पेट्रोल सब्सिडी योजना से लोगों को जोड़ें
राज्य सरकार द्वारा मोटरसाइकिल चालकों के लिए घोषित पेट्रोल सब्सिडी को लेकर प्रखंड के लाभुकों में कोई विशेष उत्साह अभी तक नहीं दिख रहा है।

चाकुलिया : राज्य सरकार द्वारा मोटरसाइकिल चालकों के लिए घोषित पेट्रोल सब्सिडी को लेकर प्रखंड के लाभुकों में कोई विशेष उत्साह अभी तक नहीं दिख रहा है। हालांकि योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ देवलाल उरांव ने राशन डीलरों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सरकार का निर्देश है कि प्रतिदिन 1000 लोगों को पेट्रोल सब्सिडी योजना से जोड़ना है। कोई भी राशन कार्डधारी जो दुपहिया वाहन रखता हो तथा अयोग्यता श्रेणी में न आता हो उसे योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत प्रत्येक लाभुक को प्रतिमाह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से 250 रुपए सब्सिडी के तौर पर खाते में आएंगे। बैठक में प्रभारी एवं गौरीशंकर साहू ने बताया कि प्रखंड के 19 पंचायतों में अभी तक 552 तथा चाकुलिया नगर पंचायत में 75 लोगों ने पंजीकरण कराया है। राशन डीलर जल्द से जल्द लोगों के आवश्यक दस्तावेज लेकर पंजीकरण कराएं। शुक्रवार को इसी मसले पर अनुमंडल पदाधिकारी की बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 281आवेदन भेजे गए जिला
संसू, मूसाबनी : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों द्वारा अनुदान पर पशुओं को लेने के लिए 281 आवेदन प्रखंड पशुपालन विभाग को प्राप्त हुए। गुरुवार को आवेदनों को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शंकर सिंह द्वारा छटनी प्रक्रिया हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी और अंश 19 के जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू की उपस्थिति प्रस्तुत किए गए। छटनी प्रक्रिया में सभी 281 आवेदन सही पाए गए। जिनमें सुकर पालन के लिए 97, बकरा पालन के लिए 135, बैकयार्ड कुकुट पालन के लिए 20, बॉयलर कुकुट पालन के लिए 11, बत्तख पालन के लिए 10, गाय पालन के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शंकर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत लाभुक को जिसमें विधवा व दिव्यांग को 90त्न अनुदान पर सब योजना का लाभ मिलेगा और सामान्य किसान को 50त्न अनुदान पर सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा हैं। उन्होंने बताया कि जिला द्वारा मुसाबनी प्रखंड को 145 आवेदनों का लक्ष्य दिया गया था परंतु लक्ष्य से काफी अधिक के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने कहा कि विभाग द्वारा काफी अच्छा प्रयास किया गया है और यह सभी आवेदन प्रखंड द्वारा आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में संग्रहित किए गए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की किया की इसका लाभ लेकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे। इस अवसर पर विभाग के प्रभाकर कुमार पाठक, सुनील मुर्मू भी उपस्थित थे।
Edited By Jagran