Move to Jagran APP

घाटशिला में 125 लोगों की हुई जांच, मिले नौ कोरोना पाजिटिव

घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में दो दिन बाद सोमवार से कोरोना जांचा कार्य शुरू हुआ। सोमवार को 125 सैंपल की जांच हुई। ट्रूनेट से 42 रैपिड से 27 व आरटीपीसीआर से 56 लोगों के सैपल की जांच की गई। रैपिड जांच के दौरान 27 सैेंपल की जांच में नौ कोरोना पाजिटिव पाए गए..

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Apr 2021 06:10 AM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 06:10 AM (IST)
घाटशिला में 125 लोगों की हुई जांच, मिले नौ कोरोना पाजिटिव
घाटशिला में 125 लोगों की हुई जांच, मिले नौ कोरोना पाजिटिव

संस, घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में दो दिन बाद सोमवार से कोरोना जांचा कार्य शुरू हुआ। सोमवार को 125 सैंपल की जांच हुई। ट्रूनेट से 42, रैपिड से 27 व आरटीपीसीआर से 56 लोगों के सैपल की जांच की गई। रैपिड जांच के दौरान 27 सैेंपल की जांच में नौ कोरोना पाजिटिव पाए गए। सभी कोरोना पाजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट समेत पांच स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद 48 घंटे तक सभी विभागों को बंद कर दिया गया था। शनिवार व रविवार को एसएनसीयू व एमटीसी को छोड़ सभी विभाग बंद थे। सैनिटाइजिग के बाद सोमवार से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के सभी विभागों में कार्य सामान्य हुआ। आठ घंटे के लिए बंद किया गया सीएचसी : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को 48 घंटे के लिए अस्पताल को मरीजों के लिए बंद कर दिया गया। इस दौरान सीएचसी परिसर में रहने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं उनके परिवार के लोगों की जांच की गई जिसमें एक 74 वर्षीय महिला को पाजिटिव पाया गया। इसके बाद पूरे परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया। विदित हो कि दो दिनों के दौरान आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी पाजिटिव पाए गए हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रंजीत मुर्मू ने बताया कि इमरजेंसी सहित अन्य सेवाओं के कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण फिलहाल 2 दिनों के लिए सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक मरीज को ही देखा जाएगा। हालांकि कोरोना जांच हेतु अस्पताल भवन के बाहर शेड में व्यवस्था की गई है जहां लैब टेक्नीशियन प्रवीर बेहरा डटे हुए हैं। सीएचसी को सामान्य मरीजों के लिए बुधवार से खोला जाएगा। 58 की हुई जांच, तीन मिले कोरोना पाजिटिव : सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कुल 58 लोगों की जांच की गई, जिसमें तीन पाजिटिव पाए गए। संक्रमित मिले लोगों में स्वास्थ्य कर्मी का एक परिजन, पूर्णापानी गांव का एक 54 वर्षीय व्यक्ति तथा घाटशिला के काशीदा का एक 52 वर्षीय महिला शामिल है। सभी को होम आइसोलेशन में रहकर कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। सोमवार को जांच के दौरान रैपिड किट भी खत्म हो गया जिसे जमशेदपुर से मंगाया गया। हालांकि जिला से फिलहाल मात्र 100 किट ही मिला है। विदित हो कि कोरोना वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण का काम भी पिछले 4 दिनों से बंद पड़ा है। अनुमंडल अस्पताल की दो एएनएम पाजिटिव : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के दो एएनएम कोरोना पाजिटिव होने के बाद अनुमंडल अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है। अनुमंडल अस्पताल के एमटीसी व लेबर रूम की दो एएनएम की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पाजिटिव आई है। इसके बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल के एमटीसी व लेबर रूम को खाली करा दिया गया। एमटीसी में भर्ती बच्चों को घर भेजा गया है। सभी बच्चों के स्वास्थ्य बेहतर है। इसीलिए चिकित्सकों ने उन्हें घर भेजा है। अस्पताल को अब सैनिटाइजिग किया जाएगा। सोमवार को ही 48 घंटे के बाद अस्पताल को खोला गया था। अब दोबारा अस्पताल की सैनिटाइज किया जाएगा। तब-तक के लिए अस्पताल को बंद रखा गया है। इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। सैनिटाइज के बाद अस्पताल की सभी सेवाएं चालू होगी। बहरागोड़ा सीएचसी में दो स्वास्थ्य कर्मी मिले कोरोना पाजिटिव : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा में और दो स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बंद ओपीडी सेवा और 48 घंटा के लिए बढ़ा दिया गया है। जानकारी हो कि बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद पिछले 48 घंटा से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया था। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 2 लोगों को कोरोना पाजिटिव पाए जाने से बंद और 48 घंटा के लिए बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी दी है। मानुषमुड़िया में एक ही परिवार के दो कोरोना पाजिटिव : मानुषमुड़िया में सोमवार को पति पत्नी का कोरोना पाजिटिव आने पर जमशेदपुर एमजीएम रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक मानुषमुड़िया के एक परिवार पति पत्नी व दो बच्चे जबलपुर में किसी कंपनी पर काम करते थे। रविवार को अपने घर लौटे थे। इसी क्रम में जमशेदपुर एमजीएम में पति पत्नी व बच्चे का कोरोना टेस्ट किया गया था तब पति पत्नी दोनों का रिपोर्ट पाजिटिव आने से मेडिसीन समेत दोनों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। सोमवार को ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने पर सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसलिए दोनों को जमशेदपुर भेजा गया। धालभूमगढ़ में दो स्वास्थ्य कर्मी पाजिटिव : दो स्वास्थ्य कर्मी सोमवार को कोरोना पाजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद इंसीडेंट कमांडर शालिनी खलखो ने प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना टेस्ट लेने का निर्देश दिया है। पाजिटिव पाए गए दोनों स्वास्थ्य कर्मी कोकपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हैं। दूसरी ओर मोहलीशोल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं का आरटीपीसीआर रिपोर्ट अभी तक नहीं आने से अभिभावक परेशान हैं। 21 अप्रैल को छात्राओं के स्वाब का नमूना लिया गया था। लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है। धालभूमगढ़ केजीबीवी की छात्राओं का आरटीपीसीआर नमूना लेने के कारण रिपोर्ट आने में विलंब हो रही है, जिससे अभिभावकों में बेचैनी बढ़ती जा रही है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.