Move to Jagran APP

Jharkhand Assembly Election 2019 : पूर्वी सिंहभूम में 17,58,673 वोटर करेंगे मतदान Jamshedpur News

पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार कुल 17 लाख 58 हजार 673 वोटर मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन आयोग ने शनिवार को मतदाता सूची में बदलाव करते हुए नई संख्या जारी की है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Sat, 23 Nov 2019 10:14 PM (IST)Updated: Sun, 24 Nov 2019 08:44 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : पूर्वी सिंहभूम में 17,58,673 वोटर करेंगे मतदान Jamshedpur News
Jharkhand Assembly Election 2019 : पूर्वी सिंहभूम में 17,58,673 वोटर करेंगे मतदान Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। Jharkhand Assembly Election 2019 पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार कुल 17 लाख 58 हजार 673 वोटर मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन आयोग ने शनिवार को मतदाता सूची में बदलाव करते हुए नई संख्या जारी की है।

loksabha election banner

पूर्व में जिले में 17 लाख 43 हजार 221 मतदाता थे। लेकिन नए नाम जोडऩे के बाद 15 हजार 452 मतदाता जिले में बढ़ गए। जिला निर्वाचन आयोग ने विधानसभा वार पुरुष व महिला मतदाताओं सहित दिव्यांग, ट्रांसजेंडर व सर्विस वोटरों की संख्या जारी की है। चुनाव तक अब इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। पूर्वी सिंहभूम जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में सात दिसंबर को मतदान होना है। छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 

विधानसभा वार मतदताओं का विवरण

44 बहरागोड़ा विधानसभा में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 1,14220 व महिला मतदाताओं की संख्या 1,10621 है। वहीं, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3229 और ट्रांसजेंडर की संख्या शून्य है। जो 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

45 घाटशिला विधानसभा में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,20854 व  महिला मतदाताओं की संख्या 1,21618 है। वहीं, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3109 और ट्रांसजेंडर की संख्या 1 है जो 16 उम्मीदवारों की जीत हार का फैसला करेंगे। 

46 पोटका विधानसभा में कुल पुरुष  मतदाताओं की संख्या 1,43394 व  महिला मतदाताओं की संख्या 1,44377 है। जबकि ट्रांसजेंडर की संख्या शून्य है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3182 है जो 10 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे।  

47 जुगसलाई विधानसभा में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 166 273ए महिला मतदाताओं की संख्या160389ए ट्रांसजेंडर की संख्या 1 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2744 है जो 10 उम्मीदवारों के जीत हार का फैसला करेंगे। 

48 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,58162 व महिला मतदाताओं की संख्या 1,46295 है। वहीं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 51 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1635 है जो 20 उम्मीदवारों के जीत हार का फैसला करेंगे। 

49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,86088 व महिला मतदाताओं की संख्या 1,70869 है। वहीं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 8 और 1263 दिव्यांग मतदाता है जो 20 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे।  

जिले में 1976 है सर्विस वोटर

पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 1976 सर्विस वोटर हैं। इसमें बहरागोड़ा 227, घाटशिला 325, पोटका 371, जुगसलाई 385, जमशेदपुर पूर्वी 464 एवं जमशेदपुर पश्चिमी 204 शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.