Move to Jagran APP

Education In Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में प्रतियोगिता, विजेता हुए पुरस्कृत

Jamshedpur News करीम सिटी कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में पावर प्वाइंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सेमेस्टर थ्री और सेमेस्टर पांच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artifical Intelligence) तथा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर स्लाइड बनाकर प्रस्तुति देनी थी।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 02:06 PM (IST)Updated: Mon, 22 Mar 2021 02:06 PM (IST)
करीम सिटी कॉलेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में प्रतियोगिता

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज (Karim City College) के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में पावर प्वाइंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सेमेस्टर थ्री और सेमेस्टर पांच के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

loksabha election banner

प्रतियोगिता में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artifical Intelligence) तथा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर स्लाइड बनाकर प्रस्तुति देनी थी। गणित विभागाध्यक्ष डा. मो. मोइज़ अशरफ ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का आयोजन समन्वयक डा. अनवर शहाब की देख-रेख में प्रोफसर असगर अली तथा प्रोफेसर फरहा नाज द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमाद्री कुमार दास (सेमेस्टर-3), द्वितीय स्थान अभिनव शर्मा (सेमेस्टर-5) व मो. एहतिशाम को दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित कॉलेज के प्रिंसिपल डा. मो. रेयाज ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का मुख्य उद्येश्य छात्रों में हिचकिचाहट को दूर करना तथा व्यक्तित्व का विकास करना है। विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित करेगा। यह कोर्स रोजगारपरक है। इस कारण इससे जुड़ी हर पहलू पर विभाग ध्यान दे रहा है, आने वाले दिनों में इस तरह की कई ओर प्रतियोगिता करने का निर्देश विभागाध्यक्ष को उन्होंने दिया।

समन्वयक डा. अनवर शहाब ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभाग के सभी छात्रों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई। प्रतियोगिता में भाग लेना ही एक अहम बात है। छात्रों का मनेबल प्रतियोगिता में भाग लेने से अपने आप से बढ़ जाता है। प्रतियोगिता में प्रस्तुतिकरण के दौरान छात्रों के अंदाज एवं वक्तव्यों का ध्यान रखा गया। इस आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई। उन्होंने भाग लेने वाले छात्रों को आने वाली अन्य प्रतियोगिता के लिए भी तैयार रहने का निर्देश दिया तथा कहा कि वे प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.