Move to Jagran APP

सड़क पार करने में लापरवाही यानी मौत को दावत

इन दिनों सड़क पर इतना भारी ट्रैफिक होता है कि रोड पार करने में जरा सी लापरवाही इंसान की जान पर भारी पड़ती है। लापरवाही से सड़क पार करने की कोशिश की तो समझो हादसे को दावत दे बैठे। हालत इतने भयावह हैं कि जमशेदपुर की सड़कों पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। रात को बेतहाशा दौड़ रहे ट्रक और ट्रेलर शहर की सड़कों को जानलेवा बना देते हैं। इसलिए सड़क पर पैदल चलने या इसे पार करने के लिए यातायात के नियमों का पालन करें और जब सड़क खाली हो तभी उसे पार करें।

By Edited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 01:11 AM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 02:59 AM (IST)
सड़क पार करने में लापरवाही यानी मौत को दावत
सड़क पार करने में लापरवाही यानी मौत को दावत
पैदल सड़क पार करने में बरतें सावधानी 1- रात में 10 बजे के बाद डिमना रोड पर ट्रक व ट्रेलर तेज रफ्तार में पूरी सड़क घेर कर दौड़ते हैं। आप इस पर बेहद सावधानी से चलें या बाइक चलाएं। 2- नाबालिग बच्चों को अकेले सड़क पर कतई नहीं छोड़ें और ना ही उन्हें सड़क पार करने के लिए प्रेरित करें। 3- नशा करने के बाद वाहन हर्गिज नहीं चलाएं। 4- बिना लाइसेंस वाहन बिल्कुल नहीं चलाएं। 5- कम रफ्तार से वाहन चलाएं ताकि इमरजेंसी में इस पर नियंत्रण रख सकें। 6- गलत साइड में न तो वाहन चलाएं और ना ही पैदल चलें। 7- दोनों तरफ देख कर ही सड़क पार करें। जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : इन दिनों सड़क पर इतना भारी ट्रैफिक होता है कि रोड पार करने में जरा सी लापरवाही इंसान की जान पर भारी पड़ती है। लापरवाही से सड़क पार करने की कोशिश की तो समझो हादसे को दावत दे बैठे। हालत इतने भयावह हैं कि जमशेदपुर की सड़कों पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। रात को बेतहाशा दौड़ रहे ट्रक और ट्रेलर शहर की सड़कों को जानलेवा बना देते हैं। इसलिए सड़क पर पैदल चलने या इसे पार करने के लिए यातायात के नियमों का पालन करें और जब सड़क खाली हो तभी उसे पार करें। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में जरा सी भी असावधानी घातक हो सकती है। इसलिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूरा पालन करें। रात में मानगो की सड़कें बेहद खतरनाक हो जाती हैं। न्यू पुरुलिया रोड पर एनएच 33 किनारे से नशा करने के बाद शहर लौट रही तेज रफ्तार कारें अक्सर हादसे को अंजाम देती हैं। इसी तरह, डिमना रोड पर रात 10 बजे के बाद डिमना चौक से मानगो चौक तक एक साथ तीन-चार ट्रक और ट्रेलर पूरी सड़क पर 90-100 की स्पीड में दौड़ते हैं। यही हाल, टेल्को, गोलमुरी, बारीडीह, साकची, बिष्टुपुर आदि इलाकों की सड़कों का भी है। इसलिए, इस रोड पर बेहद सावधान रहें। ------ उल्टी तरफ देख कर मत पार करें सड़क ट्रैफिक इंस्पेक्टर भरत राम बताते हैं कि जमशेदपुर की व्यस्ततम सड़कों पर अक्सर लोग सड़क पार करते वक्त बेतहाशा लापरवाही बरतते हैं। वो वाहनों से भरी सड़क के खाली होने का इंतजार किए बिना ही इसे पार करने के लिए आगे बढ़ जाते हैं। ज्यादातर सड़क पार करने वाले उल्टी दिशा में देखते हैं ताकि अगर हादसा हो तो वो बाइक या कार सवार को ये कह कर जिम्मेदार ठहरा सकें कि वो तो वाहन देख नहीं पाए वाहन चालक ने जानबूझ कर हादसे को अंजाम दिया। ये बेहद गलत प्रवृत्ति है। लोगों को कम से कम अपनी जान की कीमत समझ कर बेहद सावधानी से चलना चाहिए। --------- क्रास रोड से अंधाधुंध वाहन भगाते हुए मुख्य सड़क पर मत आएं सड़क सेफ्टी से जुड़े जुगसलाई के राहत हुसैन बताते हैं कि दो साल पहले पल्सर सवार दो युवक अपनी बाइक भगाते हुए क्रास रोड से सीधे ओल्ड पुरुलिया रोड आ गए और रोड पर तेज स्पीड से चल रही ट्रक की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। जबकि, क्रास रोड से मुख्य रोड पर आने वाले बाइक सवारों को मुख्य रोड के किनारे आकर पहले ठहर जाना चाहिए और फिर इधर-उधर देख कर मुख्य रोड पर आना चाहिए। इस तरह वो हादसे से बच सकते हैं। ------------- 14 साल से कम उम्र के बच्चों को सड़क पर मत छोड़ें मानगो के डा. अफरोज शकील बताते हैं कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों को अकेले सड़क पर मत भेजें। इन बच्चों को सड़क भी नहीं पार करने दें क्योंकि इस उम्र में बच्चों के अंदर सड़क की पेचीदगी समझने की क्षमता का विकास नहीं हो पाता। 14 साल से कम उम्र के बच्चों के अंदर मानसिक संयोजन और सटीक निर्णय क्षमता का विकास नहीं होने से वो ये फैसला नहंी कर पाते कि इधर जाएं या उधर जाएं। इसमें वो हादसे का शिकार हो बैठते हैं। ----

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.