Move to Jagran APP

टाटा में चार घंटे का ब्लॉक, छह ट्रेनें रद

टाटानगर रेलवे स्टेशन में रविवार को चार घंटे का ब्लॉक लिया गया। इसके कारण चार घंटे रेल परिचालन को बंद रखा गया। इससे छह ट्रेनों को रद करना पड़ा तो छह अन्य शॉर्ट टर्मिनेट की गईं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Jul 2019 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2019 07:00 AM (IST)
टाटा में चार घंटे का ब्लॉक, छह ट्रेनें रद
टाटा में चार घंटे का ब्लॉक, छह ट्रेनें रद

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में रविवार को चार घंटे का ब्लॉक लिया गया। इसके कारण चार घंटे रेल परिचालन को बंद रखा गया। इससे छह ट्रेनों को रद करना पड़ा तो छह अन्य शॉर्ट टर्मिनेट की गईं। ब्लॉक 11 बजे से दोपहर के 3.15 बजे तक रहा। ब्लॅक टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 व 4-5 में फुट ओवरब्रिज गैलरी के निर्माण के लिए लिया गया था।

loksabha election banner

-

एक घंटे विलंब से शुरू हुआ काम : चक्रधरपुर स्टेशन से अर्जुन नामक क्रेन को टाटानगर स्टेशन लाया गया था। जैसे ही क्रेन ने अपना काम करना शुरू किया। क्रेन में खराबी आ गई और खराबी को ठीक करने में करीब एक घंटे लग गए। इस दौरान एआरएम विकास कुमार, स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू, इंजीनियरिग विभाग व अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे।

------

यात्रियों को हुई परेशानी : ब्लॉक के कारण छह ट्रेनों को रद कर दिया गया था। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हुई। वहीं टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन चांडिल स्टेशन से किया जाना था। इससे यात्रियों को अलग से परेशानी बढ़ गई। पूछताछ केंद्र से एनाउंस कर यात्रियों को जानकारी दी जा रही थी कि टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में यात्री बैठकर चांडिल तक जा सकते हैं और फिर टाटा-आसनसोल में सवार होकर आगे की यात्रा कर सकते हैं।

--

यह ट्रेनें रही रद

ट्रेन संख्या 58662-58661 हटिया-टाटा-हटिया पैसेंजर।

58024-58023 बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना पैसेंजर।

58032-58031 टाटा-चाकुलिया-टाटा पैसेंजर

----

यह ट्रेनें की गई शार्ट टर्मिनेट

ट्रेन संख्या 58114-58113 बिलासपुर-टाटा-बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन सोमवार को चक्रधरपुर स्टेशन तक किया गया। अप व डाउन दोनों ट्रेनों का परिचालन चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर के बीच रद रही। ट्रेन संख्या 58103-58104 बड़बिल-टाटा-बड़बिल पैसेंजर का परिचालन चाईबासा स्टेशन तक किया गया। इस ट्रेन का परिचालन चाईबासा-टाटा-चाईबासा के बीच रद रही। ट्रेन संख्या 13511-13512 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेल एक्सप्रेस का परिचालन चांडिल स्टेशन तक किया गया। जबकि उक्त तिथि को ही अप व डाउन ट्रेन का परिचालन चांडिल-टाटा-चांडिल के बीच रद रहा।

-------

गम्हरिया में इस्पात को किया गया कंट्रोल :

ट्रेन संख्या 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को गम्हरिया स्टेशन में 15 मिनट के लिए रोका जाएगा। जबकि ट्रेन संख्या 22885 एलटीटी-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस को 30 मिनट के लिए उक्त सेक्शन में रोका गया। ट्रेन संख्या 68055 आसनसोल-टाटा मेमू को एक घंटे के लिए उक्त सेक्शन में रोका गया। ट्रेन संख्या 58021 खड़गपुर-टाटा पैसेंजर डीजल इंजन का परिचालन खड़गपुर से टाटानगर तक किया गया।

--

बिना सेफ्टी बेल्ट के किया काम

फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने के दौरान 30 फीट की ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट के ही काम कर रहे थे। जबकि इस मौके पर रेल के अधिकारी भी यहां मौजूद थे। बिना सेफ्टी के काम करने के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता तो मजदूर की जान भी जा सकती थी।

------------------

जुगसलाई फाटक के समीप बिछाई जा रही पटरियां

जुगसलाई फाटक के पास नई पटरियों को बिछाने का काम किया जा रहा है। सड़ी हुई पटरियों के हटा कर नई पटरियां मजदूर लगा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.