Move to Jagran APP

रघुवर ने कहा- कुछ लोग पवित्र स्थानों की मिट्टी को धार्मिक भट्ठी में दहकाने की कर रहें कोशिश, राम से अलग नहीं किया जा सकता वनबंधुओं को Jamshedpur News

कई लोगों के पेट में इसलिए दर्द हो रहा है कि शबरी राम के साथ जुड़ी है। वन-बंधु शबरी के साथ जुड़े होने से उन्हें चिंता हो रही है कि वन बंधु राम के साथ जुड़ जायेंगे।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Sun, 02 Aug 2020 04:25 PM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2020 09:38 AM (IST)
रघुवर ने कहा- कुछ लोग पवित्र स्थानों की मिट्टी को धार्मिक भट्ठी में दहकाने की कर रहें कोशिश, राम से अलग नहीं किया जा सकता वनबंधुओं को Jamshedpur News
रघुवर ने कहा- कुछ लोग पवित्र स्थानों की मिट्टी को धार्मिक भट्ठी में दहकाने की कर रहें कोशिश, राम से अलग नहीं किया जा सकता वनबंधुओं को Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे, जो स्वतंत्र भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय होगा। सत्तर एकड़ में बनने वाला यह ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ देश-दुनिया में एक नई इबारत लिखेगा। यह तो सभी जानते हैं कि वेदों और मर्यादा का पालन करते हुए भगवान राम ने एक सुखी राज्य की स्थापना की थी। उन्होंने भावनाओं और सुखों से समझौता कर न्याय और सत्य का साम्राज्य स्थापित किया था। लेकिन विडंबना यह है कि कुछ लोग पवित्र स्थानों की मिट्टी को धार्मिक भट्ठी में दहकाने की कोशिश कर रहे हैं। समाज को तोडऩे का काम कर रहे हैं। कई लोगों के पेट में इसलिए दर्द हो रहा है कि शबरी राम के साथ जुड़ी है। वन-बंधु शबरी के साथ जुड़े होने से उन्हें चिंता हो रही है कि वन बंधु राम के साथ जुड़ जायेंगे। लाख प्रत्यन करें तो भी देश के वन बंधुओं को राम से अलग नहीं किया जा सकता है। राम उनके प्राण हैं। जिस दिन वन-बंधुओं के प्राण उनके शरीर से अलग हो जाएंगे, उसी दिन वे राम से अलग हो सकते हैं। ये बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहीं। 

loksabha election banner

 उन्होंने कहा कि राज्य त्यागने, पत्नी को वनवास भेजने, दोस्तों के लिए स्वयं संकट झेलने, आदिम जनजाति के भील समुदाय की शबरी के जूठे बेर खाकर भक्त से रिश्ता निभाने का जो इतिहास गढ़ा, वह और कभी किसी के नाम नहीं हुआ। ये बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहीं। एग्रिको स्थित आवास पर दास ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम ने जिन संकीर्णताओं को तोड़ते हुए मानव समाज की पुनर्रचना की जो नींव रखी थी, प्रधानमंत्री उस भगवान की जन्मभूमि की नींव रखकर संपूर्ण मानव समाज का कल्याण करने जा रहे हैं। यह तीर्थ क्षेत्र आध्यात्मिक जागरण की दिव्य ज्योति होगा। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि यहां भूमिपूजन के लिए देश भर के पवित्र स्थानों से मिट्टी और जल मंगाया गया है।

मैं समझता हूं कि प्रभु राम को समझने वाला कोई व्यक्ति ऐसा आचरण नहीं कर सकता है। राम के लिये सब अपने थे। उन्होंने कभी आदमी- आदमी में भेद नहीं किया। सेना में पशु, मानव, दानव सभी को स्थान दिया, आगे बढ़ने दिया। सुग्रीव, नल, नील सबको नेतृत्व दिया। जाति को दोस्ती का आधार नहीं बनाया। ऐसे मर्यादापुरूष भगवान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण में बखेड़ा खड़ा करना मानव कल्याण में बाधक बनना है। विश्व इतिहास कहता है कि हिंदू समाज मन से सहिष्णु है। विश्व में यह एकमात्र समाज है, जो कहता है कि ईश्वर एक है और उसे प्राप्त करने के रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं।

जो रास्ता आपको पसंद हो, उस रास्ते पर ईमानदारी के साथ चलो, तुम्हें तुम्हारा ईश्वर मिल जाएगा, ऐसा कहने वाला मात्र हिंदू ही है। शेष मत तो यह कहने वाले हैं कि जब तक तुम हमारे रास्ते पर नहीं चलोगे, तब तक तुम्हें ईश्वर नहीं मिलेगा। जो सबको समान मानते हो, वे कभी भी कोई संकट पैदा नहीं करते हैं। सबके प्रति सद्भाव, मन के प्रति स्नेह, यह हमारे ऋषि मुनियों, संतों और आचार्यों द्वारा दी गई परंपरा है। स्नेह की यही धारा हमारी संस्कृति की विरासत है।

हमारी संस्कृति में माता शबरी को श्रीराम की प्रतीक्षा करने में जो आनंद आता था, वैसा ही राम राज्य की प्रतीक्षा करने का आनंद मनाने के लिए हम सबको मिलकर कदम उठाना चाहिए। माता शबरी ने श्रीराम के प्रति जो भक्ति दिखाई थी, उस ऋण को चुकाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। प्रभु राम को याद करना, प्रभु कृष्ण को याद करने की परंपरा हिंदू समाज में रही है। हम जानते है कि जंगल में फटे व गंदे कपड़ों में रहने और प्रभु राम की जीवन भर प्रतीक्षा करने की जो शक्ति माता शबरी में थी, वही शक्ति आज भी वन बंधुओं में है। यह प्रतीक्षा की शक्ति भारत के उज्जवल भविष्य की प्रतीक्षा कर रही है।

समरस समाज का प्रतीक था शिलान्यास

इस देश की जनता भारत के उज्जवल भविष्य के लिए वर्षों से राम राज्य की स्थापना की राह ताक रही है। राम के बिना राम राज्य की कल्पना नहीं की जा सकती है।  इसी उद्देश्य से अयोध्या में प्रभु राम के जन्म स्थल पर भव्य मंदिर बनाने की आवाज उठी, इसके लिए सारे देश में एक स्वर से आंदोलन हुआ था। धार्मिक भावनाएंं प्रबल थीं। देश के गणमान्य संत-महंत समग्र आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। 9 नवंबर 1989 को अयोध्या की पवित्र धरती पर भव्य राम मंदिर का शिलान्यास का प्रसंग आया, तब किसी मठाधीश आचार्य, संत या महंत के हाथों शिलान्यास कराने के बदले बिहार के रामभक्त एक दलित कामेश्वर चौपाल के हाथों शिलान्यास संपन्न हुआ। भारत के सांस्कृतिक इतिहास में यह एक अनोखी घटना थी। दलित के हाथ से राम मंदिर का शिलान्यास सिर्फ एक मंदिर की नींव डालना नहीं था, वरन यह घटना समरस समाज की नींव डालने वाली थी। हिंदुस्तान के करोड़ों नागरिकों के इच्छानुरूप राम मंदिर का शिलान्यास एक दलित रामभक्त के हाथ से कराने का यह कदम नूतन सांस्कृतिक क्रांति की दिशा में एक संकेत था।

लोभ देकर धर्मांतरण कराना अपराध

कभी-कभी मैं विचार करता हूं कि भारत के संविधान की भावना को यदि प्रकट किया जाए तो कई लोगों की दृष्टि में हम अपराधी समझे जाएंगे । मैं पूर्ण जवाबदेही के साथ कह सकता हूं कि भारत के संविधान की भावना को भारत के संविधान के शब्दों में यदि मैं पेश करूं तो राज्य के कितने ही लोग मुझे अपराधी घोषित कर देंगे। कितनी विकृति छाई हुई है। भारत का संविधान समाज के विषय में कहता है कि लोभ-लालच या भय से धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। मैंने अपने शासन काल में इसे लागू किया, तो कुछ लोग हायतौबा मचाने लगे। यह किस प्रकार की मानसिकता है। भारत के संविधान की भावनाओं का आदर करना राज्य सरकार का कार्य है। हमने यह काम किया है। महात्मा गांधी ने जीवन भर इस बात को बार-बार दोहराया था। गांधी जी ने धर्मांतरण का विरोध किया, जीवनपर्यंत कहते रहे कि किसी भी सभ्य समाज के लिए यह उचित नहीं है। इस समस्या का मूल कहां है।

यह इस देश का दुर्भाग्य है कि लार्ड मैकाले के मानस पुत्र अंग्रेजी में शिक्षा पाए बड़े लोग गुमराह कर आज मजाक उड़ा रहे हैं। किसी झूठ की कोई सीमा होती है। हमारे देश के गरीब आदिवासी पूर्वजों ने इस धरती पर आजादी के लिए खून बहाया था। आजादी दिलाने की लड़ाई का ठेका (गांधी परिवार) लेने वाले हमारे पूर्व शासकों को क्या इन आदिवासी वनवासियों का बलिदान मंजूर नहीं था। आजादी के 50-60 वर्षों तक इस सत्य को छिपाने की, दबाने की  नीति हमारे इन पूर्व शासकों ने लागू की थी, परंतु अब मोदी जी ने देश और दुनिया में शहीद स्मारकों के कीर्तिमान को जीवित रखने की प्रतिज्ञा ली है। इसी क्रम में भगवान बिरसा मुंडा जेल को शहीद स्मारक का रूप दिया जा रहा है। इन शहीद स्मारक से लोग हमारे इन वीर पूर्वजों के बलिदान की यशोगाथा में प्रेरणा ले सकें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.