Move to Jagran APP

मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर डेढ़ साल तक महिला से करते रहे ठगी, हड़पे 75 लाख Jamshedpur News

ठग महिला से 29 जनवरी 2019 से 12 जून 2020 तक कभी एनओसी कभी जीएसटी तो सिक्योरिटी मनी के नाम पर करते रहे ठगी। अंत में महिला ने बिष्टुपुर साइबर थानेे में शिकायत दर्ज कराई।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Fri, 17 Jul 2020 06:35 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 06:35 PM (IST)
मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर डेढ़ साल तक महिला से करते रहे ठगी, हड़पे 75 लाख Jamshedpur News
मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर डेढ़ साल तक महिला से करते रहे ठगी, हड़पे 75 लाख Jamshedpur News
जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 75 लाख 53 हजार 252 रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में साइबर थाना में बिष्टुपुर धातकीडीह बीएच एरिया निवासी पार्वती चटर्जी ने शिकायत दर्ज कराई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन इस ठगी में सबसे दिलचस्प बात ये रही कि ठगों ने महिला से 75 लाख रुपये की ठगी एक दिन या एक महीने में नही की। बल्कि 17 महीनों में की। मूल रूप से बंगाल मेदिनीपुर की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि केनरा बैंक, शाखा-टीएमएच0 में उसका खाता है। इसमें मेरा मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ है।
 
महिला ने बताया कि 29 जनवरी 2019 को भतीजे चंदन बनर्जी के मोबाइल नंबर पर 9674023647 से एक फोन आया और स्वयं को वोडाफोन टॉवर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पूछा कि क्या आप मोबाईल टॉवर लगाने को इच्छुक हैं। उसने बताया कि इसके बदले में आपको एक मुश्त 30 से 40 लाख रुपया और प्रतिमाह 18 हजार रुपया किराए के रूप में मिलेगा। जिसके बाद मेरे भतीजे ने वोडाफोन टॉवर कंपनी के कर्मचारी का मोबाइल नम्बर 9674023647 मुझे भेजा। इसके बाद मैने अपने मोबाईल से उक्त मोबाईल नम्बर-9674023647 पर फोन किया एवं टॉवर लगाने की प्रति अपनी इच्छा जाहिर की। इसके बाद मुझे दूसरे नम्बर -8478086642 से अंतरा रॉय का कॉल आया। कोलकाता साल्ट लेक स्थित डिल मनी के ऑफिस आकर रजिस्ट्रेशन शुल्क -36,400 जमा करने को कहा गया।
 
21 फरवरी 2019 को उनके ऑफिस सॉल्ट लेक, बिधाननगर सेक्टर 05 कोलकाता जाकर अपने केनरा बैंक खाता सं०-8631101070348, शाखा-टीएमएच के चेक के माध्यम से 35,400 का भुगतान किया। उसके बाद 21 फरवरी 2019 से 12 जून 2020 तक अलग-अलग किश्तो में मोबाईल नंबर-8335901356 एवं 8334023039 के धारक सागर रॉय, मोबाईल नंम्बर--9163477255 एवं 8584060798 से अभिक शर्मा, मोबाईल नंबर -8335927352 से संजय चौधरी, नंबर -9830821576 से राजबीर सिन्हा, 85355949512 से रणबीर तथा 6289838482 से कावेरी के द्वारा कभी एनओसी तो कभी जीएसटी तो कभी सिक्योरिटी मनी के नाम पर ठगी करते रहे। इस दौरान मैने बहन जयंती चक्रवर्ती के खाते से 5,70,533, भतीजे के खाते से 5,70,533 और कुल 7553252 रूपये की ठगी कर ली गई। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.