिए टीईईपी टीम को बधाई दी। समारोह में टाटा बिजनेस एक्सीलेंस गु्रप के वीपी एनके शरण ने पिछले वर्षो के टीईईपी के प्रदर्शन को रेखाकित किया। उन्होंने डेयर टू ट्राई, आउटस्टैंडिंग एक्टिविटी और टीचर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग जैसी नई पहलकदमियों पर प्रकाश डाला, जिन्हें टीईईपी के शिक्षकों और छात्रों के बीच जुड़ाव को बढ़ाने के लिए लागू किया गया है।

इस समारोह का संचालन टाटा बिजनेस एक्सीलेंस गु्रप की डॉ. दीपाली मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। वर्ष 2015 व 2016 के दौरान 53 स्कूलों के 2500 शिक्षक व एक लाख छात्रों ने टीईईपी में हिस्सा लिया। इनमें से अधिकाश स्कूलों ने टीईईपी की अन्य पहलकदमियों जैसे इक्विप (एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्टस), इनोटीचिंग (शिक्षण विधियों में नवोन्वेषण), पंख (छात्रों की रचनायें), पर्ल (सर्वश्रेष्ठ अभ्यास साझा कार्यक्रम), डेयर टू ट्राई (असफलता से सीख), आउटस्टैंडिंग एक्टिीविटी क्लब और टीचर्स एक्सीलेंस फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग में भी हिस्सा लिया।

समारोह में टाटा स्टील, इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के एमडी टीवी नरेंद्रन समारोहके मुख्य अतिथि थे। स्वागत भाषण टीईईपी के चेयरमैन सह टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी सुनील भास्करन ने दिया।

इस मौके पर टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ. जेजे ईरानी, डेजी ईरानी, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, टिनप्लेट कंपनी के एमडी तरुण डांगा, जुस्को एमडी आशीष माथुर, रुचि नरेंद्रन, 50 से अधिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, छात्रों एवं टाटा गु्रप कंपनियों के वरीय अधिकारियों, यूनियन पदाधिकारियों सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

------------------

इन्हें मिला डॉ. जेजे ईरानी अवार्ड

श्रेणी - स्कोर बैंड (1000) - स्कूलों के नाम

1. शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए डॉ. जेजे ईरानी अवार्ड - 600 और इससे अधिक (कायम) - बाग-ए-जमशेद, केरला समाजम मॉडल स्कूल साकची।

2. शिक्षा उत्कृष्टता में उपलब्धि - 550-599 (पहली बार) जुस्को स्कूल साउथ पार्क, गुलमोहर हाईस्कूल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल।

550-599 (कायम) - जेएच तारापोर स्कूल, तारापोर स्कूल एग्रिको।

3. शिक्षा उत्कृष्टता में अद्वितीय उपलब्धि - 500-549 (पहली बार) - हिलटॉप स्कूल टेल्को।

500-549 (कायम) - जुस्को स्कूल कदमा, केरला पब्लिक स्कूल कदमा, केरला पब्लिक स्कूल मानगो।

4. शिक्षा उत्कृष्टता में महत्वपूर्ण उपलब्धि - 450-499 (कायम) - केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस, एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को।

5. शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए ठोस प्रतिबद्धता - 400 - 449 - कोई स्कूल नही

6. शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता - 350-399 (पहली बार) - आरएमएस हाईस्कूल खूंटाडीह, काशीडीह हाईस्कूल।

350-399 (कायम) - एआईडब्ल्यूसी एकेडमी बारीडीह, बारीडीह हाईस्कूल।

------------------

इन्हें मिला टीईईपी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्टस का पुरस्कार :-

पुरस्कार - स्कूल - परियोजना/पेपर/आवेदन

1. इक्विप - मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल - एनालाइटिकल रबरिक्स फॉर इवैल्यूशन

केरला पब्लिक स्कूल कदमा - रामानुजन मैजिक इन इनोवेटिव अप्रोच टू टीच मैथ इन क्लास 4

केरला समाजम मॉडल स्कूल - गिविंग विंग्स टू एक्सप्रेशन इनहांसिंग स्टूडेंट लर्निग इन इंग्लिश।

2. डेयर टू ट्राई - केरला समाजम मॉडल स्कूल - नो चाइल्ड लेफ्ट बिहाइंड : ए यूनिक अटेंप्ट टू प्रोवाइड अ लर्निग इन्वायर्नमेंट फॉर पूअर परफॉर्मेस।

3. इनोटीचिंग - जुस्को स्कूल साउथ पार्क - रिले रेस : एन एक्सक्लूसिव मेथड ऑफ टीचिंग साइंस

तारापोर स्कूल, एग्रिको - मैथेमैजिक इनोवेटिव टेक्निक्स फॉर एक्टीविटी बेस्ड लर्निग।

केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया - क्लाइबिंग द लैंडर्स ऑफ सक्सेस एथिकली

एबीएमपीए हाईस्कूल रहड़गोड़ा - बेटर इंग्लिश इन 30 डेज

सामुदायिक उच्च विद्यालय बारेगोड़ा - टीचिंग स्क्वायर रुट इन इनोवेटिव अप्रोच

3. पंख - केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया - हम साथ-साथ है

केरला समाजम मॉडल स्कूल साकची - हैप्पीनेस स्प्रेड थ्रू केयर।

एकल्व्य मॉडल आवासीय विद्यालय तमाड़ - लर्निग थ्रू एग्रीकल्चर।

टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल - इन्श्योरिंग हाईजीन ड्यू¨रग मिड डे मील।

एनएमएल केपीएस प्रोजेक्ट स्कूल - टीचिंग गार्जियंस टू रीड, राईट एंड साइन ।

4. आउट स्टैंडिंग एक्टिविटी क्लब - काशीडीह हाईस्कूल - वेस्ट मैनेजमेंट क्लब : इन्हांसिंग प्रोडक्ट वैल्यू थ्रू वेस्ट रिसाइकलिंग।

एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल - इको क्लब ग्रीम सोल्जर्स।

जुस्को स्कूल कदमा - सेंसीटाइजिंग स्टूडेंट्स टूवाडर्स प्रीजेर्वेशन ऑफ हेरीटेज एंड कल्चर।

4. टीचर्स अवार्ड - जुस्को स्कूल कदमा - आकांक्षा सिन्हा

जेएच तारापोर स्कूल - जसमीत कौर रेखी

काशीडीह हाईस्कूल - ललिता परसुरामन

तारापोर स्कूल - मंजीत कौर

केएसएमएस साकची - रीना बनर्जी

5. पर्ल - केरला समाजम स्कूल गम्हरिया - यूज ऑफ कलर टेप्स टू इनेबल केजी स्टूडेंट्स ब्रिंग द राइट कॉपीज एंड बुक्स।

जुस्को स्कूल साउथ पार्क - टीचर केआरए फॉर मोटिवेशन एंड हाई परफॉरमेंस।

आरएमएस हाईस्कूल खूंटाडीह - स्टूडेंट लेड इनिशिएटिव टू हेल्प द नीडी स्टूडेंट्स ऑफ स्कूल।

जेएच तारापोर स्कूल - प्राइमरी असेंबली : ए यूनिक मेथड फॉर इन्हांसिंग वैल्यूज एंड लिसनिंग स्किल्स।

एनएमएल केपीएस प्रोजेक्ट स्कूल -चेकलिस्ट अप्रोच टू इन्श्योर कंशसनेस फॉर टायलेट हाईजीन।

टिनप्लेट मुस्लिम मिडिल स्कूल - कंबाइंड टीचिंग ऑफ मल्टीपल क्लासेज

विद्याज्योति टिनप्लेट हाईस्कूल -एनकरेंजिंग हेल्दी कंपीटिशन थ्रू हाउस वाइज।

प्राथमिक विद्यालय व्यांगबिल - शेयरिंग क्वश्चयन पेपर्स थ्रू व्हाटसएप बिटवीन स्कूल्स टू इन्श्योर यूनिफार्म सिलेबस कवरेज।

गोविंद विद्यालय तामोलिया - पियर करेक्शन टू इंप्रूव स्पेलिंग

---------------

टीईईपी रेगुलर प्रोग्राम की प्रक्रिया

1000 अंकों के आधार पर टीईईपी मूल्याकन किया जाता है। पहली बार एक निर्दिष्ट स्कोर बैंड हासिल करने वाले स्कूलों या निर्दिष्ट स्कोर बैंड के भीतर उत्कृष्टता स्तर कायम रखने के लिए 'सस्टेंड' (कायम) का दर्जा प्राप्त करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया जाता है। प्रशिक्षित मूल्याकनकर्ताओं की एक टीम द्वारा अंक दिये जाते हैं। मूल्याकनकर्ता स्कूलों को आगे के सुधारों पर कार्य करने के लिए क्षमता और सुधार के अवसर प्रदान करते हैं। टीईईपी एक्जीक्यूटिव कमिटी द्वारा नामित ज्यूरी स्कोर की समीक्षा करते हैं। टीईईपी रेगुलर कार्यक्रम में वर्ष 2015-17के दो वषरें की अवधि में रेगुलर असेसमेंट प्रोग्राम में 20 स्कूलों ने हिस्सा लिया ( 2015 में 13 स्कूल और 2017 में 7 स्कूल)।

--------------

ये स्कूल टीईईपी के रेगुलर प्रोग्राम से जुड़ेंगे : गोविंद विद्यालय तामोलिया, केपीएस कदमा प्रोजेक्ट स्कूल, केपीएस मानगो प्रोजेक्ट स्कूल, केपीएस तमाड़, केरला समाजम ¨हदी स्कूल, एनएमएल केपीएस प्रोजेक्ट स्कूल, आरएमएस हाईस्कूल बालीचेला, विवेक विद्यालय गोविंदपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.