Move to Jagran APP

सिर चढ़कर बोल रही Face App की दीवानगी, जवानी में बूढ़ापे की तस्वीर देखकर हो रहे रोमांचित

युवाओं में फेस एप का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। अधिकतर युवा अपनी तस्वीर को फेस एप के जरिए बदल कर भविष्य की तस्वीर देख रोमांचित हो रहे हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 25 Jul 2019 09:45 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jul 2019 11:24 AM (IST)
सिर चढ़कर बोल रही Face App की दीवानगी, जवानी में बूढ़ापे की तस्वीर देखकर हो रहे रोमांचित
सिर चढ़कर बोल रही Face App की दीवानगी, जवानी में बूढ़ापे की तस्वीर देखकर हो रहे रोमांचित

जमशेदपुर, अवनीश कुमार। फेसबुक और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पिछले कुछ दिनों से जवानी में ही बूढ़ा दिखने का जुनून परवान चढ़ा है। अधिकतर युवा अपनी तस्वीर को फेस एप के जरिए बदल कर भविष्य की तस्वीर देख रोमांचित हो रहे हैं। मसलन- उम्र ढलने पर सिर के बाल कैसे दिखेंगे? मुंह और गाल कैसे नजर आएंगे। आंखें कैसी होंगी..। लौहनगरी के युवा भी इस जुनून की जद में हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो देश-दुनिया की मशहूर हस्तियों की भविष्य में दिखने वाली रोचक तस्वीरें शेयर करने में पीछे नहीं हैं।

loksabha election banner

जमशेदपुर के सोनारी इलाके के रोहित कुमार और बिष्टुपुर के चंचल कुमार सिंह कहते हैं कि फेस एप वाकई मजेदार है। पलक झपकते ही आपके चेहरे को बदल देता है। भविष्य की तस्वीर देखकर मजा आता है। यह अभी अभी चलन में आया है, इसलिए कुछ दिनों तक इसका क्रेज रहेगा। लेकिन रोहित व चंचल ने इस एप को डाउनलोड करते समय कंपनी की शर्तो को नहीं पढ़ा है। पूछने पर कहते हैं, दोस्त ने बताया तो एप डाउनलोड कर लिया। शर्तो पर ध्यान ही नहीं दिया।

15 करोड़ लोगों ने इस एप को किया डाउनलोड

पिछले चार दिनों के भीतर करीब पंद्रह करोड़ लोग गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं। डाउनलोड करने का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। इस एप की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि दुनिया के 121 देशों में यह एप अभी नंबर वन बना हुआ है।

सेवा शर्तो को पढ़ कर ही डाउनलोड करें एप

साइबर विशेषज्ञ अभिषेक कहते हैं कि फेस एप को डाउनलोड करते समय शर्तो को अवश्य पढ़ना चाहिए। यह जरूर देखें कि प्राइवेसी कितनी सुरक्षित है। कंपनियां सर्विस देने से पहले कुछ पॉलिसी जरूर देती हैं। लेकिन महीन व अंग्रेजी में लिखे होने के कारण बिना पढ़े ही ज्यादातर लोग हामी भर देते हैं। आजकल अधिकतर लोग महत्वपूर्ण जानकारियां खुद के मोबाइल में सेव रखते हैं। कहीं ऐसा न हो कि कंपनी डाटा चुरा ले। दरअसल, इस एप के जरिए बनाई गई तस्वीर मोबाइल के गैलरी में नहीं, बल्कि एप के सर्वर में सेव होती है।

आर्टिफिशियल एजेंट की मदद से बदलता है चेहरा

इस एप के जरिए आप यह जान सकते हैं कि 20 या 50 साल बाद कैसा दिखेंगे। गर आपके चेहरे पर मूंछ नहीं है, तो आप मूंछ लगाकर देख सकते हैं कि देखने में चेहरा कैसा दिखेगा। यदि आप लड़का है तो एप के जरिए खुद को लड़की बनाकर यह देख सकते हैं कि दिखने में कैसा लगते हैं। हर उस बदलाव की उम्मीद इस एप से की जा सकती है जो आप कल्पना कर सकते हैं। दरअसल, फेस एप आर्टिफिशियल एजेंट की मदद से इस काम को अंजाम देता है।

यूथ में ऐसे फेमस हुआ यह नया एप

जानकार बताते हैं कि सोशल मीडिया में सबसे पहले फिल्म अभिनेता अजरुन कपूर और वरूण धवन की तस्वीरें वायरल हुईं। इन तस्वीरों में दोनों बूढ़ा दिख रहे थे। इन तस्वीरों को देखने के बाद युवा धड़ाधड़ इस एप को डाउनलोड करने लगे। आज आलम यह है कि लौहनगरी के युवा भी इस एप को डाउनलोड कर मस्ती कर रहे हैं। न सिर्फ अपनी बल्कि परिचित की तस्वीरों को एप से बदल कर उनके वाटस एप पर शेयर कर रहे हैं।

रूस की कंपनी का दुनियाभर में है जलवा, 48 घंटे में फोटो नष्ट

वर्ष 2017 में रूस के सेंट पीटर्स बर्ग में वायरलेस लैब कंपनी ने इस फेस एप को बनाया था। तब इसमें ‘हॉट’ का आप्शन था। इससे चेहरे का रंग गोरा हो जाता था। कंपनी पर रंगभेद का आरोप लगा। कंपनी ने इस आप्शन का हटा दिया। माफी मांगी। कंपनी का दावा है कि वह फोटो को 48 घंटे में नष्ट कर देती है। कंपनी का दावा है कि पार्टनर कंपनी को छोड़ कर किसी तीसरी कंपनी को वह डाटा शेयर नहीं करती है।

  • लौहनगरी के युवा धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे एप, शेयर कर रहे तस्वीर
  • खुद को बूढ़ा और मनचाहे रूप में देख कर आनंदित हो रहे युवा
  • एप डाउनलोड कर लिया और शर्तो पर ध्यान ही नहीं दिया

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.