Move to Jagran APP

ट्रेन की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत

धालभूमगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामडीह-तामकपाल के बीच ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की सुबह कांद्रीशोल गांव निवासी 17 वर्षीय विक्की पातर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ थाना के पीएसआइ अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया..

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 05:00 AM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 05:00 AM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत

संस, घाटशिला : धालभूमगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामडीह-तामकपाल के बीच ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की सुबह कांद्रीशोल गांव निवासी 17 वर्षीय विक्की पातर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ थाना के पीएसआइ अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान विक्की पातरके रूप में की गई। थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या। घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला के समाजसेवी काली राम शर्मा मौके पर पहुंचे शव को उठाने में पुलिस की मदद की। डा. सुनीता ने अग्नि पीड़ित ग्रामीणों को किया सहयोग : समाजसेवी डा. सुनीता देवदूत सोरेन ने रविवार को मुसाबनी प्रखंड के सोनागाड़ा टोला डुईकाडीह में अग्नि पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछा। उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवारों को दु:ख की इस घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। डा. सुनीता देवदूत सोरेन ने नरसिंह मुर्मू को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद की। उनका पुआल का घर आगलगी की घटना में जल गया था। चुनाराम मार्डी की पत्नी सोमवरी मार्डी का बायां हाथ आग बुझाने के दौरान झुलस गया था। उन्हें भी एक हजार रुपये की आर्थिक मदद की और उचित इलाज कराने का निर्देश दिया। बिनोद हांसदा का पुआल व सुअर घर जल गया था। उन्हें भी पांच सौ रुपये की आर्थिक मदद की। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में एक भी दमकल गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति नाराजगी व्यक्त की। कहा, गांव में डीप बोरिग की व्यवस्था नहीं हो पायी है। साथ ही टोला में अब तक एक भी प्राधानमंत्री आवास नहीं बना है। पीड़ित परिवारों को अब तक किसी को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। मौके पर उम्मीद टीम के सक्रिय सदस्य संतोष मुर्मू , सुब्रत दास, संजय हेम्ब्रम, राजेश टुडू, नीमा राजक, झारखंड आंदोलनकारी जगदीश मुर्मू, लाल हेंब्रम, धरती मार्डी, जादू मार्डी, चुनाराम मार्डी, बसंती मार्डी, सारथी टुडू समेत कई उपस्थित थे। शाइन इंजीनियरिग ने बानालोपा में लगाए सौ पौधे : मुसाबनी प्रखंड में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही शाइन इंजीनियरिग कंपनी ने रविवार को सीएसआर के तहत बानालोपा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व गांव के आसपास सौ पौधे लगाए। इस अवसर पर शाइन इंजीनियरिग कंपनी के जीएम राम कुमार, भारतीय मजदूर संघ के सहायक मंत्री वीर बहादुर सिंह, जिला संयोजक अमित कुमार पूर्ति, अरविद कुमार सिंह, हिमांशु भगत व शिवकुमार ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। कंपनी के जीएम राम कुमार ने बताया कि पौधारोपण करना हम सभी का दायित्व है। इसी दायित्व का निर्वहन कर रविवार को पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी शाइन इंजीनियरिग की ओर से क्षेत्र में पौधारोपण किया जाएगा, ताकि हरियाली बनी रहे। तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को रौंदा, बाल-बाल बचा युवक : बेड़ाहातु गांव के समीप रविवार को एनएच-18 के किनारे खड़े बाइक को जमशेदपुर से आ रहे हाइवा ने रौंद डाला। इस घटना में बाइक सवार कापगोड़ा निवासी गोपाल दंडपात खेत मे छलांग लगाकर बाल-बाल बचा। हालांकि गोपाल की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गोपाल के साथी सपन महतो मौके पर पहुंचे और गालूडीह थाना को इस घटना की सूचना दी। गोपाल ने बताया कि वे जमशेदपुर जा रहा थे। लघुशंका के लिए बाइक को सड़क के किनारे खड़ा कर थोड़ा नीचे उतरे थे। इस दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक को ठोकर मार दी और मौैके से फरार हो गया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.