Move to Jagran APP

SOUTH EASTERN RAILWAY : इन 40 ट्रेनों में फिर से शुरू होगी जनरल डिब्बों की व्यवस्था

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रेल प्रबंधन चाहता है कि पूर्व की स्थिति को बहाल की जाए और सभी ट्रेनों में लगने वाले जनरल डिब्बों में यात्री अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सके। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को एक पत्र भेजा है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Fri, 04 Mar 2022 02:11 PM (IST)Updated: Fri, 04 Mar 2022 02:11 PM (IST)
SOUTH EASTERN RAILWAY : इन 40 ट्रेनों में फिर से शुरू होगी जनरल डिब्बों की व्यवस्था
40 ट्रेनों में जनरल डिब्बों में बिना आरक्षित टिकट से यात्रा करने की अनुमति मांगी गई है।

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। ट्रेनों में पहले एसी फर्स्ट क्लास, सेकेंड क्‍लास व थ्री टियर के अलावा स्लीपर व जनरल क्लास के डिब्बे होते थे। यात्री अपनी बजट के अनुसार टिकट खरीदकर यात्रा करते थे लेकिन कोविड 19 के दौरान भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए जनरल डिब्बों में सवार होने वाले यात्रियों के लिए टिकट को आरक्षित कर दिया गया था। यानि यदि इसमें यात्रा करनी है तो संबधित यात्री को पहले से उसकी बुकिंग करानी पड़ रही थी। रेल प्रबंधन जितनी सीट, उतनी ही टिकट की बिक्री करती थी ताकि संक्रमण के स्तर को कम किया जा सके। लेकिन संक्रमण का स्तर कम होने के बाद एक बार फिर रेल प्रबंधन चाहती है कि पूर्व की स्थिति को बहाल किया जाए और सभी ट्रेनों में लगने वाले जनरल डिब्बों में यात्री तत्काल अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सके। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को एक पत्र भेजा है जिसमें उनके परिचालन क्षेत्र से चलने वाली 40 ट्रेनों में पूर्व की स्थिति को बहाल करते हुए जनरल डिब्बों में बिना आरक्षित टिकट से यात्रा करने की अनुमति मांगी गई है।

loksabha election banner

इन ट्रेनों में सामान्य दिनों की तरह जनरल डिब्बे संचालित करने की मांगी गई है अनुमति

  • 12839 हावडा मद्रास सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12841 शालीमार मद्रास सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12857 हावड़ा दीघा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12858 दीघा हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12860 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12863 हावड़ा यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12867 हावड़ा पांडिचेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12870 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12871 हावड़ा टिटलागढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12873 हटिया आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12883 सांतरागाछी पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12884 पुरुलिया सांतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12885 शालीमार भोजुडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12886 भोजुडीह शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12887 शालीमारी पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12889 टाटा यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12891 बांगिरिपोसी भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12895 शालीमारी पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12906 शालीमार पाेरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12950 सांतरागाछी पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 13304 रांची धनबाद एक्सप्रेस
  • 13403 रांची भागलपुर एक्सप्रेस
  • 13417 दीघा मालदा एक्सप्रेस
  • 13505 दीघा आसनसोल एक्सप्रेस
  • 13511 टाटा आसनसोल एक्सप्रेस
  • 15021 शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 15027 हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 15661 रांची कामाख्या एक्सप्रेस
  • 15721 दीघा न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
  • 18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस
  • 18007 शालीमार वाइजाक एक्सप्रेस
  • 18008 वाइजाक शालीमार एक्सप्रेस
  • 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस
  • 18012 चक्रधरपुर हावड़ा एक्सप्रेस
  • 18013 हावड़ा बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस
  • 18014 बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 18045 शालीमार हैदराबाद एक्सप्रेस
  • 18047 शालीमार वाइजाक एक्सप्रेस
  • 18103 टाटा आसनसोल एक्सप्रेस
  • 18105 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.