सीआरएस ने किया निरीक्षण, 110 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) शुभमय मित्र के नेतृत्व में रेलवे के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चाकुलिया स्टेशन एवं कानीमहुली पैसेंजर हॉल्ट का निरीक्षण किया।

चाकुलिया: दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) शुभमय मित्र के नेतृत्व में रेलवे के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चाकुलिया स्टेशन एवं कानीमहुली पैसेंजर हॉल्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीआरएस ने गिधनी से चाकुलिया के बीच नवनिर्मित थर्ड लाइन, रेलवे ट्रैक, ट्रेक्शन पावर, लेवल क्रॉसिग, अंडर ब्रिज, स्टेशन भवन, कंट्रोल पैनल समेत तमाम चीजों का बारीकी से अवलोकन किया। जहां भी कोई त्रुटि नजर आई उसे तुरंत सुधार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद सीआरएस का विशेष सैलून 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से नवनिर्मित थर्ड लाइन पर दौड़ा। पहले चाकुलिया से झाड़ग्राम फिर झाड़ग्राम से चाकुलिया तक आया। सैलून में लगे विभिन्न तकनीकी उपकरणों के जरिए सीआरएस ने थर्ड लाइन के विभिन्न मानकों का निरीक्षण किया। सीआरएस के साथ दौरे पर खड़गपुर के डीआरएम मनोरंजन प्रधान, रेल विकास निगम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अमित कुमार राय, मुखिया ब्रिज अभियंता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य परियोजना प्रबंधक, सहायक अभियंता एसके महापात्रा, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता गौरांग पाल समेत अनेक अधिकारी शामिल थे। नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने जरूरतमंदो के बीच बांटा कंबल
संस, घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बनकाटी पंचायत के काकंडीशोल गांव (महतोडीह) में नाम्या स्माइल फाउंडेशन के द्वारा कंबल का वितरण किया गया। युवा समाजसेवी विद्युत वरन महतो के नेतृत्व में नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सौजन्न से ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे में खुशी देखी गई। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद की कोशिशें जारी रहेगी।ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिल जाए तो इससे खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती। मौके पर ननीबाला महतो, रामरंजन महतो, देवशरण महतो, अजय महतो, संदीप महतो, गोस्तो बिहारी महतो, राकेश महतो, धनंजय महतो, रंजीत महतो, रतन महतो, आनंद महतो समेत अन्य मौजूद रहे।
Edited By Jagran