Move to Jagran APP

GOLD Price Today : काफी दिनों बाद 500 रुपये गिरा सोना, चांदी भी लुढ़का, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोना-चांदी का भाव

Gold Rate Today 17 सितंबर काे सोना 500 रुपये गिर गया तो चांदी भी 20 रुपये लुढ़क कर 680 रुपये पर आ गया है। यही भाव 18 सितंबर को भी रहेगा। इससे पहले चार दिन में इसका भाव 900 रुपये तक चढ़ गया था।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 18 Sep 2021 07:18 AM (IST)Updated: Sat, 18 Sep 2021 10:25 AM (IST)
GOLD Price Today : काफी दिनों बाद 500 रुपये गिरा सोना, चांदी भी लुढ़का, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोना-चांदी का भाव
जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)

जमशेदपुर, जासं। कोरोना काल में जब झारखंड सरकार की छूट के बाद जून के मध्य से सोने-चांदी की दुकानें खुलने लगीं, तो भाव आसमान छूने लगे थे। हर दिन भाव चढ़ रहे थे। इसके बाद भाव गिरने शुरू हुए थे। 31 अगस्त को सोना 300 रुपये गिरा, दूसरे दिन एक सितंबर को फिर 200 रुपये गिरा। चांदी भी 10 रुपये लुढ़का। इसके बाद चार सितंबर को सोना 500 रुपये चढ़ गया।

loksabha election banner

चांदी भी 10 रुपये बढ़कर 710 रुपये हो गया था। 11 सितंबर गुरुवार को सोना 100 रुपये ही सही, सस्ता हो गया। एक बार फिर सोना 14 सितंबर को 100 रुपये बढ़ गया, जबकि चांदी 700 रुपये पर स्थिर रहा। अब 17 सितंबर काे सोना 500 रुपये गिर गया, तो चांदी भी 20 रुपये लुढ़क कर 680 रुपये पर आ गया है। यही भाव 18 सितंबर को भी रहेगा।  इससे पहले चार दिन में इसका भाव 900 रुपये तक चढ़ गया था। बेमौसम बरसात की तरह भाव घटने-बढ़ने से आभूषण कारोबारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि अभी लगन भी नहीं है, तो क्यों भाव इस तरह घट-बढ़ रहा है। हालांकि एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि जमशेदपुर में कोरोना का संक्रमण भले कम हो, लेकिन दूसरे राज्यों में कोरोना एकबारगी बढ़ने लगा है। इससे पहले भी शहर के प्रतिष्ठित व सबसे पुराने ज्वेलर्स सीएचडी-1918 के मालिक पीयूष आडेसरा ने कहा था कि देश में जब-जब आपदा आती है या बढ़ती है, तो सोने का भाव चढ़ता है।

ये कहते कारोबारी

इससे पहले जून से जुलाई तक 24 कैरेट सोने का भाव 50,000 रुपये तक पहुंच गया था। इसके बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में सोने के भाव में गिरावट होने लगी। इससे यह अनुमान था कि अब सोने के भाव गिरेंगे। ताज्जुब की बात तो यह है कि देवशयनी एकादशी 20 जुलाई के बाद हिंदुओं के शादी-ब्याह समेत सभी शुभ कार्य की समाप्ति हो गए हैं। अब यह 14 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ शुरू होंगे। इससे आभूषण कारोबारियों में भी निराशा का भाव था। जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।

जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)

तारीख : 24 कैरेट : 22 कैरेट : 18 कैरेट : चांदी

18 सितंबर : 48,100 : 45,800 : 37,600 : 680

14 सितंबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 700

11 सितंबर : 48,500 : 46,100 : 37,900 : 700

9 सिंतबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 710

8 सितंबर : 48,700 : 46,300 : 38,100 : 710

4 सितंबर : 49,100 : 46,700 : 38,400 : 710

3 सितंबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 700

1 सितंबर : 48,700 : 46,300 : 38,100 : 700

[12:01 am, 18/09/2021] Jagran bk ojha: आपने कोरोना का टीका लिया है कि नहीं, दूसरा डोज अभी बाकी है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है, जानिए जमशेदपुर में 18 व 19 को कहां मिलेगा कहां नहीं

जमशेदपुर, जासं। यदि आपने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, तो ले लें। लेना तो पड़ेगा ही, इसलिए देर करने से कोई फायदा नहीं होगा। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सभी योग्य लाभुकों के ससमय कोविड टीकाकरण हेतु कटिबद्ध है। इस दिशा में हरसंभव प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीका केंद्र ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में संचालित किए जा रहे हैं। 18 सितंबर शनिवार को शहरी क्षेत्र में कुल 16 सेंटर व ग्रामीण क्षेत्र में 136 टीका केंद्र पर लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा।

वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम में सिर्फ 200 डोज कोवैक्सीन के अलावा पूरे जिले के सभी सेंटर में स…

[12:01 am, 18/09/2021] Jagran bk ojha: पूरे विश्‍व के हिंदुओं ने एकजुट होकर ललकारा तो उलटे पैर भागे 'डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व' की योजना बनाने वाले

जमशेदपुर, जासं। अमेरिका में आयोजित 'डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व' परिषद में तथाकथित अध्ययनकर्ताओं ने हिंदू धर्म की वर्ण व जाति व्यवस्था इत्यादि के विषय में भ्रम का वातावरण बनाने का प्रयास किया था, लेकिन जब पूरे विश्व के हिंदुओं ने एकजुट होकर इन्हें ललकारा तो यह अभियान चलाने वाले उलटे पैर भागने को मजबूर हो गए।

हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे के अनुसार धर्मांतरण के उद्देश्य से ब्रिटिश मिशनरियों ने ब्राह्मणवाद को जन्म दिया और उसमें वृद्धि करने का कार्य ऐसी हिंदू विरोधी परिषदें कर रही हैं। 'डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व' परिषद आयोजित करने के पूर्व आयोजकों ने हिंदू धर्म के विषय में विविध भ्रम फैलाकर बार-बार अपनी भूमिका में परिवर्तन किया।…


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.