Move to Jagran APP

तीरंदाज श्रेयस व कोमलिका और मुक्केबाज सिलाय सोय टॉप्स में शामिल

Sports News. जमशेदपुर के उभरते तीरंदाज श्रेयस भारद्वाज कोमलिका बारी व मुक्केबाज सिलाय सोय का चयन टॉप्‍स के लिए किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 08:33 AM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 08:33 AM (IST)
तीरंदाज श्रेयस व कोमलिका और मुक्केबाज सिलाय सोय टॉप्स में शामिल
तीरंदाज श्रेयस व कोमलिका और मुक्केबाज सिलाय सोय टॉप्स में शामिल

जमशेदपुर, जासं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने 12 अलग-अलग खेलों के 258 खिलाड़ियों का चयन टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम डेवलपमेंटल ग्रुप (टॉप्स) के लिए किया है। इसमें जमशेदपुर के उभरते तीरंदाज श्रेयस भारद्वाज, कोमलिका बारी व मुक्केबाज सिलाय सोय का नाम शामिल है। इनके अलावा सरायकेला-खरसावां के गोरा हो व टाटा तीरंदाजी एकेडमी की प्राची सिंह का चयन भी टॉप्स के लिए किया गया है।

prime article banner

 चयनित सभी खिलाड़ियों को हर महीने अभ्यास व डाइट के लिए 25 हजार रुपये दिये जायेंगे। साई के मिशन ओलंपिक सेल के लिए चुने गये इन खिलाड़ियों को 2024 और 2028 ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोमोलिका बारी ने पिछले वर्ष कैडेट तीरंदाजी विश्वकप में स्वर्ण पदक हासिल करके पूरी दुनिया में झारखंड का नाम रोशन किया था। वहीं सिलोय सोय ने जूनियर इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने मुक्के की धाक से अपनी पहचान बनायी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.