Move to Jagran APP

Diwali Offers 2021 : 50 साल बाद भी बुलेट अब भी सड़क का राजा, 2 व्हीलर्स पर बंपर छूट

Dhanteras Bike Offers फेस्टिव सीजन में बाजार बूम पर है। धनतेरस के पहले बाइक बाजार में तिल रखने की जगह नहीं है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां हजारों ऑफर लेकर बाजार में उतरी है। आइए जानते हैं किन-किन बाइक पर किस तरह मिल रहा है बंपर छूट...

By Jitendra SinghEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 06:15 AM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 09:18 AM (IST)
Diwali Offers 2021 : 50 साल बाद भी बुलेट अब भी सड़क का राजा, 2 व्हीलर्स पर बंपर छूट
Dhanteras Bike Offers : 50 साल बाद भी बुलेट अब भी सड़क का राजा, 2 व्हीलर्स पर बंपर छूट

जमशेदपुर : 50 साल बाद भी रॉयल इनफील्ड सड़क का राजा बना हुआ है। बाजार में रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 और मिडयोर की जबदस्त डिमांड है। इसके अलावा स्कूटर सेगमेंट में यमाहा की फसिनो और रे जेड आर अपने दमदार माइलेज के लिए ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है।

loksabha election banner

धनतेरस बाजार में दो पहिया वाहनों की जबदस्त डिमांड है। यहां रॉयल इनफील्ड, सुजुकी, यमाहा और टीवीएस कंपनी के बाइक व स्कूटर की जबदस्त मांग देखी जा रही है। युवा वर्ग खासकर रॉयल इनफील्ड से लेकर एफ जेडएस, सुजुकी जिक्सर और अपाची पहली पसंद बन रहे हैं। वहीं, आरामदायक व माइलेज की चाह रखने वाले खरीदार स्कूटर सेगमेंट में यामाहा की फसिनो और रे जेड आर, सुजुकी एक्ससेस 125, बर्गमैन और टीवीएस जूपिटर की खरीदारी कर रहे हैं।

45 से 180 दिन की है वेटिंग

रॉयल इनफील्ड के सभी मॉडलों पर 45 से 180 दिन की वेटिंग है। इसमें क्लासिक 350 पर 45 से 60 दिन, हिमालयन 411 सीसी पर 120 दिन, इंटरसेप्टर 650, कांटिनेंटल जीटी 650 और मिडयोर 350 पर 180 दिन की वेटिंग चल रही है। मिडयोर 350 को कोई भी कस्टमर अपने हिसाब से कस्टमाइज (अपने पसंदीदा रंग से पेंट कराने) करा सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद उन्हें 180 दिन का इंतजार भी करना होगा।

  • एनडीजी मोटर्स : रॉयल इनफील्ड
  • मॉडल : एक्स शोरूम प्राइस
  • बुलेट 350 (दो वेरिएंट) : 1.65 लाख से 1.70 लाख
  • बुलेट 350 ईएस इलेक्ट्रिक स्टार्ट : 1.85 लाख
  • क्लासिक 350 (पांच वेरिएंट) : 2.16 लाख से 2.51 लाख
  • हिमालयन 411 सीसी : 2.38 लाख से 2.61 लाख
  • इंटरसेप्टर 650 : 3.36 लाख से 3.51 लाख
  • कांटिनेंटल जीटी 650 : 3.58 लाख से 3.75 लाख
  • मिडयोर 350 (तीन वेरिएंट) : 2.27 लाख से 2.55 लाख

ऑफर 

रॉयल इनफील्ड के राइडिंग जैकेट और राइडिंग ग्लब्स में 7000 रुपये से अधिक की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत ऑफ और 2000 रुपये का कैश डिस्काउंट।

यामाहा की हाईब्रिड स्कूटर का जबदस्त क्रेज

यामाहा ने बाजार में दो नए हाईब्रिड स्कूटर को बाजार में उतारा है जिसमें फसिनो और रे जेड आर शामिल है। इन दोनो स्कूटरों की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें स्मार्ट मोटर जनरेटर लगे हुए हैं जो स्कूटर के इंजन से जुड़े हुए हैं। जब स्कूटर को ज्यादा पावर की जरूरत होती है तो यह स्मार्ट मोटर जनरेटर से पावर लेता है और जब स्कूटर के पास अतिरिक्त पावर रहजा है तो वह ऑटोमैटिक जनरेटर को चार्ज कर लेता है।

इसके कारण ये बेस्ट फ्यूल एफिसिएंशी वाली स्कूटर के रूप में उभर कर सामने आया है। यामाहा कंपनी देश भर में फ्यूल की खपत पर अलग-अलग शहरों में ग्राहकों के बीच प्रतियोगिता करा रही है। जिसमें गोवाहाटी, हैदराबाद, गोवा व बेंगलुरु में कराए गए प्रतियोगिता में फसिनो और रे जेड आर ने 102 से 154 किलोमीटर प्रति लीटर का जबदस्त माइलेज दिया है। जल्द ही यह प्रतियोगिता जमशेदपुर में भी आयोजित होने वाली है।

यामाहा स्कूटर

  • हाईब्रिड फसिनो : 91 हजार से 1.01 लाख
  • हाईब्रिड रे जेड आर : 93 हजार से 1.05 लाख

बाइक

  • आर-1 (वर्जन 3 व 4) : 1.91 लाख से 2.17 लाख
  • एफजेड एस : 1.33 लाख से 1.39 लाख
  • एफजेड 250 सीसी : 1.68 लाख से 1.70 लाख
  • एफजेड एक्स : 1.48 लाख
  • एमटी 15 : 1.79 लाख से 1.81 लाख

प्री बुकिंग - धनतेरस में अब तक 50 फसिनो व रे जेड आर की बुकिंग हो चुकी है।

ऑफर

  • यामाहा स्कूटर के चुनिंदा मॉडलों पर 4000 रुपये तक कैश बैक ऑफर।
  • स्कूटर में 555 रुपये में और बाइक में 777 रुपये पर दो साल के बाद अतिरिक्त दो साल की एक्सटेंडेट वारंटी।

ज्वाला सुजुकी

बाइक

  • सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 : 1.80 लाख
  • सुजुकी जिक्सर एसएफ 150 सीसी : 1.22 लाख
  • इनटूडर 150 सीसी : 1.30 लाख
  • स्कूटर
  • सुजुकी एक्सेस 125 : 75 हजार रुपये
  • एक्सेस स्पेशल एडिशन : 84.500 रुपये
  • बर्गमैन स्ट्रीट : 87 हजार रुपये

खासियत

  • सुजुकी जिक्सर में 250 सीसी में डबल डिस्क, रेडियल टायर, ड्यूल चैनल में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में उपलब्ध है।
  • छह गियर वाली बाइक डिजिटल मीटर, एलईडी हेड लैम्प, ऑयल कूलिंग इंजन और डबल एक्सपोजर साइलेंसर की सुविधा है।-यूरोपियन डिजाइन वाले इस बाइक में 12 लीटर के फ्यूल टैंक जबदस्त पिकअप
  • इसके अलावा सुजुकी एक्सेस 125सीसी का वजन 102 किलोग्राम और माइलेज 64 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इस स्कूटर में एलईडी हेड लैम्प, ड्रम व डिस्क ब्रेक, आरामदायक लंबा सीट, 21 लीटर का डिक्की स्टोरज और 160 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस है।
  • इसके अलावा एक्सेस के ब्लूटूथ (बीटी) एडिशन में फूली डिजीटल मीटर है। जो मोबाइल पर फोन आने पर अलर्ट भी देगा।
  • इसमें ब्लूटूथ नेवीगेशन, एलईडी डीआरएल लाइट की सुविधा भी है।
  • एक्सेस बीटी चार रंग, ब्रांच, मैट ब्लू, मैट ब्लैक और सफेद रंग में उपलब्ध है।

ऑफर

  • ज्वाला सुजुकी से खरीदारी करने पर फ्री इंश्योरेंस की सुविधा।
  • आइसीआइसीआइ क्रेडिट कार्ड से ईएमआइ पर पेमेंट करने पर 5000 रुपये का कैशबैक।
  • इसके अलावा हर खरीदारी पर निश्चित उपहारा।

नरभेराम टीवीएस

मोपेड : 45 हजार से 55 हजार

स्कूटी

  • स्कूटी पेम्पर प्लस : 63.5 हजार से 70 हजार
  • जूपिटर 110 : 70 से 80 हजार
  • इंटॉर्क 125 : 75 हजार से 94 हजार

बाइक

  • टीवीएस स्पोटर्स 110 : 72 हजार
  • टीवीएस स्टार सिटी : 70 हजार से 72 हजार
  • रेडियोन 110 : 88 हजार रुपये
  • अपाचे 2वी 160सीसी : 1.09 लाख से 1.13 लाख
  • अपाचे 4वी 160सीसी : 1.15 लाख से 1.21 लाख
  • अपाचे 180 सीसी : 1.18 लाख
  • अपाचे 200 सीसी : 1.41 लाख
  • अपाचे 310 सीसी : 2.60 लाख

ऑफर

  • टाटा ग्रुप में कार्यरत कर्मचारियों को स्कूटर पर 1200 और इकोनॉमी बाइक पर 1400 रुपये कैश डिस्काउंट।
  • टीवीएस के किसी भी मॉडल की खरीदारी करने पर स्क्रैच कार्ड की सुविधा। इसमें 500 से 5000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या हेलमेट। नहीं तो 10 ग्राम चांदी का सिक्का भी मिल सकता है।

प्री बुकिंग-60 स्कूटर, बाइक व मोपेड की हो चुकी है बुकिंग।

वेटिंग : रैडर मॉडल पर 35 दिन की है वेटिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.