Move to Jagran APP

Jamshedpur Coronavirus News:पूर्वी सिंहभूम जिले में पहली बार 20 दिन में सबसे अधिक कोरोना टीकाकरण, सबसे कम मिले मरीज

Coronavirus Vacvination झारखंड के जमशेदपुर ने कोरोना वैक्सीनेशन का रिकार्ड बना लिया है। यह सकून की खबर है। हम इसी तरह सतर्क एवं संजीदा रहे तो कोरोना हमारे पास सट नहीं पाएगा। जरूरी है कि हम अब भी सतर्क रहें।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 05 Sep 2021 04:23 PM (IST)Updated: Sun, 05 Sep 2021 04:23 PM (IST)
Jamshedpur Coronavirus News:पूर्वी सिंहभूम जिले में पहली बार 20 दिन में सबसे अधिक कोरोना टीकाकरण, सबसे कम मिले मरीज
बहुत जल्द ही पूरा पूर्वी सिंहभूम जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कोरोना को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में राहत की खबर है। फिलहाल सबकुछ नियंत्रण में है। मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है। जिले में अब सिर्फ 18 एक्टिव केस है। इसमें सभी शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है। जिले में कुल नौ प्रखंड है। इसमें आठ प्रखंड में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। सिर्फ शहरी क्षेत्र में 18 मरीज हैं। अगर इसी तरह, मरीजों की संख्या घटती रही तो बहुत जल्द ही पूरा जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा।

loksabha election banner

140385 लोगों की हुई जांच, 38 मिले संक्रमित

कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर काम कर रही है। बीते 20 दिनों में कुल 14 लाख 385 लोगों की जांच हुई है। इसमें 38 संक्रमित मिले हैं। जबकि 41 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे हैं, जो अच्छी खबर है। वहीं, शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन को लेकर जो सबसे अधिक भ्रांतियां फैली हुई थी। वह अब दूर हो गई है। बीते 20 दिनों में सबसे अधिक कुल दो लाख 89 हजार 625 लोगों ने वैक्सीन ली है, जो रिकार्ड है।

तीसरी लहर की तैयारी जोरों पर

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 बेड का अस्थायी आइसीयू बनाया गया है। इसमें ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं, डॉक्टर, नर्सों की तैनाती भी 24 घंटे होगी।

तिथि : जांच : मरीज : स्वस्थ : वैक्सीन ली

16 अगस्त : 6926 : 00 : 02 : 11400

17 अगस्त : 5477 : 02 : 01 : 2399

18 अगस्त : 5910 : 05 : 03 : 10771

19 अगस्त : 6268 : 01 : 02 : 16083

20 अगस्त : 8280 : 03 : 02 : 5113

21 अगस्त : 8136 : 01 : 01 : 4269

22 अगस्त : 5184 : 00 : 01 : 811

23 अगस्त : 6023 : 01 : 02 : 22491

24 अगस्त : 6155 : 03 : 02 : 21785

25 अगस्त : 8254 : 03 : 04 : 25974

26 अगस्त : 6466 : 01 : 02 : 15187

27 अगस्त : 7995 : 00 : 01 : 3862

28 अगस्त : 8372 : 05 : 03 : 1140

29 अगस्त : 6148 : 02 : 01 : 3208

30 अगस्त : 7638 : 00 : 06 : 29252

31 अगस्त : 6993 : 00 : 01 : 30928

1 सितंबर : 6724 : 06 : 02 : 28693

2 सितंबर : 6166 : 02 : 01 : 29369

3 सितंबर : 8854 : 02 : 02 : 15518

4 सितंबर : 8416 : 01 : 02 : 11372

----------------------------------------------------------------------

कुल : 140385 : 38 : 41 : 289625

-----------------------------------------------------------------------

तीसरी लहर से निपटने के लिए 100 बेड का अस्थायी आइसीयू का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, 150 बेड पूर्व से संचालित है। फिलहाल मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है, जो अच्छी बात है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है।

- डॉ. अरुण कुमार, अधीक्षक, एमजीएम।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.