Move to Jagran APP

Jamshedpur News : बागबेड़ा कॉलोनी में सड़क किनारे रखे अंडरग्राउंड केबुल में लगी आग, लाखों का नुकसान

जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के तहत बागबेड़ा कॉलोनी सरकारी स्कूल से सटे हरहरगुट्टू की ओर जाने वाले रास्ते में हरि मैदान के पास बिजली विभाग के पाइप में अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दिया। इससे बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Fri, 02 Apr 2021 03:22 PM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 03:22 PM (IST)
Jamshedpur News : बागबेड़ा कॉलोनी में सड़क किनारे रखे अंडरग्राउंड केबुल में लगी आग, लाखों का नुकसान
बागबेड़ा कॉलोनी में सड़क किनारे रखे अंडरग्राउंड केबुल में लगी आग, लाखों का नुकसान

जमशेदपुर : जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के तहत बागबेड़ा कॉलोनी सरकारी स्कूल से सटे हरहरगुट्टू की ओर जाने वाले रास्ते में हरि मैदान के पास बिजली विभाग के पाइप में अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दिया। इससे बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दिया। एहतियात के ताैर पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची किसी तरह आग को बुझाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग पाइप को जलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

loksabha election banner

इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशदेपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि केल (KEL) कंपनी की ओर से बागबेड़ा क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि आधा बागबेड़ा क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम पूरा हो गया है, जबकि आधे बचे हुए भागों में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है।

कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि किसी ने साजिश के तहत जानबूझकर पेट्रोल डालकर कचरा के साथ ही पाइप में आग लगा दिया है। क्योंकि इस पाइप में इतनी आसानी से आग लगने वाली नहीं है, आग की तेज उठती लपटों और धुंआ को देखकर स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते काफी संख्या में लाेग जमा हो गए। कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है। अज्ञात के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.