Move to Jagran APP

15 + Vaccination: किशोरों के टीकाकरण में पिछड़ रहा पूर्वी सिंहभूम, ये है खास वजह

15 + Vaccination किशोरों के टीकाकरण में पूर्वी सिंहभूम का आंकडा संतोषजनक नहीं है। इसे उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मातहतों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी अभियान को सफल बनाने में मदद को कहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 05:28 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 05:28 PM (IST)
15 + Vaccination: किशोरों के टीकाकरण में पिछड़ रहा पूर्वी सिंहभूम, ये है खास वजह
बच्चों की उपस्थिति कम रहती है तो प्रिंसिपल की भी जवाबदेही तय होगी।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिला किशोरों के कोरोना वैकसीनेशन में पिछड रहा है। जिले में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा में उपायुक्त ने कहा कि पहला डोज से शत प्रतिशत लाभुकों के टीकाकरण किए जाने से संबंधित प्रपत्र सभी बीडीओ उपलब्ध कराएं। 15-18 आयु वर्ग में धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा पाने से हमारा जिला इसमें पिछड़ रहा है।

loksabha election banner

आपसी समन्वय में कमी साफ दिख रही है, जिसे जल्द दुरुस्त करें। प्रखंड से जिला स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारी आपस में बैठक कर जल्द शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। 30 जनवरी तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में कम से कम तीन बार विजिट करें। संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को पूर्व में नोटिस दें कि इस तिथि को आपके स्कूल के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाना है, उस दिन स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है तो प्रिंसिपल की भी जवाबदेही तय होगी। ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित पंचायत के मुखिया को भी इस अभियान से जोड़ते हुए सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।

 जिले में आरटीपीसीआर किट की कमी नहीं, जांच बढ़ाएं : उपायुक्त

  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में सभी बीडीओ, सीओ व जिला के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें जिसमें राशन कार्ड धारकों को पेट्रोल खरीद में सब्सिडी देने, टीकाकरण कार्यक्रम, कोविड जांच व त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन पर चर्चा हुई। कोविड जांच को लेकर उपायुक्त ने कहा कि जिले में आरटीपीसीआर किट की कमी नहीं है, इसलिए जांच बढ़ाएं। कोरोना का प्रसार अभी हो रहा है। ऐसे में अगले 8-10 दिन व्यापक स्तर पर आरटीपीसीआर जांच करें। जितनी ज्यादा जांच होगी, उतनी जल्दी लोगों को आइसोलेट करते हुए संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सकेगा।

पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगी सब्सिडी, बैंक खाते में जाएगी राशि

पेट्रोल सब्सिडी योजना पर उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री 26 जनवरी को इस योजना की शुरुआत करेंगे, लिहाजा इससे पहले सभी योग्य लाभुकों तक व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उनसे मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन प्राप्त करें। धनबाद, रांची व पूर्वी सिंहभूम जिले को इस योजना के तहत ज्यादा लक्ष्य मिला है, क्योंकि इन जिलों में वाहनों के निबंधन की संख्या अधिक है। लाभुकों की सूची जिला आपूर्ति कार्यालय को समय रहते प्राप्त हो जाए। इस योजना के तहत पेट्रोल पंप से कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी, बल्कि लाभुक के खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी। इसलिए राशन कार्ड लेकर पेट्रोल पंप जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने का निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन को लेकर उपायुक्त ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड द्वारा मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार (वार्डवार) मतदाता सूची का विखंडीकरण एवं आधार पत्रक 22 जनवरी तक अंतिम रूप से तैयार करना है, जबकि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 24 जनवरी तक कर लेना है। दावा आपत्ति प्राप्ति व उनका निराकरण 24 जनवरी से तीन फरवरी तक करके मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सात फरवरी तक करना है। अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची की साफ्ट कापी पीडीएफ नौ फरवरी तक आयोग को उपलब्ध कराना है। इस वर्चुअल बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.