Move to Jagran APP

Coronavirus News Update: आज से जमशेदपुर के सभी इलाकों में खुलेंगे कोरोना जांच सेंटर, कोई भी करा सकता है जांच

कोरोना को लेकर अगर आपके मन में किसी तरह की शंका है या फिर आपमें कोरोना के कोई लक्षण दिख रहे हैं तो देर नहीं करें। मंगलवार यानि आज से शहर के सभी इलाकों में कम से कम एक जांच सेंटर खोला जा रहा है।

By Vikram GiriEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 10:23 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 10:23 AM (IST)
Coronavirus News Update: आज से जमशेदपुर के सभी इलाकों में खुलेंगे कोरोना जांच सेंटर, कोई भी करा सकता है जांच
आज से जमशेदपुर के सभी इलाकों में खुलेंगे कोरोना जांच सेंटर। जागरण

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । कोरोना को लेकर अगर आपके मन में किसी तरह की शंका है, या फिर आपमें कोरोना के कोई लक्षण दिख रहे हैं, तो देर नहीं करें। मंगलवार यानि आज से शहर के सभी इलाकों में कम से कम एक जांच सेंटर खोला जा रहा है। जहां पहुंचकर कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दे सकते हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को शहर के पांच क्षेत्रों में जांच सेंटर खोले जाएंगे। गौरतलब है कि ये सेंटर पूर्व में भी संचालित थे। लेकिन कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद ये सभी सेंटर बंद हो चुके थे।

loksabha election banner

अब देश में कोरोना के दूसरे लहर के मद्देनजर इन्हें दोबारा खोला जा रहा है। यहां कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना जांच करवा सकता है। एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट आधे घंटे के अंदर मिल जाएगी। वहीं, ट्रूनेट या फिर आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट 24 घंटे के बाद मिलेगी। रिपोर्ट में अगर कोई व्यक्ति संक्रमित मिला और वह होम आइसोलेशन में रहने को इच्छुक है तो उसे फिलहाल राहत दी जा रही है। लेकिन, इसके लिए उसे होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करना होगा। वहीं, रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसके मोबाइल पर मैसेज चले जाएगा।

जांच कराने आते हैं तो इन दो बातों का रखना होगा ख्याल

जांच सेंटर पर अगर आप नमूना देने के लिए आते है तो दो मुख्य बातों पर ध्यान रखना होगा। अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। इसमें पहला कि घर से निकले तो मास्क जरूर पहने। दूसरा कहीं भी जाए शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। इसके साथ ही पॉकेट में सैनिटाइजर भी रखें। समय-समय पर उसका इस्तेमाल करते रहे। जबतक कोई दवाई नहीं आ जाता तबतक इसका पालन हर किसी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

यहां-यहां होगी जांच

- ठक्कर बप्पा स्कूल, धतकीडीह। यहां पर टेक्नीशियन नागेश्वर मुर्मू को तैनात किया गया है। नमूना लेने का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक।

- सामुदायिक केंद्र कागलनगर, सोनारी। यहां पर टेक्नीशियन राजेश कुमार को तैनात किया गया है। नमूना लेने का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक।

- एमई स्कूल, जुगसलाई। यहां पर प्रियंका कुमारी को तैनात किया गया है। नमूना लेने का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक।

- केर

ला समाजम स्कूल, गोलमुरी। यहां पर अरुण कुमार को तैनात किया गया है। नमूना लेने का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा।

- कौशल विकास केंद्र, पारडीह, मानगो। यहां पर प्रभास सरदार को तैनात किया गया है। नमूना लेने का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक।

- सिदगोड़ा टाउन हॉल, बागुनहातु। यहां पर कृष्ण चंद्र महतो को तैनात किया गया है। नमूना लेने का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.