Move to Jagran APP

Jamshedpur Nursery Admission : किस स्कूल में कब होगा एडमिशन, कितनी लगेगी फीस, ये रही पूरी जानकारी

Jamshedpur Nursery Admission Fee जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों ने नर्सरी में नामांकन के लिए सूची जारी करने के साथ फीस एवं नामांकन की तरीख भी जारी किए हैं। आफलाइन क्लास प्रारंभ होगी तो अभिभावकों को विभिन्न मदों में 1200 से 1500 रुपया अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 06:33 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 06:33 PM (IST)
Jamshedpur Nursery Admission  : किस स्कूल में कब होगा एडमिशन, कितनी लगेगी फीस, ये रही पूरी जानकारी
अभिभावकों को मास्क पहनकर स्कूल आने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सरकारी दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए इस बार तीन-चार निजी स्कूलों को छोड़ अधिकांश स्कूलों ने नामांकन शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। अधिकतर स्कूलों ने पिछली बार की तरह ही नामांकन शुल्क रखा है। 95 प्रतिशत स्कूलों ने नामांकन शुल्क को विधिवत जारी कर दिया है। मात्र दस स्कूलों ने नामांकन शुल्क को जारी नहीं किया है। इनमें लोयोला, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट, कार्मल जूनियर कालेज सोनारी, एलएफएस टेल्को, एमएनपीएस बिष्टुपुर, राजेंद्र विद्यालय साकची, चिन्मया टेल्को के नाम प्रमुख रूप से शामिल है।

loksabha election banner

जिन स्कूलों ने नामांकन शुल्क जारी किया है उनमें से जेपीएस बारीडीह की बात करें तो यहां पिछली बार नामांकन शुल्क 11,408 रुपए था, वहीं इस बार नामांकन शुल्क 14110 रुपया लिया जाएगा। यानि 3000 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। चर्च स्कूल बेल्डीह की बात करें वर्तमान में नामांकन शुल्क 13,160 रुपया रखा गया है, पिछली बार यहां 10960 रुपए था। टैगोर एकेडमी साकची में पिछली बार नामांकन शुल्क 7100 रुपया था, इस बार यहां नामांकन शुल्क के रूप अभिभावकों को 10, 940 रुपए देने होंगे। यानि तीन हजार रुपया अधिक खर्च अभिभावकों को करने होंगे। डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में जहां पिछले वर्ष 19375 था इस बार 20845 लगेंगे।

परिचय सत्र के बाद इन स्कूलों में मिलेगा एडमिशन स्लीप

लोयोला, कान्वेंट, कार्मल, एमएनपीएस में अभिभावकों व चयनित बच्चों से संवाद के बाद ही उन्हें एडमिशन स्लीप मिलेगा। इस संबंध में स्कूलों द्वारा सूचनाएं भी सार्वजनिक की गई है। इसी दौरान प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन कार्य होगा। एडमिशन स्लीप में नामांकन शुल्क की जानकारी दी जाएगी।

सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा नामांकन

प्रवेश कक्षा में नामांकन लेने वाले स्कूलों ने चयनित बच्चों के क्रमांक के अनुसार बच्चों एवं उनके अभिभावकों को नामांकन के लिए स्कूल बुलाया है। नामांकन का कार्य सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। इस दौरान बच्चों को अलग-अलग समय पर बुलाया गया है। इसकी सूचना भी सार्वजनिक कर दी गई है। अभिभावकों को मास्क पहनकर स्कूल आने की सलाह दी गई है।

यूनिफार्म व किताब की राशि अलग से लेगा स्कूल

स्कूलों द्वारा जारी सूचनापट्ट में यह साफ लिखा हुआ है कि यूनिफार्म व किताब के लिए आवश्यक राशि स्कूल अलग से लेंगे। इस मद में अभिभावकों को तीन से चार हजार रुपए खर्च करना पड़ेगा। पिछले साल भी इसी तरह स्कूलों ने किया था। इसे नामांकन शुल्क से अलग रखा गया था।

आफलाइन क्लास होने पर 1200-1500 रुपए लगेंगे अतिरिक्त

कोविड का प्रकोप कम होने के बाद अगर आफलाइन क्लास प्रारंभ होगी तो अभिभावकों को विभिन्न मदों में 1200 से 1500 रुपया अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। इस संबंध में सूचना स्कूलों द्वारा नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।

• 1. काशीडीह हाईस्कूल : एलकेजी की 90 सीट के लिए निकाली सूची। 24, 25 व 27 जनवरी को होगा नामांकन। नामांकन के समय देने होंगे 12020 रुपए।

2. तारापोर एग्रिको : एलकेजी की 120 सीट के लिए निकाली सूची। यहां सिर्फ एक दिन 25 जनवरी को नामांकन होगा। नामांकन के समय 11808 रुपए देने होंगे।

3. एआइडब्ल्यूसी बारीडीह : नर्सरी की 99 सीट की सूची जारी। यहां भी सिर्फ एक दिन 24 जनवरी को नामांकन होगा। नामांकन शुल्क 11,408 रुपए। 25 जनवरी को दूसरी सूची जारी होगी।

4. जेपीएस बारीडीह : नर्सरी की 124 सीट की सूची जारी । यहां 24,25 व 27 जनवरी को नामांकन होगा। नामांकन शुल्क 14110 रुपया निर्धारित किया गया है। सीट खाली रहने पर 28 जनवरी को दूसरी सूची जारी करेगा।

5. केएसएमएस गोलमुरी : एलकेजी की 220 सीट की सूची जारी। यहां भी 26 जनवरी को छोड़ 24, 25 व 27 जनवरी को नामांकन होगा। नामांकन शुल्क 15180 रुपया है।

6. टैगोर एकेडमी साकची : नर्सरी की 90 व एलकेजी की 150 सीट के लिए बच्चों की सूची जारी की गई है। यहां 24, 25 व 27 जनवरी को नामांकन होगा। नामांकन शुल्क 11,390 रुपया निर्धारित किया गया है। सीट खाली रहने पर 29 जनवरी को दूसरी सूची जारी करेगा।

7. एमएनपीएस बिष्टुपुर : नर्सरी की 60 सीट के लिए बच्चों की सूची जारी की गई है। 24 व 25 जनवरी को प्रिंसिपल के साथ परिचय सत्र होगा। उसके बाद फीस की जानकारी मिलेगी। सीट खाली रहने पर वेटिंग लिस्ट की पहली सूची 27 जनवरी तथा दूसरी सूची 29 जनवरी को जारी की जाएगी।

8. राजेंद्र विद्यालय साकची : एलकेजी की 135 सीट पर बच्चों की सूची जारी। 24 व 25 जनवरी को प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। उसके बाद नामांकन स्लीप मिलेगा। इसी में फीस की जानकारी होगी। नामांकन 28 जनवरी को होगा।

9. चर्च स्कूल बेल्डीह : नर्सरी की 190 सीट की सूची जारी की गई है। यहां 24, 25 व 27 जनवरी को चयनित बच्चों का नामांकन होगा। नामांकन शुल्क 13160 रुपए रखा गया है।

10. लोयोला बिष्टपुर : एलकेजी में चयनित 200 बच्चों की सूची जारी। यहां 23 से 26 जनवरी तक प्रिंसिपल के साथ अभिभावक व बच्चाें के साथ निर्धारित क्रमांक के अनुसार परिचय सत्र आयोजित होगा। उसके बाद नामांकन शुल्क की जानकारी एडमिशन स्लीप में दी जाएगी।

11. सेक्रेड हार्ट कान्वेंट : स्कूल ने 150 सीट की सूची जारी की है। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

12. जेएच तारापोर : एलकेजी के 105 सीट पर चयनित बच्चों की सूची जारी। यहां एक ही दिन 25 जनवरी को नामांकन होगा। नामांकन शुल्क 12430 रुपए है।

13. दयानंद पब्लिक स्कूल साकची : नर्सरी की 70 व एलकेजी की 119 सीट पर चयनित बच्चों की सूची जारी। नामांकन शुल्क की विस्तृत जानकारी स्कूल काउंटर से मिलेगी। नामांकन 31 जनवरी व एक फरवरी को होगा।

14. रामकृष्ण मिशन बिष्टुपुर : नर्सरी की 44 व एलकेजी की 83 सीट पर सूची जारी की गई है। नर्सरी में नामांकन 24 जनवरी को होगा। नामांकन शुल्क 5055 रुपया रखा गया है। एलकेजी में नामांकन 27, 28 व 29 जनवरी को होगा। नामांकन शुल्क 5385 रखा गया है।

15. सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर : एलकेजी की 120 सीट पर होगा बच्चाें का नामांकन। सूची जारी। यहां एक ही 24 जनवरी को नामांकन होगा। नामांकन के समय 28,190 रुपए अभिभावकों को जमा करने होंगे।

16. चिन्मया साउथपार्क : एलकेजी की 76 सीट पर बच्चों की सूची जारी। नामांकन 24, 25 व 27 जनवरी को होगा। नामांकन शुल्क 23,640 रुपया निर्धारित किया गया है।

17. जुस्को साउथ पार्क : एलकेजी की 90 सीट की सूची जारी की गई है। यहां 24,25 व 27 जनवरी को नामांकन होगा। नामांकन शुल्क 12570 रुपए निर्धारित किया गया है।

18. नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर : यहां नर्सरी की 67 व एलकेजी की 111 सीट पर बच्चों की सूची जारी की गई है। नर्सरी में बच्चों का नामांकन 24 व 25 जनवरी तथा एलकेजी में बच्चों का नामांकन 27 व 28 जनवरी को होगा। नामांकन शुल्क 13,780 रुपए निर्धारित किया गया है।

19. डीएवी बिष्टुपुर : नर्सरी की 150 सीट के लिए बच्चों की सूची जारी। 24 व 25 जनवरी को प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। इसके बाद 27 से 29 तक अलग-अलग समय पर बच्चों का नामांकन होगा। नामांकन शुल्क एक माह की ट्यूश्न फीस के साथ 39,520 रुपया निर्धारित किया गया है।

20. आंध्र एसोसिएशन कदमा : 80 सीट की सूची जारी। 24, 25 व 27 जनवरी को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद नामांकन होगा। नामांकन शुल्क की सूचना स्कूल के काउंटर पर दी जाएगी।

21. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा : प्रवेश कक्षा केजी के लिए 200 बच्चों की सूची जारी की गई है। नामांकन 25, 27 व 28 जनवरी को होगा। नामांकन शुल्क 20845 निर्धारित किया गया है।

22. डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल : प्रवेश कक्षा नर्सरी के लिए 150 बच्चों की सूची जारी की गई। 27 से 29 जनवरी को बच्चों का अलग-अलग समय पर नामांकन होगा। नामांकन शुल्क 13650 रखा गया है।

23. केरला पब्लिक स्कूल कदमा : नर्सरी में नामांकन को 84 बच्चों की सूची जारी की गई। यहां 27 से 29 व 31 जनवरी को नामांकन होगा। नामांकन शुल्क 18180 निर्धारित किया गया है।

24. एडीएलएस सनशाइन कदमा : नर्सरी के लिए 60 बच्चों की सूची जारी की गई। यहां दाखिला 24,25 व 27 जनवरी को होगा। नामांकन शुल्क 12240 रुपया निर्धारित किया गया है।

25. बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल कदमा : नर्सरी की 18, एलकेजी की 24 तथा यूकेजी की 05 सीट के लिए बच्चों की सूची जारी की गई है। यहां नामांकन 24,25 व 27 जनवरी को होगा। अभिभावकों के पहुंचने के बाद नामांकन शुल्क की जानकारी दी जाएगी।

26. जुस्को स्कूल कदमा : नर्सरी की 30 व एलकेजी की 60 सीट पर नामांकन को बच्चों की सूची जारी की गई। यहां दाखिला 24, 25 व 27 जनवरी को होगा। नर्सरी के लिए नामांकन शुल्क 12,450 रुपये तथा एलकेजी के लिए नामांकन शुल्क 13500 रुपया निर्धारित किया गया है।

27. गुलमोहर हाईस्कूल टेल्को : नर्सरी में नामांकन को 120 बच्चों की सूची जारी। यहां नामांकन 24 व 25 जनवरी को होगा। नामांकन शुल्क 9700 रुपया निर्धारित किया गया है।

28. चिन्मया टेल्को : नर्सरी में नामांकन को 194 बच्चों की सूची जारी की गई। नामांकन की तिथि व अन्य जानकारी स्कूल के वेबसाइट पर 28 जनवरी को दी जाएगी। नामांकन का कार्य फरवरी के पहले सप्ताह से होगा। सेकेंड लिस्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी।

29. वैली व्यू स्कूल टेल्को : नर्सरी में नामांकन को 72 बच्चों की सूची जारी। नामांकन का कार्य 24 व 25 जनवरी को होगा। नामांकन शुल्क 11 हजार रुपया निर्धारित किया गया है।

30. विवेक विद्यालय गोविंदपुर : प्रवेश कक्षा में 60 बच्चों की सूची जारी। नामांकन तिथि अगले सप्ताह तय की जाएगी। नामांकन शुल्क तय नहीं।

31. एलएफएस टेल्को : नर्सरी में नामांकन को 134 बच्चों की सूची जारी की गई। चयनित बच्चों को 27 जनवरी को एडमिशन स्लीप लेने की सलाह दी गई है। इसी में फीस संबंधी जानकारी होगी।

32. हिलटाप स्कूल टेल्को : यहां नर्सरी में नामांकन को 134 बच्चों की सूची जारी की गई है। नामांकन 27, 28, 31 जनवरी, 1 फरवरी व 2 फरवरी तक होगा। एडमिशन स्लीप 24 व 25 जनवरी को मिलेगा। नामांकन शुल्क 12, 820 रुपया निर्धारित किया गया है।

33. केपीएस मानगो : यहां 135 सीट पर नर्सरी में नामांकन को बच्चों की सूची जारी की गई। नामांकन 27, 28, 29 व 31 जनवरी को होगा। नामांकन शुल्क 18180 रुपया निर्धारित किया गया है।

34. कार्मल जूनियर कालेज सोनारी : यहां नर्सरी में नामांकन को कुल 180 बच्चों की सूची जारी की गई। नामांकन को एडमिशन स्लीप 25 जनवरी को निर्धारित क्रमांक के समयानुसार मिलेगा। इसके बाद एडमिशन 31 जनवरी से दो फरवरी तक होगा। नामांकन शुल्क की जानकारी एडमिशन स्लीप में दी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.