Move to Jagran APP

Home Guard Jawan on Strikeः होमगार्ड जवानों की हड़ताल का चौतरफा असर, मांग रहे बिहार की तरह सुविधाएं

होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर जाने का असर दिखने लगा है। गुरुवार को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा में तैनात 90 जवान में से एक भी नहीं पहुंचे। इससे पार्किंग में मरीज गाड़ी नहीं खड़ा करते हुए सीधे अस्पताल में प्रवेश कर गए।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 25 Mar 2021 05:54 PM (IST)Updated: Thu, 25 Mar 2021 05:54 PM (IST)
Home Guard Jawan on Strikeः होमगार्ड जवानों की हड़ताल का चौतरफा असर, मांग रहे बिहार की तरह सुविधाएं
जमशेदपुर से लगभग डेढ़ हजार रांची हड़ताल में शामिल होने के लिए गए हैं।

 जमशेदपुर, जासं। होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर जाने का असर दिखने लगा है। गुरुवार को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा में तैनात 90 जवान में से एक भी नहीं पहुंचे। इससे पार्किंग में मरीज गाड़ी न खड़ा करते हुए सीधे अस्पताल में प्रवेश कर गए। मरीज व उनके अटेंडर ने जहां-तहां गाड़ी खड़ा कर दिया।

loksabha election banner

उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था, जिसके कारण पूरे अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। यही हाल डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जूनियर डॉक्टर हॉस्टल, जीएनएम नर्सिंग स्कूल का भी रहा। यहां भी एक भी जवान नहीं पहुंचे। गुरुवार से शहर के विभिन्न बैंकों में तैनात लगभग 180 जवान भी हट गए हैं। इससे कारण पैसा पार्सल करने वाली वैन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, घाघीडीह जेल की सुरक्षा में तैनात लगभग 25 जवान ड्यूटी नहीं गए। डीसी, एसपी, एसएसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों की ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान ड्यूटी पर नहीं गए। गुरुवार को भी सैकड़ों की संख्या में जमशेदपुर से होमगार्ड के जवान रांची हड़ताल में शामिल होने के लिए गए। जमशेदपुर में लगभग 1700 जवान तैनात हैं। इसमें से लगभग डेढ़ हजार रांची हड़ताल में शामिल होने के लिए गए हैं। होमगार्ड जवानों की मांग है कि उन्हें बिहार की तर्ज पर सभी सुविधाएं दिया जाए।

कहां कितने होमगार्ड के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं

  • शहर के विभिन्न बैंक : 180
  • जेल : 25
  • यूसीआईएल, जादुगोड़ा : 30
  • एमजीएम अस्पताल : 90
  • एमजीएम कॉलेज, डिमना चौक : 90
  • सदर अस्पताल, परसुडीह : 20
  • बिजली विभाग : 20
  • बीएसएनएल : 100
  • जमशेदपुर अक्षेस : 20
  • मानगो अक्षेस : 06
  • टीएमएच : 01
  • जुगसलाई नगरपालिका : 02
  • कस्तूरबा विद्यालय : 18
  • मउभंडार. घाटशिला : 20
  • एफसीआई : 20

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.