Move to Jagran APP

मेडिकल कॉलेज का वायदा हुआ पूरा, उदघाटन का इंतजार

हजारीबाग : झारखंड राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर गुरुवार को मनाया जाएगा। इधर राज्य की रघुवर

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 06:52 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 06:52 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज का वायदा हुआ पूरा, उदघाटन का इंतजार
मेडिकल कॉलेज का वायदा हुआ पूरा, उदघाटन का इंतजार

हजारीबाग : झारखंड राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर गुरुवार को मनाया जाएगा। इधर राज्य की रघुवर दास के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने भी अपने वर्तमान कार्यकाल के चार वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन चार वर्षों में उत्तरी छोटनागपुर प्रमंडल के मुख्यालय हजारीबाग जिले ने कई क्षेत्रों में विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए अलग मुकाम हासिल किया। कुछ क्षेत्रों में किए गए वायदे अधूरे रह गए। प्रमंडलीय मुख्यालय को 6.25 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज और एक उच्च स्तरीय अस्पताल का वायदा निर्धारित समय में पूरा हो गया। 885 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में भवन बनकर तैयार है सिर्फ फिनि¨शग का कार्य चल रहा है। 500 बेड के अस्पताल को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले वर्ष यानी 2019 में उद्घाटन हो जाएगा तथा पहले चरण में 100 छात्रों के नामांकन के बाद पठन-पाठन का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इधर जिले का नया समाहरणालय परिसर भवन भी एनएच किनारे बनकर तैयार है। उसका भी फिनि¨शग कार्य चल रहा है। वहीं 20 फरवरी 2015 को पहली बार हजारीबाग से कोडरमा तक पैसेंजर ट्रेन दौड़ी थी। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग स्टेशन से कोडरमा के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लंबे समय से हजारीबाग के लोगों को लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार है। हां छठ महापर्व के मौके पर हजारीबाग से होती हुई ट्रेन पटना को जरूरी पहुंची थी। वर्तमान में बरकाकाना से रांची रेल खंड का निर्माण अभी पूरा नहीं हो सका है। इस वजह से ही अब तक हजारीबाग को एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात नही मिल पाई है। इधर बरकाकाना-हजारीबाग-कोडरमा रेल खंड का विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं हजारीबाग को हवाई मार्ग से जोड़ने का सपना अब तक सपना ही है। हालांकि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के प्रयास से प्रस्तावित स्थल यानी नगवां गांव में भूमि अधिग्रहण के लिए 194 करोड़ रुपए उपलब्ध करा दिए गए हैं। कुल 280 एकड़ जमीन पर बनना है यह हवाई अड़डा। इस

loksabha election banner

बीच जिले को पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने आश्वासन स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व पूरा हो गया। प. दीनदयालय उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत कुल 1325 गांवों का विद्युतीकरण कर दिया गया। इसकी रांची से मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की जाएगी। लंबे इंतजार के बाद पदमा स्थित साई सेंटर का उद्घाटन भी हो चुका है। अक्षय पात्र योजना, विभावि में सेंटर फॉर टाइबल स्टडीज योजना की शुरुआत जल्द होने वाली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.