Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, जमशेदपुर से होकर गुजरने वाले ये सात ट्रेनें लेट, ये ट्रेन तो घंटों की देरी से चल रही है
Indian Railway News ट्रेनों की लेट लतीफी लगातार जारी है। हर दिन दर्जनों ट्रेनें देरी से चलती है जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। वहीं टाटानगर से होकर जाने वाली ये सात ट्रेनें आज भी देरी से चल रही है।

जमशेदपुर, जासं। भारतीय रेल हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हर दिन 40 करोड़ से अधिक लोग ट्रेनों से ही यात्रा करते हैं। चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर रेलवे स्टेशन सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है। यहां से हर दिन 25 से 30 यात्री ट्रेनों की आवाजाही होती है। गुरुवार को यहां से गुजरने वाली सात ट्रेन अपने तय समय से विलंब से चल रही है।
विलंब से चलने वाली ट्रेनें
विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस अपने तय समय से 19 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 30 मिनट के बजाए 10 बजकर 49 मिनट पर आएगी। वहीं, हल्दिया से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली 12443 आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने तय समय से 11 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 20 मिनट के बजाए एक बजकर 31 मिनट पर आने की संभावना है। जबकि आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08173 आसनसोल टाटा मेमू आठ मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 30 मिनट के बजाए एक बजकर 38 मिनट पर आएगी। इसके अलावा कंटाबाजी से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी 23 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 45 मिनट के बजाए दो बजकर आठ मिनट पर आने की संभावना है। वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12261 हावड़ा वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस भी एक घंटे दो मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम चार बजकर 15 मिनट के बजाए पांच बजकर 17 मिनट पर आएगी। जबकि दानापुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 18184 टाटानगर सुपर एक्सप्रेस भी चार मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम पांच बजकर 15 मिनट के बजाए पांच बजकर 19 मिनट पर आएगी। इसके अलावा दुर्ग से चलकर भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस भी 23 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 15 मिनट के बजाए छह बजकर 38 मिनट पर आने की संभावना है। वहीं, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी को जाने वाली 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए सात बजकर 40 मिनट पर आने की सूचना है
Edited By Madhukar Kumar