Move to Jagran APP

Jamshedpur Coroanvirus News: आपने कोरोना का टीका लिया है या नहीं, दूसरी डोज अभी बाकी है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है

Jamshedpur Coronavirus Vaccination Centers LIst 19 सितंबर को होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (जेपीएससी) की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 को लेकर शहरी क्षेत्र में संचालित 11 टीका केंद्रों में 18 व 19 सितंबर को टीकाकरण कार्य बंद रहेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 18 Sep 2021 10:36 AM (IST)Updated: Sat, 18 Sep 2021 10:36 AM (IST)
Jamshedpur Coroanvirus News: आपने कोरोना का टीका लिया है या नहीं, दूसरी डोज अभी बाकी है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है
यदि आपने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, तो ले लें।

जमशेदपुर, जासं। यदि आपने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, तो ले लें। लेना तो पड़ेगा ही, इसलिए देर करने से कोई फायदा नहीं होगा। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सभी योग्य लाभुकों के ससमय कोविड टीकाकरण हेतु कटिबद्ध है। इस दिशा में हरसंभव प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीका केंद्र ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में संचालित किए जा रहे हैं। 18 सितंबर शनिवार को शहरी क्षेत्र में कुल 16 सेंटर व ग्रामीण क्षेत्र में 136 टीका केंद्र पर लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा।

loksabha election banner

वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम में सिर्फ 200 डोज कोवैक्सीन के अलावा पूरे जिले के सभी सेंटर में सिर्फ कोविशील्ड के डोज दिए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साइट वॉक इन मोड तथा अन्य सभी सेंटर वॉक इन मोड व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग, दोनों मोड में संचालित किए जाएंगे तथा इसके लिए ऑनलाइन स्लॉट खोला जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ कोविशील्ड के डोज सभी टीका केंद्र में वॉक इन मोड में दिए जाएंगे।  एसडीएम ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। इसके साथ ही जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अब तक नहीं लिया है, वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन साइट हर दिन रात नौ बजे खुल जाते हैं, जो अब अगले दिन भी उपलब्ध रहते हैं।

18 व 19 सितंबर को इन स्थानों पर नहीं लगेगा टीका

19 सितंबर को होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (जेपीएससी) की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 को लेकर शहरी क्षेत्र में संचालित 11 टीका केंद्रों में 18 व 19 सितंबर को टीकाकरण कार्य बंद रहेंगे। इन केंद्रों की सूची इस प्रकार है

- आरवीएस एकेडमी, डिमना चौक

- आरपी पटेल हाईस्कूल, जुगसलाई

- ज्ञानदीप हाईस्कूल, बिरसानगर, जोन-6

- आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल, कदमा

- कारमेल बाल विहार, सोनारी

- केरला पब्लिक स्कूल, कदमा

- राजेंद्र विद्यालय, साकची

- विद्याभारती चिन्मया, टेल्को

- केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी

- सेंट मेरीज स्कूल, बिष्टुपुर

- जेएच तारापोर स्कूल, धतकीडीह

19 सितंबर को हिलटॉप, टेल्को में भी टीकाकरण कार्य नहीं होगा। जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात पुनः उक्त सभी केंद्र पूर्ववत संचालित किए जाएंगे, जिसकी सूचना जिलेवासियों को उपयुक्त माध्यमों से दी जाएगी। टीकाकरण हेतु इच्छुक लाभुकों से अपील है कि उक्त सभी सेंटर पर 18 व 19 सितंबर को नहीं पहुंचें, जिससे विधि-व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.