Move to Jagran APP

टाटानगर गोशाला के शताब्दी महोत्सव में 75 सदस्यों ने भरा मायरा

भक्त भगवान पर जब सब कुछ छोड़ देता है तब भगवान उसके हर दुख-सुख के साथी बन जाते हैं। चाहे कैसी भी परिस्थिति हो भगवान अपने अवतार लीला में भक्त को कभी मझधार में नहीं छोड़ते हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Nov 2019 09:00 AM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2019 09:00 AM (IST)
टाटानगर गोशाला के शताब्दी महोत्सव में 75 सदस्यों ने भरा मायरा
टाटानगर गोशाला के शताब्दी महोत्सव में 75 सदस्यों ने भरा मायरा

जासं, जमशेदपुर : भक्त भगवान पर जब सब कुछ छोड़ देता है तब भगवान उसके हर दुख-सुख के साथी बन जाते हैं। चाहे कैसी भी परिस्थिति हो भगवान अपने अवतार लीला में भक्त को कभी मझधार में नहीं छोड़ते हैं। भक्त का कल्याण और उनकी हर मुराद पूरी कर भगवान अपनी लीला को विश्राम देते हैं। मंगलवार को नानी बाई रो मायरो के अंतिम दिन कथा सुनाते हुए कथावाचिका अनन्या शर्मा ने यह बातें कहीं। बिष्टुपुर जी. टाउन मैदान स्थित स्व. चंदूलाल भालोटिया स्मृति नगर में तीन दिन से चल रहे महोत्सव के अंतिम दिन शताब्दी समारोह आयोजक परिवार के 75 सदस्यों ने सपरिवार मायरा भरा।

loksabha election banner

-----

सुरमई भजनों से गूंजा मैदान

कथावाचिका अनन्या शर्मा के साथ 13 सदस्यीय दल ने कथा को संगीत की चासनी का घोल चढ़ाकर मधुर बनाया। गायक गुलाब बारजे, सोनू सर, सिद्धि तिवारी, शिवानी यादव ने भजनों को समां बांधा। उनको ऑर्गन पर नीलेश मालवीय, दिव्याश मालाकार, बासुरी पर जितेंद्र यादव, गिटार पर सागर शरण, तबला पर शुभ मालवीय, ढोलक पर आशु तिवारी, पैड पर विक्की सराठे ने जुगलबंदी की।

-----

पूजा चटर्जी ने बाधा समा

स्व. चंदूलाल भालोटिया स्मृति नगर में मंगलवार की शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पाश्‌र्र्वगायिका पूजा चटर्जी ने देर शाम तक समां बांधे रखा। उन्होंने 'बचना ए हसीना' गीत से गायिकी शुरू की और एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत गाकर सबको झुमाया। पाश्‌र्र्व गायक किशोर कुमार के पोते से वर्ष 2018 में शादी करने वाली पूजा चटर्जी धनबाद क्षेत्र की रहने वाली है। पूजा इंडियन आइडियल सीजन तीन की प्रतिभागी रही है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान किशोर कुमार के कई गीत गाए।

-----

इन्हें किया गया सम्मानित

मैदान में शीतल पेयजल स्टॉल में सेवा देने हेतु श्री सावरिया भक्त मंडल और मारवाड़ी युवा मंच कदमा शाखा के विजय कुमार गोयल व विनोद अग्रवाल, फूड कूपन को प्रायोजित करने वाले अमित रूंगटा, दूध कूपन के प्रायोजक पंकज सरायवाला, चोखी ढाणी के संयोजन के लिए संजय सरायवाला समेत गोशाला के कर्मचारी अमर शर्मा, ऋषि शर्मा, संजीव झा, परशुराम पाडेय को सम्मानित किया गया।

-----

150 लोगों ने किया तुला दान

स्व. चंदूलाल भालोटिया स्मृति नगर के तुला दान क्षेत्र में मंगलवार को लगभग 150 लोगों ने तुलादान कर गोवंश की सेवा के लिए सहयोग किया। वहीं जुगसलाई स्थित गोशाला में 40 गुणा 200 फीट के बनने वाले शेड के लिए छह लाख रुपये का सहयोग मिला। सहयोग देने वालों में गजानंद भालोटिया, ओमप्रकाश रिंगसिया, हेतराम शर्मा, कमल किशोर अग्रवाल और नथमल शर्मा ने एक-एक लाख का अनुदान देने की घोषणा की।

-----

कलियाडीह में होगा बोरवेल

कलियाडीह गो सदन में आवला नवमी के अवसर पर आयोजित पूजन और प्रसाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोभक्त शामिल हुए। इस अवसर पर अरुण बाकरेवाल, राजेंद्र कुमार झुनझुनवाला, सुरेश लोधा और प्रदीप चूड़ीवाला ने ग्यारह सूखी गायों की खुराक की व्यवस्था की। मौके पर लगभग 16 लोगों ने 66 गाय को एक वर्ष के लिए अपनाया। अरुण बाकरेवाल ने कलियाडीह में बोरवेल की व्यवस्था कराने की बात कही।

-----

अनन्या शर्मा पहुंची कलियाडीह गोशाला

टाटानगर गोशाला के शताब्दी महोत्सव में नानी बाई रो मायरो के तहत कथा सुनाने पहुंची कथावाचिका अनन्या शर्मा सुबह कलियाडीह गोशाला पहुंची। इससे पूर्व गो सदन प्रागण में स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना की और गो सेवा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.