Move to Jagran APP

Jharkhand News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले पर बरसाए चप्पल, भड़के भाजपाई, थाना में दर्ज कराई शिकायत

Union Home Minister Amit Shah. शुक्रवार को नमाज के बाद कुछ शरारती तत्वों ने गृह मंत्री अमित शाह के फोटो का पुतला बनाकर उसपर चप्पल बरसाए। साकची गोलचक्कर पर गृहमंत्री अमित शाह के फोटो में छेड़छाड़ कर अभद्र वाक्य के साथ पूरे गोलचक्कर पर चिपकाया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 09:12 PM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 09:13 AM (IST)
Jharkhand News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले पर बरसाए चप्पल, भड़के भाजपाई, थाना में दर्ज कराई शिकायत
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।

जमशेदपुर, जासं। झारखंड के जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर के पास शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के नाम और तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए पोस्टरबाजी की गई, जिससे भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए। भाजपा, जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव के साथ कार्यकर्ता साकची थाना गए, जहां गुंजन यादव के बयान पर अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।

loksabha election banner

साकची के थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पोस्टर को जब्त किया। इस घटना के बाद जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता साकची थाना पहुंचे थे। गुंजन यादव ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में नमाज के बाद कुछ शरारती तत्वों ने गृह मंत्री अमित शाह के फोटो का पुतला बनाकर उसपर चप्पल बरसाए। साकची गोलचक्कर पर गृहमंत्री अमित शाह के फोटो में छेड़छाड़ कर अभद्र वाक्य के साथ पूरे गोलचक्कर पर चिपकाया गया। रास्तों पर पोस्टर बिखड़े पड़े थे। घटना की जानकारी मिलने पर दूरभाष के माध्यम से एडीएम लॉ एंड आर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम व साकची थाना प्रभारी को अवगत कराया। इससे भाजपाइयों को काफी ठेस पहुंची है।

दोषियों को गिरफ़्तार करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम

भाजपा नेता अभय सिंह ने भी इस पर कड़ा विरोध दर्ज किया और प्रशासन से सीसीटीवी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोषियों को गिरफ़्तार करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया गया है। वहीं, साकची गोलचक्कर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस समय नवरात्र चल रहा है। हिंदू नववर्ष और रामनवमी का पर्व भी आने वाला है। ऐसे समय में एक विशेष वर्ग द्वारा ऐसा देशद्रोही कृत्य करना सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शहर के वातावरण को दूषित करने की कोशिश की गई है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, रमेश हांसदा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, सुधांशु ओझा, राकेश सिंह, राजीव सिंह, रॉकी सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, मनोज वाजपेयी, बिनोद राय, राजू सरदार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.