Move to Jagran APP

नववर्ष के दूसरे दिन 400 रुपये चढ़ गया सोना, चांदी 670 पर स्थिर, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोने-चांदी का भाव

पांच दिन बाद बाजार ने अंगड़ाई ली और 22 व 24 कैरेट में एकबारगी 400 रुपये और 18 कैरेट में 300 रुपये की वृद्धि हो गई। चांदी भी 10 रुपये बढ़कर 670 का हो गया। इसके बाद लगातार दूसरे दिन 22 व 24 कैरेट सोना 300 रुपये चढ़ गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 02 Jan 2022 08:20 AM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 08:20 AM (IST)
नववर्ष के दूसरे दिन 400 रुपये चढ़ गया सोना, चांदी 670 पर स्थिर, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोने-चांदी का भाव
जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)।

जमशेदपुर, जासं। हिंदुओं की शादी-ब्याह का लगन 14 दिसंबर को समाप्त हो गया। अब 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद ही लगन शुरू होगा। लेकिन 12 दिसंबर को ही बाजार शांत हो गया था। पांच दिन बाद बाजार ने अंगड़ाई ली और 22 व 24 कैरेट में एकबारगी 400 रुपये और 18 कैरेट में 300 रुपये की वृद्धि हो गई। चांदी भी 10 रुपये बढ़कर 670 का हो गया। इसके बाद लगातार दूसरे दिन 22 व 24 कैरेट सोना 300 रुपये चढ़ गया।

loksabha election banner

इसी बीच 19 दिसंबर को सोना बढ़ने की बजाय 100 रुपये उतर गया था। चार दिन बाद सोना एकबारगी 500 रुपये उतर गया था। 29 दिसंबर को सोना 100 रुपये बढ़ गया था, लेकिन 30 दिसंबर को सोना 300 रुपये नीचे उतर गया। इसक बाद तीसरे दिन रविवार को सोना 400 रुपये चढ़ गया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि आमतौर पर रविवार को भाव में फेरबदल नहीं होता है। गनीमत है कि चांदी 670 पर स्थिर है।

इससे पता चलता है कि बुलियन बाजार निराश नहीं है, क्योंकि खरमास में गैर हिंदुआें की शादी तो होगी ही। उनके यहां शहनाई गूंजेगी। बैंड बाजा बारात निकलेगी। बहरहाल, आज तो आप 12 दिसंबर वाले भाव पर सोना-चांदी खरीद सकते हैं। इससे पहले तीन दिन में सोना 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गया था। चौथे दिन 26 नवंबर को सोना 100 रुपये चढ़ा था, जबकि पांचवें दिन 27 नवंबर को 400 रुपये चढ़ गया। तीन दिसंबर को सोना 200 रुपये घट गया था, लेकिन छह दिसंबर को सोना चुपके से 200 रुपये चढ़ गया था।

जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)

तारीख : 24 कैरेट : 22 कैरेट : 18 कैरेट : चांदी

02 जनवरी : 49,700 : 47,300 : 38,900 : 670

30 दिसंबर : 49,300 : 46,900 : 38,600 : 670

29 दिसंबर : 49,600 : 47,200 : 38,800 : 670

25 दिसंबर : 49,700 : 47,300 : 38,900 : 670

23 दिसंबर : 49,600 : 47,200 : 38,800 : 670

19 दिसंबर : 50,100 : 47,700 : 39,200 : 670

18 दिसंबर : 50,200 : 47,800 : 39,300 : 670

17 दिसंबर : 49,900 : 47,500 : 39,100 : 670

12 दिसंबर : 49,500 : 47,100 : 38,800 : 660

9 दिसंबर : 49,400 : 47,000 : 38,700 : 660

7 दिसंबर : 49,200 : 46,800 : 38,500 : 660

3 दिसंबर : 49,000 : 46,600 : 38,300 : 660

2 दिसंबर : 49,200 : 46,800 : 38,500 : 670


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.