Move to Jagran APP

ई-वोटिंग को आज शाम पांच बजे तक अंतिम मौका

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में रविवार शाम पांच बजे तक रिमोट ई-वोटिंग करने के लिए सदस्यों के पास अंतिम मौका है। इसके बाद सदस्यों के पास 24 सितंबर को वेन्यू ई-वोटिंग या बैलेट से मतदान करने का मौका होगा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Sep 2019 10:00 AM (IST)Updated: Mon, 23 Sep 2019 06:40 AM (IST)
ई-वोटिंग को आज शाम पांच बजे तक अंतिम मौका
ई-वोटिंग को आज शाम पांच बजे तक अंतिम मौका

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में रविवार शाम पांच बजे तक रिमोट ई-वोटिंग करने के लिए सदस्यों के पास अंतिम मौका है। इसके बाद सदस्यों के पास 24 सितंबर को वेन्यू ई-वोटिंग या बैलेट से मतदान करने का मौका होगा।

loksabha election banner

चैंबर चुनाव में ई-वोटिंग का समय शुक्रवार सुबह 11 बजे से खुला हुआ है। शनिवार को भी स्क्रूटनाइजर जगदीश खंडेलवाल को कई सदस्यों ने फोन कर बताया कि उनके यूजर आइडी व पासवर्ड नहीं मिला है। जबकि कुछ सदस्यों की शिकायत थी कि उन्होंने जो ई-मेल दिया था, उसमें वोटिंग के लिए आइडी व पासवर्ड आया ही नहीं। इस पर जगदीश खंडेलवाल ने उन्हें बताया कि जिन सदस्यों ने चैंबर आकर अपना ई-मेल अपडेट कराया था, उसमें भी उनकी यूजर आइडी व पासवर्ड भेजा गया है। जिन्होंने अपडेट नहीं कराया उनके पुराने ई-मेल पर ही भेजा गया है। लेकिन उन्होंने सदस्यों को अपील की है कि वे घबराए नहीं। उनके पास 24 सितंबर को भी पुरानी परंपरा के अनुसार बैलेट से वोटिंग करने को मिलेगा। लेकिन कई सदस्य भीड़-भाड से बचने के लिए रिमोट ई-वोटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। दोनो गुटों ने खूब बहाया पसीना

चैंबर चुनाव के लिए टीम भालोटिया व टीम विजन के सदस्य जनसंपर्क अभियान को लेकर जमकर पसीना बहा रहे हैं। दोनो टीमों के सदस्य अलग-अलग प्रचार किया। छोटे व्यापारियों का साथ देगी टीम विजन

टीम विजन की टीम ने छोटे व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी समस्या पर साथ खडे रहेंगे और उन्हें उचित मंच पर उठाने का प्रयास करेंगे। टीम विजन का कहना है कि किसी भी संस्था में पद से चिपके रहने वाले पदाधिकारी संगठन का भला नहीं कर सकते। सभी को मौका मिले ताकि नई सोच वाले लोग संगठन में आ सके। छोटे व्यापारियों की तकलीफ है कि जब उन्हें किसी थाने में भी कोई काम होता है तो चैंबर के अधिकारी उनका साथ नहीं देते हैं। टीम विजन ने आश्वासन दिया है कि वे सभी तरह के कार्यो में समन्वय बनाकर काम करेगी। इस मौके पर लिपु शर्मा, मुकेश मित्तल, श्रवण काबरा, श्रवण देबुका, पवन अग्रवाल, विनोद शर्मा, अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, आशीष मित्तल, आशुतोष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मोतीलाल साव, दीपक अग्रवाल, निलेश राजगढि़या, ओम प्रकाश, मुकेश कुमार, परमेंद्र शर्मा, पंकज चवचरिया, रामनाथ गौड़ सहित अन्य उपस्थित थे। टीम भालोटिया ने अपने काम पर मांगा समर्थन

टीम भालोटिया ने शनिवार को अपने दो वर्षो के काम के आधार पर चैंबर सदस्यों से चुनाव में सहयोग की अपील की। महासचिव भरत वसानी के नेतृत्व में टीम भालोटिया के सदस्य साकची के व्यापारी से मिले और कहा कि सभी व्यवसायी उनकी टीम के काम से परिचित हैं। इसलिए उसी टीम को समर्थन देने की अपील की जो व्यापारियों के लिए हमेशा खड़ा रहता है। वहीं, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजय आनंद मूनका ने भी जुगसलाई में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस मौके पर अरुण गुप्ता, दिलीप गोयल, एसएस शर्मा, विनोद शर्मा, रमेश सोंथालिया, रामू देबुका, बीएन शर्मा, अनिल चौधरी, भरत मकानी, मृणाल कांति दास, मनोज अग्रवाल, प्रकाश मोदी, मनोज गोयल, राजेश अग्रवाल, मनोज चेतानी, पीयूष चौधरी, पवन शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। पंजाबी समाज से मिले टीम भालोटिया

शनिवार शाम जमशेदपुर पंजाबी समाज के सदस्यों ने टीम भालोटिया के उम्मीदवारों से मिले। इस दौरान पंजाबी समाज से ज्ञान तनेजा, आशीष लूथरा, संजीव सहगल, राजेंद्र सचदेव, रमेश सचदेव, सुमित सोनी सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर पंजाबी समाज ने मांग की है कि वे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर संगठित होकर राज्य सरकार पर दबाव बनाए। वहीं, टीम भालोटिया ने भरोसा दिलाया कि वे एक नई ऑटोमोबाइल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की स्थापना के लिए केंद्र व राज्य सरकार से मांग करेंगे ताकि शहर के व्यापारियों की निर्भरता टाटा मोटर्स पर कम हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.