Move to Jagran APP

शहीदों को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा शहर, बदले की धधक रही आग

कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकियों की कायराना हरकत में 44 भारतीय जवानों के शहीद होने से पूरे इलाके में गम व गुस्सा चरम पर है। जाति, धर्म, संप्रदाय व राजनीति से ऊपर उठते हुए लोग इस कायराना हरकत का बदला लेने और आतंकियों के साथ ही आतंक फैलानेवालों के आकाओं को जबरदस्त सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 08:25 AM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 08:25 AM (IST)
शहीदों को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा शहर, बदले की धधक रही आग
शहीदों को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा शहर, बदले की धधक रही आग

जासं, जमशेदपुर : कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकियों की कायराना हरकत में 44 भारतीय जवानों के शहीद होने से पूरे इलाके में गम व गुस्सा चरम पर है। जाति, धर्म, संप्रदाय व राजनीति से ऊपर उठते हुए लोग इस कायराना हरकत का बदला लेने और आतंकियों के साथ ही आतंक फैलानेवालों के आकाओं को जबरदस्त सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और भारतीय सेना पर विश्वास जताने के लिए शहरवासी शुक्रवार को सड़कों पर उतरे। अलग-अलग संगठनों व संस्थाओं ने फिदायीन हमले के खिलाफ आक्रोश जताया। सभी समुदाय से जुड़े लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए जगह-जगह कैंडल मार्च निकाल उन्हें श्रद्धांजलि दी। हमले का त्वरित मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

prime article banner

----------

हमले के विरोध में भारत करे पाकिस्तान पर त्रिस्तरीय कार्रवाई

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पुलवामा हमले के विरोध में भारत सरकार पाकिस्तान पर त्रिस्तरीय कार्रवाई करे। पहला कश्मीर से देश के गद्दारों की सफाई हो। दूसरा पाकिस्तान से सारे संबंध तोड़ ले और तीसरा पाकिस्तान के साथ आर-पार की लड़ाई हो। जिसमें पाकिस्तान में संचालित सभी आतंकवादी कैम्प ध्वस्त कर देना चाहिए। उक्त वक्तव्य पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को निकाली गई पूर्व सैनिक सेवा परिषद के आक्रोश मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए परिषद के सदस्य वरुण कुमार ने कहीं। इससे पहले आक्रोश मार्च में शामिल पूर्व सैनिक और शहरवासी साकची गोलचक्कर से बसंत टॉकीज, शहीद चौक होते हुए वापस गोलचक्कर पहुंचे। सभी ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए देश के गद्दारों होश में आगो के नारे लगाते रहे। परिषद ने केंद्र सरकार से शहीद जवानों का बदला लेने की मांग की है। दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर क्रीडा भारती के राजीव कुमार, राष्ट्रीय चेतना से राजेश कुमार, सेवा भारती से प्रसन्नजीत तिवारी, हिन्दू जागरण मंच से अमित शर्मा, नमन से पप्पू राव, अर्पण से प्रिंस, विश्व हिन्दू परिषद से जर्नादन पांडेय, हरेराम ओझा, बजरंग दल से चंदन चौबे, अभ्युदय से राकेश कुमार, बजरंग सेवा संस्थान से सागर धर्मवीर, सैन्य मातृशक्ति से मंजुला अनुपमा, सुजाता सविंदर, चंदन जायसवाल, पूर्व सैनिक सेवा परिषद से राजेश, सत्येंद्र, अनिल सिंह, विमल, महेंद्र यादव, संतोष, घनश्याम, संजीव, मंजीत, दया भूषण, देव शंकर तिवारी, सुखविंदर, जसबीर, गुरमीत, केदार, दीपक, हिरेश, पंकज सहित कई देशभक्त उपस्थित थे।

-----------

मानगो में जताया पाक पीएम का पुतला

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो दाईगुटु के रहने वाले लोगों ने मानगो चौक पर विशाल ठाकुर के नेतृत्व में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान खून का बदला खून से लेने की मांग की गई। इस दौरान अमित यादव, विकास रजक, विशाल ठाकुर, लाली ठाकुर, राजीव सिंह, मुकेश यादव, सोनु कुमार, सुमन रजक के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

-------------

युवा कांग्रेस ने जलाया पाक का झंडा, कैंडल मार्च निकाला

जासं, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला युवा काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धाजलि दी गई। टेल्को स्थित लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के समीप कैंडल मार्च निकाला गया साथ ही पाकिस्तान का झडा जलाया गया। प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव डॉ. पारितोष सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार हमला करने का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव रंजन ने कहा कि हिन्दुस्तान की जनता अब और ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान पारितोष सिंह, संजीव रंजन, तनवीर खान, जिला महासचिव कृष्णा ठाकुर, मजहर खान, बिजेंद्र साहु, सुशील भगत, दिनेश सिंह, राकेश सिंह, देवाशीष घोष, जगदीश महतो, विवेक कुमार, प्रशात चौधरी, अमित कुमार, राजीव कुमार, अजीत, संदीप सिंह, करण आदि शामिल थे।

----------

छोटा गोविंदपुर में निकाली रैली

छोटा गोविंदपुर में ¨हदू युवा एकता वाहिनी की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। वाहिनी के अध्यक्ष जुगनु वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई रैली में पंकज सिंह, चंदन पांडेय, अभय सिंह, राजेश नीरज, मुन्ना,पप्पू, पवन, रामजी, अर्जुन, महेश आदि शामिल थे।

------------

पाकिस्तान से बदला लेकर दें श्रद्धांजलि : मुखी समाज

सामाजिक संस्था जिला युवा मुखी समाज ने शुक्रवार की शाम भुइयाडीह में कैंडल मार्च निकाल कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने भारत सरकार से शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पाकिस्तान से बदला लेने की माग की। मौके पर शभु मुखी डु़ंगरी, जगदीश मुखी, रंजीत मुखी, आकाश मुखी, अमन महतो, अंश मुखी, प्रवीण मुखी आदि उपस्थित रहे।

----------

झायुमो ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

बिष्टुपुर स्थित गोपाल (रीगल) मैदान चौक पर पुलवामा के शहीदों को झारखंड युवा मोर्चा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाल सरकार से शहादत की कीमत वसूलने की मांग की। कैंडल मार्च में पूर्व सांसद सुमन महतो, प्रमोद लाल, लालटू महतो, शेख बदरुद्दीन, बबन राय, मिर्जा हासदा आदि शामिल थे।

------------

तृणमूल कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने शहीदों को श्रद्धाजलि देने के लिए साकची आम बागान मैदान स्थित शहीद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल से पुराना कोर्ट गोलचक्कर स्थित डॉ. भीमराव आबेडकर की प्रतिमा स्थल तक कैंडल मार्च निकाला। मौके पर पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कृष्णा लोहार, रणवीर सिंह, प्रणव महतो, सुमित महतो, झारखंड जनतात्रिक महासभा के अनूप महतो, ललन प्रसाद, विकास कुमार आदि थे।

-----------

खून का बदला खून से देश को जवाब चाहिए : झाविमो

झारखंड विकास मोर्चा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबुआ सिंह के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर के समक्ष पाकिस्तान का पुतला व झडा जलाया गया। झाविमो ने देश को जवाब चाहिए, खून का बदला खून से का नारा दिया। लोगों ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर पप्पू सिंह, सुनील सिंह, विद्युत साव, रवींद्र ठाकुर, ईमरान खान, सुमित श्रीवास्तव, मणी मोहंती, ललन चौहान, कन्हैया पुष्टि, संगीता शर्मा, बच्चे लाल भगत समेत कई कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

--------

भाजपा ने फूंका आतंकवाद का पुतला, निकाला कैंडल मार्च

भाजपा गोलमुरी मंडल ने प्रोबीर चटर्जी के नेतृत्व में गोलमुरी गोलचक्कर पर आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए। कैंडल मार्च करते हुए पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर पहुंच अमर जवानों को श्रद्धाजलि अर्पित की गई। खेमलाल चौधरी, मिथिलेश सिंह यादव, धीरज पासवान, अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल, दीपक मुखर्जी आदि शामिल रहे।

---------

पाकिस्तान पर हमले के बाद दे श्रद्धांजलि : जदयू

जनता दल यू जमशेदपुर महानगर ने मोमबत्ती जलाकर कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में शहीद वीर सपूतों को श्रद्धाजलि दी। इसके पूर्व सरकार बिल्डिंग स्थित पार्टी कार्यालय से साकची गोलचक्कर तक कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से पाकिस्तान पर हमले के बाद शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने की मांग की। इस दौरान जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष संजीव आचार्य, कृष्णा बनर्जी, विश्वनाथ अग्रवाल, मिथुन दास, रंजीत कुमार, आयशा खान, अमजद, इमरान, आशीष मुखी आदि मौजूद थे।

------------

पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने को सभी एकजुट : कांग्रेस

पूर्वी सिंहभूम जिला काग्रेस कमेटी तत्वावधान में पुलवामा शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजलि अर्पित की गई। कांग्रेस ने साकची पलंग मार्केट से कैंडल मार्च निकाला गया जो कि शहीद चौक होते हुए साकची गोलचक्कर पहुंचा। शामिल लोगों ने कहा कि देशहित में हम अपनी सरकार व सेना के साथ खड़े हैं और पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने लिए जो भी कदम उठाए जाएं हम साथ खड़े हैं। कैंडल मार्च का नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम जिला काग्रेस कमेटी के महामंत्री चिन्ना राव, पूर्वी विधानसभा के प्रभारी परविंदर सिंह व युवक काग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने किया।

वहीं साकची प्रखंड काग्रेस कमेटी ने साकची बसंत सेंट्रल के समक्ष गोलचक्कर पर कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखा। कैंडल मार्च में पार्टी के जिलाध्य्क्ष विजय खां, राहुल गोस्वामी, रजनीश सिंह, सफी अहमद खान, प्रिंस सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.