Move to Jagran APP

Coronavirus : कल तक गुलजार थी ये जगह, अब पसरा सन्‍नाटा Jamshedpur News

लौहनगरी के सभी सिनेमा हॉल बंद साकची-बिष्टुपुर के मॉल में भी कम ही दिखे खरीदार पार्क में दिन भर पसरा सन्नाटा।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Wed, 18 Mar 2020 05:33 PM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2020 05:33 PM (IST)
Coronavirus : कल तक गुलजार थी ये जगह, अब पसरा सन्‍नाटा Jamshedpur News
Coronavirus : कल तक गुलजार थी ये जगह, अब पसरा सन्‍नाटा Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। कोरोना वायरस के खौफ का असर जमशेदपुर के विभिन्‍न जगहों पर साफतौर पर देखा जा रहा है। लौहनगरी के सभी सिनेमा हॉल व मल्‍टीप्‍लेक्‍स बंद रहे। वहीं  तमाम मॉल के अलावा साकची-बिष्टुपुर की दुकानों में भी अपेक्षाकृत कम लोग पहुंच रहे हैं। जुबिली पार्क, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मंगलवार को खामोशी की चादर लिपटी देखी जा रही है। 

loksabha election banner

झारखंड सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर सभी सिनेमा हॉल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। इसके कारण मानगो में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 स्थित मल्‍टीप्‍लेक्‍स आइलेक्‍स, पायल टॉकीज व पीजेपी सिनेपॉलिस बंद रहे। वहीं, रिलाइंस फ्रेश, पीएंडएम मॉल सहित शहर के अन्‍य बाजारों में भी भीड़ कम देखी जा रही है। आम दिनों के मुकाबले सड़क पर यातायात कम होने से भीड़ कम दिखी। साकची बाजार में थोड़ी भीड़ जरूर दिख रही है। बाजार आनेवाले अधिकतर लोग व  खरीदार मास्क पहने चल रहे हैं।  लोगों में कोरोना वायरस की दहशत साफ नजर आने लगी है।

जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भी दिन भर पसरा रहा सन्नाटा

झारखंड राज्‍य की खेल राजधानी कहे जाने वाले जमशेदपुर का जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स हमेशा खिलाड़ियों से गुलजार रहा करता था। आजकल कोरोना वायरस के डर से यहां प्रैक्टिस के लिए आनेवाले सभी खिलाड़ियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। रोजाना में सुबह-शाम यहां बॉक्सिंग, दौड़, स्वीमिंग सहित कई खेलों के खिलाड़ी पहुंचते थे। प्रवेश बंद कर देने से सभी स्‍पोट़़र्स कोर्ट में सन्‍नाटा पसरा रहा। 

आइलैक्स में शो किए गए रद, लौटाए गए टिकट के पैसे

एनएच- 33 मानगो स्थित आइलेक्स में तीन स्क्रीन पर फिल्‍म शो चलता हैं। यहां बागी 3, अंग्रेजी मीडियम, मोस्ट कॉमन बुड़बक, ब्लड शॉट जैसी फिल्में लगी थी। आइलेक्स प्रबंधन का कहना है कि उन्हें समय रहते राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी थी। बुक माई शो द्वारा ऑनलाइन माध्‍यम से टिकटों की बिक्री हुई।

मंगलवार सुबह पहले शो से ही सभी शो रद कर दिए गए। जिन ग्राहकों ने टिकट ले रखे थे उनके पैसे लौटाने पड़े। इस दौरान कुछ ग्राहकों की आइलेक्स प्रबंधन से बकझक भी हुई। आईलेक्स में हर दिन 15 फिल्‍मो की स्‍क्रीनिंग की जाती है। 

पायल टॉकीज के सभी शो रद, निराश लौटे फिल्मप्रेमी

शहर के सबसे पुराने टॉकीज में से एक मानगो पायल टॉकीज के शटर गिरा दिए गए हैं। यहां बागी 3 व अंग्रेजी मीडियम फिल्म लगी हुई थी। पायल टॉकीज में हर दिन पांच शो दिखाए जाते हैं। टॉकीज के मैनेजर सीएल शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर शहरवासियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सभी शो रद कर दिए। बंद के दौरान कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य खर्च के मामले में  आर्थिक नुकसान होना तय है।

पीजेपी सिनेपॉलिस में हर दिन के 33 शो किए रद

बिष्टुपुर स्थित पीएंडएम मॉल में पीजेपी सिनेपॉलिस में छह मल्टीस्क्रीन पर हर दिन 33 फिल्‍मों के शो होते हैं। यहां अंग्रेजी मीडियम, बागी 3, ब्लड शॉर्ट, शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसे फिल्म लगी थी। राज्य सरकार के आदेश के बाद सभी शो को रद कर दिया गया है। यहां कुल 58 कर्मचारी कार्यरत हैं।

सिनेपॉलिस में हर कर्मचारी की हो रही है जांच

पीजेपी सिनेपॉलिस में 58 कुल कर्मचारी कार्यरत हैं। यहां हर कर्मचारी का डयूटी आने से पहले उनके बॉडी टेम्प्रेचर की स्कैनिंग की जा रही है। पीजेपी सिनेपॉलिस के यूनिट हेड राघवेंद्र कुमार ने बताया कि यहां हर घंटे कर्मचारियों को हाथ धोने को कहा गया है।

सभी एटीएम में नहीं सेनिटाइजर की व्यवस्था

जिला प्रशासन की ओर से  भले ही सभी एटीएम में सैनिटाइजर रखने का निर्देश दिया हो लेकिन सभी एटीएम में अभी तक इसकी व्यवस्था नहीं की जा सकी है।

जहां सुरक्षा गार्ड तैनात हैं वही पर सैनिटाइजर की व्यवस्था है। बिष्टुपुर स्थित एसबीआ की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम में सैनिटाइजर की व्यवस्था है। सुरक्षा गार्ड से मांगने पर ही सैनिटाइजर की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है। हालांकि महिला सुरक्षा गार्ड का कहना है कि उन्हें हर घंटे मशीनों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर जिन एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है वहां पैसे निकालने आने वालों के  स्वास्थ्य की चिंता न तो बैंक प्रबंधन को है और न ही जिला प्रशासन को।

निक्को पार्क भी बंद

जुबिली पार्क से सटे निक्को व वाटर पार्क भी कोरोना वायरस से सतर्कता बरतते हुए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि स्कूलों में छुट्टी होने के बाद कई अभिभावक बच्चों के साथ पार्क पहुंच रहे हैं लेकिन बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड ने अंदर प्रवेश करने नहीं दिया। अभिभावक भी बाहर से लौट गए।

जुबिली पार्क बंद, पसरा रहा सन्नाटा

राज्‍य सरकार के निर्देश के बाद जुबिली पार्क का गेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जुबिली पार्क से होकर गुजरने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है। वहीं, जुबिली पार्क के अंदर स्थित टाटा जू व लेजर शो को भी दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.