Move to Jagran APP

एक सप्ताह तक इस ट्रेन की होगी खास सुरक्षा, ये है खास वजह Jamshedpur news

हावड़ा-मुंबई के बीच चलनेवाली गीतांजलि एक्सप्रेस की एक सप्ताह तक खास सुरक्षा होगी। दरअसल खुफ‍िया इनपुट के बाद यह कदम उठाया जा रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 02:19 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 02:19 PM (IST)
एक सप्ताह तक इस ट्रेन की होगी खास सुरक्षा, ये है खास वजह Jamshedpur news
एक सप्ताह तक इस ट्रेन की होगी खास सुरक्षा, ये है खास वजह Jamshedpur news

जमशेदपुर, जासं। गीतांजलि एक्सप्रेस को एक हफ्ते तक विशेष सुरक्षा दी जाएगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह ट्रेन नक्सलियों के निशाने पर है। गुरुवार से ही इस ट्रेन के चार पांच किमी आगे-आगे पेट्रोलिंग इंजन को चलाना शुरू कर दिया गया है। इस इंजन में चालक, सह चालक व आरपीएफ के जवान मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक उक्त इंजन काफी भारी है, इस कारण इसे अगर बम से नक्सली उड़ाते भी हैं तो जान माल का कम ही नुकसान होगा।

loksabha election banner

एक सप्ताह तक होगी पेट्रोलिंग

रेल एसपी एहतेशाम वकारिब ने बताया कि नक्सलियों ने आठ से 11 अक्टूबर तक का समय दिया है लेकिन जीआरपी-आरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा एक सप्ताह तक गीतांजलि एक्सप्रेस के पहले सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मालगाड़ी व इंजन को दौड़ाया जाएगा। वहीं नक्सलियों के पत्र की सच्चाई की भी पड़ताल की जा रही है।

मोहालीमुरूप में ज्यादा सुरक्षा

मोहालीमुरुप के खरसांवा व कुचाई सेक्शन में यात्री ट्रेनों के आगे इंजन व मालगाड़ी को दौड़ाया जा रहा है ताकि यात्री ट्रेन को नक्सलियों द्वारा किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जा सके। इतना ही नहीं गीतांजलि एक्सप्रेस में आरपीएफ के जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है ताकि पेट्रोलिंग ठीक से हो सके।

रेलवे लाइन के समीप संदिग्ध से हो रही पूछताछ

मोहालीमोरुप में रेलवे लाइन के समीप किसी संदिग्ध को देखे जाने पर उससे आरपीएफ कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इस क्षेत्र के रेल लाइन में पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

यह है मामला

नक्सलियों ने गीतांजलि एक्सप्रेस को आठ अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच उड़ाने की साजिश थी। खुफिया विभाग की रिपोर्ट की मानें तो भाकपा माओवादी संगठन से हैं। नक्सलियों में हुंडरू महाली, रणजीत महाली और साहनी प्रमुख है। तीनों योजना का मास्टरमाइंड हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.