Move to Jagran APP

Jamshedpur Complete lockdown : बस रात भर की बात, सोमवार सुबह छह बजे से आराम से निकलें घर से

Jamshedpur Jharkhand Complete lockdown आज यानी रविवार को वीकेंड लाॅकडाउन लागू है। बस रातभर की बात है। अभी भी घर से बेवजह बाहर निकलनेवालों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस सडक पर मुस्तैद है। सुबह छह से आराम से निकलें।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 27 Jun 2021 10:48 AM (IST)Updated: Sun, 27 Jun 2021 07:53 PM (IST)
Jamshedpur Complete lockdown : बस रात भर की बात, सोमवार सुबह छह बजे से आराम से निकलें घर से
वीकेंड लाॅकडाउन के सख्ती से अनुपालन के लिए मुस्तैद पुलिस।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना पर काबू पाने को लेकर झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है। इसके तहत हर शनिवार को वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया जा रहा है। लगातार तीसरी बार रविवार को दवा व अस्पताल छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसलिए घर पर ही रहें, तो बेहतर होगा। बाहर निकलने पर पुलिस पकड़ सकती है।

loksabha election banner

वीकेंड लॉकडाउन में शनिवार को शाम चार बजे से सोमवार को सुबह छह बजे तक राशन, सब्जी समेत सभी दुकानों को बंद रखा गया है। सिर्फ पेट्रोल पंप और होटल-रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, जिन्हें बस पार्सल करने की अनुमति है। होटल-रेस्टोरेंट में बैठाकर नाश्ता-भोजन कराने पर पाबंदी लगा दी गई है। अनलॉक-3 में उम्मीद थी कि होटल-रेस्टोरेंट में बैठाकर खिलाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन झारखंड सरकार ने इसमें कोई रियायत देने से मना कर दिया है। हां, राष्ट्रीय या राजकीय उच्चपथ के किनारे चलने वाले होटल-ढाबे खुले रहेंगे, जहां यात्री बैठकर भोजन कर सकते हैं।

बाहर निकलने की किसे है अनुमति

संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान रविवार को सिर्फ अस्पताल या दवा दुकान जाने वाले निकल सकते हैं, लेकिन उन्हें इसका प्रमाण रखना होगा। दवा या डाक्टर की पर्ची साथ में अवश्य रखें। कंपनी के कर्मचारी ड्यूटी आने-जाने के लिए घर से निकल सकते हैं। उन्हें भी आईकार्ड और गेटपास रखना होगा। चौक-चौराहों पर पुलिस इसकी जांच कर सकती है। बेवजह घर से निकले तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई हाे सकती है, इसलिए सावधान रहें। इस बार दूध की खरीद-बिक्री के लिए छूट दी गई है, इसलिए आप सुबह में दूध खरीदने के लिए निकल सकते हैं।

मास्क अवश्य पहनें, शारीरिक दूरी बनाए रखें

जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में आंशिक लॉकडाउन लागू है, लिहाजा घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें। मास्क को नाक के ऊपर तक चढ़ाकर रखें। कई लोग सिर्फ मुंह ढंकते हैं। कुछ तो ठुड्ढी पर लटका कर रखते हैं। यह ठीक नहीं है। आप दूसरों को नहीं, खुद को धोखा दे रहे हैं। इसके साथ ही दो गज की शारीरिक दूरी बनाकर रखें। दूध की दुकान, दवा दुकान, अस्पताल या कहीं भी रहें, किसी से सटकर खड़े ना रहें। यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। पुलिस भले ही आपको ना देखे, ध्यान रहे बीमारी आपका पीछा कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.