Move to Jagran APP

Jamshedpur News : बारीडीह बस्ती व बागुनहातु इलाके में एक टाइम ही हो रही पानी की सप्लाइ, जुस्को प्रबंधन से मिले भाजमो नेता

Jamshedpur News. बारीडीह बस्ती व बागुनहातु इलाके में मोहरदा जलापूर्ति योजना से पेयजल की आपूर्ति की जाती है लेकिन करीब एक वर्ष से एक ही टाइम जलापूर्ति हो रही है। जिस तरह गर्मी पड़ रही है बर्दाश्त से बाहर हो गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 07 Apr 2021 04:40 PM (IST)Updated: Wed, 07 Apr 2021 04:40 PM (IST)
Jamshedpur News : बारीडीह बस्ती व बागुनहातु इलाके में एक टाइम ही हो रही पानी की सप्लाइ, जुस्को प्रबंधन से मिले भाजमो नेता
जुस्को के अधिकारियों से बात करते भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रतिनिधि।

जमशेदपुर, जासं। शहर के बारीडीह बस्ती व बागुनहातु इलाके में मोहरदा जलापूर्ति योजना से पेयजल की आपूर्ति की जाती है, लेकिन करीब एक वर्ष से एक ही टाइम जलापूर्ति हो रही है। अब तक तो लोग किसी तरह काम चला रहे थे, लेकिन जिस तरह गर्मी पड़ रही है, बर्दाश्त से बाहर हो गया है। यही वजह रही कि बुधवार को विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता-कार्यकर्ता ने जुस्को प्रबंधन के समक्ष आक्रोश व्यक्त किया।

loksabha election banner

भाजमो में बारीडीह मंडल के अध्यक्ष विजय नारायण सिंह ने कहा कि हमने जुस्को (टाटा स्टील यूटीलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड) प्रबंधन को ज्ञापन सौंप कर बारीडीह क्षेत्र में अनियमित जलपूर्ति व नागरिक सुविधा दुरुस्त करने की मांग की है। सिंह ने बताया कि मोहरदा जलापूर्ति योजना जुस्को चला रही है, लेकिन यहां ऐसा लगता ही नहीं है कि जुस्को का काम है। सरकारी से भी बदतर स्थिति है। कभी सुबह पांच बजे पानी आता है, तो कभी दोपहर में और कभी शाम को। वह भी कभी 10, तो कभी 15 मिनट। पाइपलाइन जहां-तहां क्षतिग्रस्त है। जलापूर्ति के समय हजारों लीटर पानी सड़क पर बहता रहता है। बिना सूचना दिए जब-तब जलापूर्ति बंद कर दी जाती है। हमने प्रबंधन से मांग की है कि सुबह 6-8 और शाम को 7-9 बजे तक जलापूर्ति की जाए।

गंदगी का आलम

विजय नारायण सिंह बताते हैं कि जुस्को ने जलापूर्ति के लिए जो भी वाल्व और ओवरहेड टैंक लगाया है, उसमें सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। पीने के पानी में गंदगी आ जाती है। नालियों के बीच से पाइपलाइन ले जाया गया है, जिससे एक-एक साल से नालियों की सफाई नहीं हुई है। बारीडीह बस्ती के प्रेमचंद पथ में नालियां बजबजा रही हैं। मच्छर का प्रकोप बेहिसाब बढ़ गया है। हम पानी क्या पीएंगे, बीमारी से मर जाएंगे। पूरे क्षेत्र की नालियों में पाइप का मकड़जाल है, जिससे नालियां जाम हैं। पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़े गए सड़क को भी अपने हाल पर छोड़ दिया गया है, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

जुस्को प्रबंधन काे ज्ञापन सौंपने वालों में बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह के अलावा मंडल के महामंत्री मार्टिन, उपाध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय, गौतम धर, श्यामू लोहार, राकेश कुमार, रूपक राय, आरके तिवारी, सरोज कुमार, पंकज कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे। सिंह ने बताया कि मोहरदा जलपूर्ति योजना प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि दो दिन के अंदर समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.