जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर के दामन पर शोहदोंं की वजह से दाग लगा है। साकची थाना क्षेत्र के कालीमाटी रोड स्थित पप्पू होटल में परिचित दोस्त के साथ गुरुवार रात 12 बजे खाना खाने पहुंची मिजोरम की युवती के साथ युवकों ने छेड़खानी कर दी। बीच-बचाव पर युवती के दोस्त, होटल संचालक और कर्मियों के साथ युवकों ने मारपीट कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना में शामिल मुख्य आरोपित समेत तीन युवक को थाना ले गई। वहां भीड़ का फायदा उठाकर एक भाग निकला। इधर, देर रात मामले में समझौता हो गया। मिजोरम की युवती अपने दोस्त जो मूल रूप से पटना के रहने वाले है, उसके साथ जमशेदपुर आई थी। दोनों साकची के होटल में ठहरे थे। युवक कोलकाता में माइनिंग का काम करता है। होटल के काउंटर में दोस्त के साथ खाना खाने के लिए आर्डर देने को युवती काउंटर के पास खड़ी थी। उस समय एक युवक ने छेड़खानी कर दी। विरोध पर आरोपित के कई सहयोगी जुट गए। मारपीट करने लगे।
जमशेदपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO