Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown : ... ताकि कोई भूखा ना सोए, दैनिक जागरण को कीजिए फोन Jamshedpur News

Coronavirus Lockdown. दैनिक जागरण ने एक अभियान शुरू किया है ..ताकि कोई भूखा ना सोए। इस अभियान का उद्देश्य है हर जरूरतमंद गरीब तक भोजन व राशन पहुंचाना।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 10 Apr 2020 09:00 AM (IST)Updated: Fri, 10 Apr 2020 09:00 AM (IST)
Coronavirus Lockdown : ... ताकि कोई भूखा ना सोए, दैनिक जागरण को कीजिए फोन Jamshedpur News
Coronavirus Lockdown : ... ताकि कोई भूखा ना सोए, दैनिक जागरण को कीजिए फोन Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन है। रोजगार धंधे सब बंद हैं। लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में गरीबों की सबसे बड़ी जरूरत है दो जून की रोटी। टाटा स्टील और जिला प्रशासन और शहर की सैकड़ों संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत स्तर पर भी लोग गरीबों को हर दिन भोजन व राशन मुहैया करा रहे हैं। हर किसी की कोशिश है कि हर जरूरतमंद को भोजन और राशन मिलता रहे।

loksabha election banner

इस कवायद के बावजूद उन्हीं गरीबों को भोजन-राशन मिल पा रहा जो घर से निकल कर सड़क तक आ पाते हैं। ऐसे में दैनिक जागरण ने एक अभियान शुरू किया है ..ताकि कोई भूखा ना सोए। इस अभियान का उद्देश्य है हर जरूरतमंद गरीब तक भोजन व राशन पहुंचाना। ऐसे दिव्यांग, बीमार, बुजर्ग या जो किसी अन्य वजहों से अपने घर से नहीं निकल पा रहे। इस अभियान के तहत दैनिक जागरण ने शहर की संस्थाओं और व्यक्तियों को जोड़ा है, जो दैनिक जागरण की सूचना पर जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुंचाएंगे। इस अभियान की सराहना करते हुए इन संस्थाओं और व्यक्तियों ने हर सूचना पर आप तक पहुंचने का वादा किया है।

9334611069 पर करें सूचित

यदि आपके आसपास कोई जरूरतमंद है, जिसे भोजन या राशन की सख्त जरूरत है तो तुरंत दैनिक जागरण को मोबाइल या वाट्सएप नंबर-9334611069 पर सूचित करें। संबंधित संस्‍थाएं भोजन और राशन लेकर पहुंच जाएगी। 

क्षेत्र  - मदद करनेवाली संस्‍था

  • मानगो - भाजपा वरिष्‍ठ कार्यकर्ता समिति व राकेश टावर सोसाइटी
  • सोनारी - फीडिंग द नीडी
  • जुगसलाई - राजस्‍थान युवक मंडल
  • काशीडीह - साकची चंद्रबली उद्यान सोसाइटी
  •  परसूडीह - जिला परिषद उपाध्‍यक्ष राजकुमार सिंह व संपूर्ण ग्राम विकास संघर्ष समिति
  • टेल्‍को-गोविंदपुर-  मेरी जिम्‍मेदारी, मेरा संकल्‍प व ओम कांवरिया संघ
  • बागबेड़ा - उपमुखिया राकेश चौबे
  •  बिष्‍टुपुर - राजस्‍थान भवन बिष्‍टुपुर   

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.