Move to Jagran APP

Jamshedpur Coronavirus Vaccination: 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन में पूर्वी सिंहभूम झारखंड में अव्वल

45 वर्ष सेे ऊपर के लोगों के टीकाकरण में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में आगे है। इस उम्र के लगभग 46 प्रतिशत और 60 वर्ष से ऊपर के 52 प्रतिशत लोगों को टीका दिया जा चुका है। यह आंकड़ा राज्य व देश के औसत से भी बहुत ऊपर है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 16 Jun 2021 05:58 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jun 2021 05:58 PM (IST)
Jamshedpur Coronavirus Vaccination: 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन में पूर्वी सिंहभूम झारखंड में अव्वल
चार विशेष श्रेणी के लोगों को कोविड टीका दिया जाएगा।

जमशेदपुर, जासं। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को कैसे और बेहतर एवं सुव्यवस्थित किया जाए इस दिशा में जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। टीकाकरण कार्यक्रम का सुखद पहलू साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 45 वर्ष सेे ऊपर के टीकाकरण में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में आगे है।

loksabha election banner

इस उम्र के लगभग 46 प्रतिशत और 60 वर्ष से ऊपर के 52 प्रतिशत लोगों को टीका दिया जा चुका है। यह आंकड़ा राज्य व देश के औसत से भी बहुत ऊपर है। इसमें समस्त जिलेवासियों व राज्य के स्वास्थ्य विभाग का बहुत बड़ा योगदान है। वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को पूरे तरीके से पारदर्शी रखने का प्रयास करते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन प्रेस व अन्य माध्यमों से माइक्रोप्लान साझा किया जाता रहा। वैक्सीनेशन की उपलब्धता से आम जनता को सूचित करना हो या सेशन साइट चिह्नित करना, इस दिशा में वैक्सीनेशन कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन व वरीय प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह ने अथक प्रयास किया। जमशेदपुर में जिस तरीके से लोग जागरूक हैं, उसका परिणाम हमें ऑनलाइन सेशन साइट के स्लॉट बुकिंग से पता चलता है। स्लॉट ओपन होते ही एक-दो मिनट में सारे स्लॉट बुक हो जा रहे हैं।

विशेष टीकारण कार्यक्रम शुरू

उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार से विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इसमें चार विशेष श्रेणी के लोगों को कोविड टीका दिया जाएगा। इनमें विदेश जाकर पढ़ने वाले छात्र, विदेश में काम करने वाले राज्य के नागरिक व कामगार, झारखंड से बाहर उपचार के लिए जा रहे राज्य के व्यक्ति और राज्य के वो नागरिक जिन्होंने राज्य के बाहर कोविड का पहला टीका लिया और दूसरा टीका राज्य के अंदर लेना चाहते हैं। अब कोविशील्ड का टीका 84 की जगह 28 दिन में दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में विदेश जाने वाले व्यक्तियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन से अप्रूव्ड कोविशील्ड का टीका अब 84 दिन की बजाय 28 दिन बाद भी लगाया जाएगा। इसके लिए पूरे जिले से अब तक 88 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 18 लोगों को टीका देकर विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। शेष लोगों को भी दस्तावेज जांच के बाद जल्द टीका लगाया जाएगा। देश के अंदर दूसरे राज्य में उपचार के लिए जा रहे झारखंड के व्यक्तियों को टीका की उपलब्धता के अनुसार को-वैक्सीन का भी टीका लगाया जाएगा, क्योंकि विदेश जाने वालों की तरह देश में एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर कोविशील्ड टीका लगाने की कोई बाध्यता नहीं है। उन्होंने टीका लेने वाले लाभुकों को प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्धन किया।

युवाओं को पंचायत में ऑफलाइन टीका दिया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में टेक्नोलॉजी की कमी या इंटरनेट की कमी से 18 प्लस के वैसे लोग जिन्हें ऑनलाइन स्लॉट बुक करने में असुविधा होती है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण देने का अभियान चलाया जाएगा। युवाओं को ध्यान में रखते हुए पंचायतवार ऑफलाइन वैक्सीनेशन किया जाएगा। हमें अलग-अलग जिलों से वैक्सीन प्राप्त होने वाले हैं, उसे सेकंड डोज वालों को दिया जाएगा। 45 वर्ष से ऊपर के लिए को-वैक्सीन की कमी को भी राज्य सरकार ने दूर करते हुए हमारे जिले को लगभग 14,500 को-वैक्सीन दिया जाएगा। दिव्यांग, वृद्ध व घर में रह रहे मरीजों को घर-घर जाकर वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह मुहिम अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू की जाएगी।

संक्रमितों की संख्या लगभग 0.5 प्रतिशत

उपायुक्त ने बताया कि जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ गया है। अब लगभग 0.5 प्रतिशत ही पॉजिटिविटी रेट आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए गए हाउस टू हाउस सर्वे में करीब 16,000 लोगों की जांच की गई, जिसमें मात्र 120 कोरोना संक्रमित ही सामने आए। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है, तो जिले में प्रवेश ना करे। प्रवेश करते हैं तो जांच के बाद उन्हें सरकारी क्वारंटीन में रहना होगा। विशेष परिस्थिति में ही होम आईसोलेसन की सुविधा दी जाएगी। जब सभी मार्केट खुल जाएंगे और लोगों का आवागमन जिले में निर्बाध होगा, तो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, चेकनाका पर स्थायी कोविड जांच बूथ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.