Move to Jagran APP

बिना मास्क के पकड़ाए 17 लोग, कोरोना जांच कराने का दिया निर्देश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को धालभूमगढ़ थाना के प्रभारी थाना प्रभारी तरुण कुमार एएसआइ देवनाथ सिंह थाना व सेफ के जवानों ने मास्क जांच अभियान चलाया। इस क्रम में धालभूमगढ़ चौक के समीप बिना मास्क पहने मोटरसाइकिल सावर पैदल जाने वाले लोग बस कार व पिकअप वैन चालकों की जांच की..

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 07:10 AM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 07:10 AM (IST)
बिना मास्क के पकड़ाए 17 लोग, कोरोना जांच कराने का दिया निर्देश
बिना मास्क के पकड़ाए 17 लोग, कोरोना जांच कराने का दिया निर्देश

संसू, धालभूमगढ़ : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को धालभूमगढ़ थाना के प्रभारी थाना प्रभारी तरुण कुमार, एएसआइ देवनाथ सिंह, थाना व सेफ के जवानों ने मास्क जांच अभियान चलाया। इस क्रम में धालभूमगढ़ चौक के समीप बिना मास्क पहने मोटरसाइकिल सावर, पैदल जाने वाले लोग, बस, कार व पिकअप वैन चालकों की जांच की। जांच के दौरान 17 लोग बिना मास्क पकड़े गए। कार्रवाई के तहत संबंधित लोगों से शपथ पत्र भरवाए गए। साथ ही कोरोना जांच कराकर थाना में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। प्रभारी थाना प्रभारी ने संबंधित लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट थाना में जमा नहीं कराए जाने पर उन पर कोविड-19 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान गोपीवल्लभपुर से टाटा जा रही बस के चालक को उन्होंने फटकार लगाई। बस चालक ने मास्क नहीं पहना था। बस पर सवार यात्रियों को चेतावनी दी गई कि मास्क लगाए बिना बस से सफर करते पकड़े गए तो बस को थाना में लगा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कई दुकानदारों को नोटिस देते हुए कहा कि 72 घंटे के अंदर कोरोना जांच कराकर थाना में रिपोर्ट जमा करें, अन्यथा उनके दुकान सील कर दिए जाएंगे। प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाते पकड़े गए तो 500 रुपये जुर्माना के साथ-साथ संबंधित बाइक चालक का कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा। प्रैक्टिकल की परीक्षा देने पहुंची पाजिटिव छात्रा : परमाणु उर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा-वन में उस समय विद्यालय प्रबंधन के होश उड़ गए जब प्रैक्टिकल की परीक्षा देने आई एक छात्रा के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई। आनन-फानन में विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा रद कर दिया और तत्काल इस मामले की जानकारी प्रशासन के सर्विलांस टीम को दी। विद्यालय प्रबंधन कमेटी ने उस कमरे को तत्काल सैनिटाइज कराकर सील कर दिया, जहां परीक्षा हो रही थी। परीक्षा देने आई छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच के लिए तत्काल यूसिल के चिकित्सक को को सूचित कर दिया गया। इधर प्रशासन द्वारा कोरोना पाजिटिव छात्रा के घर को सील करते हुए चेतावनी दी गई की भविष्य में इस तरह की गलती होती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी एवं बिना सूचना के सील तोड़ने पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। विद्यालय के प्राचार्य एसके षाड़ंगी ने बताया कि कक्षा 12वीं की सीबीएससी बोर्ड द्वारा केमेस्ट्री की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जा रही थी। एग्जामिनर द्वारा जब शक हुआ तब उक्त छात्रा से पूछा गया तो अपना रिपोर्ट बताया, जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रा के परिवार से पूछने पर उन्होंने पुष्टि कर दी कि दो दिन पहले पाजिटिव होने सूचना मिली थी। इस पर विद्यालय प्रबंधन ने परिवार वालों को जमकर फटकार लगाई। कहा, आपकी लापरवाही के कारण लगभग 18 बच्चे का परीक्षा रद करना पड़ा। इधर विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया एवं सरकार द्वारा दिया गया निर्देश का पालन करते हुए पूरे विद्यालय को सैनिटाइज कराया गया। जिस कक्षा में परीक्षा ले रहे थे उसे सैनिटाइज कराने के बाद सील कर दिया गया। यूसिल के डॉक्टर ने अन्य परीक्षार्थियों का कोरोना जांच किया। घटना की जानकारी विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशासन को दी गई। सविलांस टीम द्वारा उक्त छात्रा के घर को सील क र नोटिस चिपका दिया गया और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई। कोविड-19 को ले एडीएम ने दिया दिशा-निर्देश : एडीएम विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल ने चाकुलिया में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उपजे हालात के मद्देनजर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सीओ जयवंती देवगम एवं बीडीओ देवलाल उरांव को नियमित रूप से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं एवं तैयारियों का जायजा लेने को कहा। मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने तथा रात 8:00 बजे हर हाल में दुकान एवं सभी प्रतिष्ठानों को बंद कराने का निर्देश दिया। कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर कहीं भी पांच लोग से अधिक जमा ना हो पाए इसका ख्याल रखें। लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले। एडीएम ने इन सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने को कहा। कोरोना संक्रमण बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अंचल प्रशासन ने लोगों को सतर्कता बरतने का सख्त हिदायत दी है ।क्षेत्र में लगातार मास्क चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को मुसाबनी बस स्टैंड, बाजार, होटल, बैंक,पेट्रोल पंप, सब्जी बाजार, दुकान आदि सभी स्थानों पर सामाजिक दूरी तथा मास्क का अनुपालन करने संबंधी अंचल कार्यालय का आदेश की प्रति चस्पा किया गया। जिसमें लिखा गया है कि पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्ति एक जगह भीड़ या जमावड़ा नहीं लगाएंगे। सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति एवं प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुसाबनी अंचल अधिकारी द्वारा कार्यालय आदेश निकाल कर लोगों को लगातार चेतावनी दी जा रही है। शुक्रवार को अंचल कर्मी सुरेंद्रनाथ महापात्र व मदन नायक ने अंचल कार्यालय की ओर से जारी किए गए आदेश की कापी जगह-जगह चिपका कर लोगों को जागरूक किया। माइक से किया गया कोरोना जागरुकता का प्रचार-प्रसार : प्रखंड प्रशासन की ओर से धालभूमगढ़ नरसिंहगढ़ एवं अन्य गांवों में कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत माइक से प्रचार-प्रसार किया गया। आरडीए के प्रखंड संयोजक कंचन कर ने बताया कि बीडीओ शालिनी खलको एवं प्रभारी थाना प्रभारी तरुण कुमार के निर्देश पर कोविड-19 जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ दुकानदारों से अपील की जा रही है वे मास्क जरूर पहनें। इसके साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दिया जा रहा है। नरसिगढ़ साप्ताहिक हाट में दुकानदारों को दस मीटर की दूरी बनाकर रखने एवं मास्क जरूर पहने की बातें माइक से बताई जा रही है। लोगों को भीड़-भाड जगह से दूर रहने तथा आवश्यकता पड़ने पर घर से निकलने की सलाह दी जा रही है। घाटशिला के सात पंचायतों में वैक्सीनेशन आज : शनिवार को घाटशिला प्रखंड के स्थित काडाडूबा पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर काडाडूबा, बांकी पंचायत मंडप, बड़ाजुड़ी पंचायत मंडप, हेंदलजुड़ी पंचायत मंडप, महुलिया पंचायत में प्राइमरी हेल्थ सेंटर गालूडीह, उलदा पंचायत मंडप, बड़ाखुर्शी पंचायत मंडप में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.