Move to Jagran APP

Tata Steel को पहली छमाही में 12,548 करोड़ का मुनाफा, ये रही पूरी जानकारी

Tata Steel profit टाटा स्टील ने चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में सबसे अधिक मुनाफा और एबिटा हासिल किया है। कंपनी ने अपने ऋण में 11424 करोड़ रुपये की कटौती की। टाटा स्टील के उत्पादन और डिलीवरी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 12 Nov 2021 02:56 PM (IST)Updated: Fri, 12 Nov 2021 02:56 PM (IST)
Tata Steel को पहली छमाही में 12,548 करोड़ का मुनाफा, ये रही पूरी जानकारी
टाटा स्टील बीएसएल का टाटा स्टील के साथ विलय को मंजूरी दे दी गई है।

जासं, जमशेदपुर : टाटा स्टील को वित्तीय वर्ष 2021-22 की की पहली छमाही में 7.5 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ 12,548 करोड़ रुपये समेकित मुनाफा हासिल किया है। टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह चीफ फायनांस ऑफिसर कौशिक चटर्जी ने टेली कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी। बकौल टीवी नरेंद्रन, मानसून के कारण बाजार में मांग की कमी रहने के बावजूद हमने पिछली तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 4.58 मिलियन टन स्टील की डिलीवरी की।

loksabha election banner

वहीं, सेमी कंडक्टर की कमी के बावजूद हमने ऑटोमोटिव सेगमेंट की बिक्री में भी आलोच्य अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके अलावा क्रूड स्टील के उत्पादन में भी तिमाही आंकड़ों की तुलना में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4.73 मिलियन टन हो गया है। वहीं, कंपनी का एबिटा भी 12 प्रतिशत बढ़कर 17,810 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, एमडी ने बताया कि टाटा स्टील ने सिंगापुर स्थित नैटस्टील होल्डिंग्स पीटीई में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश पूरा कर लिया है। एनसीएलटी मुंबई से आए आदेश के बाद टाटा स्टील बीएसएल का टाटा स्टील के साथ विलय को मंजूरी दे दी गई है। विलय की तारीख एक अप्रैल 2019 है।ऋण घटकर हुआ 68,860 करोड़टाटा स्टील ने अपने बीते छमाही में भी अपने ऋण में कमी की है। कंपनी ने 11,424 करोड़ का भुगतान किया है। जिससे कंपनी का ऋण 78,163 करोड़ रुपये से घटकर 68,860 करोड़ रुपये हो गया है।

क्षमता विकास पर कंपनी खर्च कर रही है 2,191 करोड़ रुपये

एमडी ने बताया कि टाटा स्टील अपने क्षमता विकास प्रोग्राम के तहत 2,191 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसमें पिलेट प्लांट, कोल्ड रोल मिल और कलिंगनगर में पांच मिलियन टन के विस्तार पर काम चल रहा है। इसके लिए टाटा स्टील को निवेश ग्रेड क्रेडिट मेट्रिक्स हासिल हुआ है। कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को एसएंडपी ग्लोबस रेटिंग द्वारा 'बीबीबी' पर अपग्रेड किया गया है।

टाटा स्टील ने हासिल किया सबसे ज्यादा एबिटा

टाटा स्टील (स्टैंडअलोन) ने दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा 13,574 करोड़ रुपये का समायोजित एबिटा हासिल किया है। जो पिछली तिमाही की तुलना में चार प्रतिशत और वार्षिक आंकड़ों की तुलना में 2.3 प्रतिशत अधिक है। वहीं, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट ने भी 302 करोड़ रुपये का तिमाही एबिटा हासिल किया है।

ग्रीन स्टील तैयार करेगी टाटा, हो रहा है मूल्यांकन

टाटा स्टील के नीदरलैंड स्थित इमुदिन प्लांट में स्टील उत्पादन में हाइड्रोजन का इस्तेमाल कर ग्रीन स्टील बनाने की प्रक्रिया चल रही है। टीवी नरेंद्रन ने बताया कि हम भी इसका मूल्यांकन कर रहे हैं ताकि डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (डीआरआइ) तकनीक से प्राकृतिक गैस या हाइड्रोजन के इस्तेमाल से स्टील का निर्माण कर सके।

कमजोर मांग के बावजूद बेहतर प्रदर्शन : नरेंद्रन

मौसम के कारण बाजार में कमजोर डिमांड के बावजूद हमने जबदस्त प्रदर्शन किया। हमने 11 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ स्टील की डिलीवरी की। सेमी कंडक्टर की कमी के बावजूद ऑटो सेक्टर में हमारा प्रदर्शन मजबूत रहा। यूरोपीय ऑपरेशन में भी हमारा प्रदर्शन बेहतर हुआ है। कोयले की बढ़ी कीमतों के बावजूद हमने अच्छा मार्जिन हासिल किया है। इसके अलावा हमने उच्च गुणवत्ता वाले गंधलपाड़ा आयरन ओर माइंस जीती है जिससे हमने 2030 तक हमें कच्चे माल की सुरक्षा दे रही है। -टीवी नरेंद्रन, सीईओ सह एमडी

हासिल की 16,618 करोड़ एबिटा : कौशिक

टाटा स्टील यूरोप और सभी ऑपरेशन क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के दम पर हमने 16,618 करोड़ रुपये का एबिटा और एक तिमाही में सबसे ज्यादा 12,548 करोड़ का मुनाफा हासिल किया है। हालांकि कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी से हमारा कैश फ्लो थोड़ा प्रभावित रहा। नैट स्टील की बिक्री से भी हमने 1200 करोड़ रुपये मिले। इसमें से 720 करोड़ रुपये का वास्तविक लाभ हुआ।

-कौशिक चटर्जी, ईडी सह सीएफओ

भारतीय ऑपरेशन में टाटा स्टील का प्रदर्शन

श्रेणी : दूसरी तिमाही : पहली तिमाही : छमाही

प्राेडक्शन : 4.73-4.63-7.77

डिलीवरी : 4.58-4.15-7.39

टर्नओवर : 34,220-29,284-60,283

प्रोफिट, टैक्स के बाद : 8,843-9112-12,548


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.