Move to Jagran APP

अचीवर्स जंक्शन के कल्चरल फेस्ट में डॉ संध्या करेंगी भोजपुरी डायरी का संचालन Jamshedpur News

अचीवर्स जंक्शन पर चल रहे चार दिवसीय फेस्ट में 3 अगस्त सुबह 10 बजे भोजपुरी डायरी रक्षाबंधन स्पेशल डॉ संध्या सिन्हा के संचालन में गीतों कविताओं और विचारों से सजेगी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Sat, 01 Aug 2020 07:27 PM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2020 07:27 PM (IST)
अचीवर्स जंक्शन के कल्चरल फेस्ट में डॉ संध्या करेंगी भोजपुरी डायरी का संचालन Jamshedpur News
अचीवर्स जंक्शन के कल्चरल फेस्ट में डॉ संध्या करेंगी भोजपुरी डायरी का संचालन Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। अचीवर्स जंक्शन पर चल रहे चार दिवसीय फेस्ट में 3 अगस्त सुबह 10 बजे भोजपुरी डायरी रक्षाबंधन स्पेशल डॉ संध्या सिन्हा के संचालन में गीतों कविताओं और विचारों से  सजेगी। शिरकत करेंगे  नेह-नाता पर गीतों के विशेषज्ञ डॉ राम नारायण तिवारी, लेखिका प्रेमशीला शुक्ल, गायिका नीलम उपाध्याय, फौजी कवि शैलेन्द्र पांडेय शैल, भौजी न. वन की सेमी फाइनलिस्ट सुमन सिंह और कवि-फिल्म समीक्षक मनोज भावुक।

loksabha election banner

अपने अनोखे कार्यक्रमों और विभिन्न क्षेत्र के दिग्गजों की कहानी कहने के लिए लोकप्रिय चैनल अचीवर्स जंक्शन का तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट  1से 4 अगस्त तक होगा।

पहला दिन शो का आगाज एक नए शो 'योगा विद् फिटनेस क्वीन' की लॉन्चिंग से किया गया जो शनिवार को सुबह 10 बजे लाइव प्रसारित किया गया। जिम्नास्टिक्स, योगा और फिटनेस एक्सपर्ट अंतिका प्रकाश राय योगा करके फिटनेस के टिप्स दिए गए। इसे अंशू दीक्षांत ने होस्ट किया। हर शनिवार-रविवार, शाम 4 बजे प्रसारित होने वाले ' भोजपुरी के संस्कार गीत ' कार्यक्रम में इस बार पितर नेवतनी, नहछू, इमली घोटाई, द्वार पूजा, जयमाल, कन्या दिखायी और माड़ो में परीछावन आदि शामिल हैं।  लोकगायक राकेश श्रीवास्तव और उनकी टीम विभा सिंह, सारिका, अर्पिता, प्रमिला, अंजना, प्रीति, नीलू आदि के साथ संगीत मर्मज्ञ प्रोफ़ेसर राम नारायण तिवारी भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। 

अचीवर्स जंक्शन : सफर मनोज भावुक के साथ ..में इस बार अतिथि हैं अभिनेत्री पूनम दुबे। कहानी के भीतर की कई कहानियों का पर्दाफाश होगा और भोजपुरी इंडस्ट्री की सच्चाई से रुबरु होंगे । 

दूसरे दिन रविवार को ' तहत और तरन्नुम ' कार्यक्रम

फेस्ट के दूसरे दिन, 2अगस्त, रविवार, सुबह 11 बजे डॉ साकेत रंजन प्रवीर के संचालन में ' तहत और तरन्नुम ' कार्यक्रम में हिंदी ग़ज़ल और गीत के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर डॉ० कुँअर बेचैन और दोपहर 2 बजे  अंशू दीक्षांत के संचालन में आयोजित ' कॅरियर जंक्शन ' कार्यक्रम में अतिथि हैं, सारण प्रमंडल के ख्यातिप्राप्त गणित शिक्षक डॉ मनोज कुमार वर्मा 'संकल्प' बात करेंगे -कॅरियर विद् गणित पर।

3 अगस्त को 10 बजे से भोजपुरी डायरी का आयोजन

वहीं दोपहर 3 बजे अरुण तिवारी के संचालन में आयोजित मैजिकल म्यूजिकल का रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड देखिये और सुनिए मनीषा श्रीवास्तव, अंजू यादव, शर्मिष्ठा घोष, ओशिन दुबे और काजल कुमारी सरीखे लोकप्रिय और टेलीविजन पर छाई रहने वाली गायिकाओं को। 

तीन अगस्त की रात आठ बजे '' काव्य निर्झर : रक्षाबंधन विशेष कवयित्री सम्मेलन है, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री डॉ रमा सिंह और संचालन  सुप्रसिद्ध गीतकार मनोज कुमार मनोज कर रहे हैं। काव्य मणिकाओं में डॉ सीता सागर (गाजियाबाद),  डॉ भावना तिवारी (कानपुर),  डॉ विजय लक्ष्मी शुक्ला (सिंगरौली),  डॉ यास्मीन मूमल (मेरठ), श्रीमती ममता वार्ष्णेय (अलीगढ़), श्रीमती ममता वाणी (आगरा) और श्रीमती गुनगुन गुप्ता (देवरिया) शामिल हैं।  

चौथेे दिन काव्य 'निर्झर: पुण्य अयोध्या धाम की जय हो!'

इस बार काव्य निर्झर कार्यक्रम भी ऐतिहासिकता को ध्यान में रखते हुए, काव्य निर्झर: पुण्य अयोध्या धाम की जय हो! नाम से संजोया गया है। विख्यात कवि डा0 अर्जुन सिसौदिया कार्यक्रम में अतिथि होंगे। रात 8 बजे आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन देश के लाडले गीतकार मनोज कुमार मनोज करेंगे।

इस अवसर पर अचीवर्स जंक्शन के निदेशक मनोज भावुक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हम करते रहेगें। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने ट्रेडिशन, गौरवशाली परंपरा को सर माथे लेकर समय के साथ कदमताल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अचीवर्स जंक्शन पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी के बीच की कड़ी है। यह वह गोल्डन मीन है जहां पैर जमीन पे होगें और मस्तक आकाश में।

स्वास्थ्य, शिक्षा, सिनेमा, साहित्य, संगीत व लोकभाषा के कार्यक्रम के ि‍लिए जाना जाता है अचीवर्स जंक्‍शन

अचीवर्स जंक्शन स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज, सिनेमा, टीवी सीरियल, साहित्य, संगीत व लोकभाषा पर सफलता पूर्वक स्तरीय आयोजन करता रहा है। इस चैनल पर काव्य निर्झर, मैजिकल म्यूजिकल, प्रणव के प्रयोग, सास, बहू और रीना रानी, सफर मनोज भावुक के साथ, भोजपुरी डायरी, कॅरियर जंक्शन, तहत और तरन्नुम और भोजपुरी के संस्कार गीत जैसे कार्यक्रमों को खासी लोकप्रियता मिली है।

इन कार्यक्रमों  को सजाने-संवारने में  हिमांशु सिंह (टेक्निकल टीम हेड), नवनीत श्रीवास्तव (ग्राफिक्स), अंशु दीक्षांत (सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन एंड पी.आर.) और रणनीतिकार के रूप में दुबई के दीपक कुमार, अमर श्रीवास्तव, फिल्म निर्देशक मुरारी सिन्हा, अनूप पांडेय, अभिषेक वत्स एवं डॉ योगेश प्रताप सिंह आदि का सक्रिय सहयोग है। यह कार्यक्रम www.Fb.com/achieversjunction1/ एवं www.youtube.com/achieversjunction पर एक साथ सीधा प्रसारित किया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.