Move to Jagran APP

जमशेदपुर में कोरोना के नौ और डेंगू के दो मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट

Health Department Issues ALERT जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से लोगों को बचने की जरूरत है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में ऐसा कोई भी गलती लोग नहीं करें जिससे संक्रमण फैल सके।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 09 Oct 2021 05:36 PM (IST)Updated: Sat, 09 Oct 2021 05:36 PM (IST)
जमशेदपुर में कोरोना के नौ और डेंगू के दो मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट
कोरोना के 18 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। 48 घंटे के अंदर कोरोना के 18 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को कुल पांच हजार एक लोगों की जांच हुई। इसमें नौ नए मरीज मिले। वहीं, गुरुवार को भी नौ नए मरीज मिले थे। इसके साथ ही दो डेंगू के भी मरीज मिले। ये दोनों मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप के जवान हैं। इस तरह से शहर में कोरोना के साथ-साथ डेंगू, जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) व चिकुनगुनिया तेजी से पांव पसार रहा है।

prime article banner

ऐसे में लोगों को सतर्क होने की जरूरत है। ये चारों बीमारी कितनी खतरनाक है इससे हर कोई अवगत है। ऐसे में सभी को अलर्ट होने की जरूरत है। थोड़ी सी भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। जिले में अभी तक कोरोना के 51 हजार 934 मरीज, डेंगू के 32, जेई के 13 व चिकुनगुनिया के 15 मरीज मिल चुके हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला सर्विलांस विभाग ने फिर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क किया है। ताकि किसी तरह संक्रमण को रोका जा सकें। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से लोगों को बचने की जरूरत है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में ऐसा कोई भी गलती लोग नहीं करें जिससे संक्रमण फैल सके।

साढ़े चार हजार से अधिक लोगों का लिया गया नमूना

पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से शुक्रवार को चार हजार 746 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक कुल 16 लाख 47 हजार 109 लोगों की जांच हो चुकी है।

तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल तीन मरीज शुक्रवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 836 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 97.90 प्रतिशत है।

कहां कितने मरीज मिले

क्षेत्र मरीज

मानगो : 03

सोनारी : 03

कदमा : 01

टेल्को : 02


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.