Move to Jagran APP

Molestation in Jamshedpur: चलती बस में अकेली महिला संग करने लगा गंदा काम, जानिए क्या हुआ हैवान का अंजाम

molestation with women. बस में यात्री काफी कम थे। अकेली महिला को देखकर एक व्यक्ति का इमान डोल गया। वह महिला के साथ गंदी हरकत करने लगा। महिला ने बमुश्किल उसकी पकड से खुद को छुडाया। थाने में शिकायत के बाद गंदी हरकत करनेवाला जेल की सलाखों के पीछे है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 05:40 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 08:45 AM (IST)
Molestation in Jamshedpur: चलती बस में अकेली महिला संग करने लगा गंदा काम, जानिए क्या हुआ हैवान का अंजाम
बस में अकेली महिला के साथ गंदी हरकत का मामला सामने आया है।

 पोटका (पूर्वी सिंहभूम), जासं। बस में यात्री काफी कम थे। अकेली महिला को देखकर एक व्यक्ति का इमान डोल गया। वह महिला के साथ गंदी हरकत करने लगा। महिला ने बमुश्किल उसकी पकड से खुद को छुडाया। थाने में शिकायत के बाद गंदी हरकत करनेवाला जेल की सलाखों के पीछे है।

prime article banner

मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र का है। खैरपाल की महिला रोज की तरह मिनी बस में सवार होकर जमशेदपुर मजदूरी के लिए निकली। बस बस खाली था जिसका फायदा उठाकर पहले से बस में बैठे नकुल मांझी ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया जिसके बाद महिला के साथ बस पर सवार नकुल मांझी द्वारा जबरदस्ती छेड़खानी का प्रयास करने लगा। महिला द्वारा इसका जोरदार विरोध करने पर महिला को बेरहमी के साथ लात -घुसे से पिटाई कर दी। महिला को आंख एवं दांत में गंभीर चोट आई l कोवाली पुलिस द्वारा महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका भेज दिया। उपचार के बाद महिला ने कोवाली थाना में छेड़खानी की शिकायत बस में सवार नकुल मांझी के खिलाफ दर्ज कराइ।

महिला ने ये बताइ कहानी

महिला का कहना है कि नकुल ने उसके साथ छेड़खानी की। इसके बाद शोर मचाने का प्रयास किया तब नकुल माझी ने लात- घूसे बरसा दिए। जिससे उसके गर्दन आंख एवं दांत में गंभीर चोट आई है l महिला जमशेदपुर के बर्मामाइंस में ठेकेदारी के अंदर में काम करती है। रोज की तरह अपने काम पर जा रही थी कि इस बीच सुनसान रास्ता देख कर खाली बस में महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास नकुल मांझी द्वारा किया गया।  शिकायत दर्ज होने के बाद कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास ने नकुल मांझी एवं बस ड्राइवर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नकुल मांझी ने अपना अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद नकुल को जेल भेज दिया गया वही बस ड्राइवर को बॉन्ड भरवा कर थाने से छोड़ दिया गया। बस को भी ज़ब्त कर थाने में रखा गया है l

ये कहते थाना प्रभारी

थाना प्रभारी अमित रविदास ने बताया कि बस में सवार नकुल माझी द्वारा महिला के साथ छेड़खानी एवं मारपीट का एक मामला कोवाली थाना में दर्ज किया गया है। इसके बाद कांड में शामिल नकुल माझी एवं बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जहां पूछताछ के बाद नकुल मांझी ने अपना अपराध को कबूल किया। महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले में नकुल मांझी को जेल भेज दिया गया। साथी बस ड्राइवर को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया। बस को जब्तत कर लिया गया है। बस पुखुरिया से जमशेदपुर चलती है l


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.