Move to Jagran APP

धरना के बहाने भाजपा ने दिखाई ताकत, कहा राज्य हितैषी नहीं है हेमंत सरकार

जाटी हजारीबाग जिले भर में भाजपा ने धरना प्रदर्शन के बहाने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 08:23 PM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 08:23 PM (IST)
धरना के बहाने भाजपा ने दिखाई ताकत, कहा राज्य हितैषी नहीं है हेमंत सरकार
धरना के बहाने भाजपा ने दिखाई ताकत, कहा राज्य हितैषी नहीं है हेमंत सरकार

जाटी, हजारीबाग : जिले भर में भाजपा ने धरना प्रदर्शन के बहाने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। जिले के 16 प्रखंडों में धरना का आयोजन किया गया। शहरी क्षेत्र में जिला मुख्यालय पर अशोक यादव जिलाध्यक्ष के अगुवायी में धरना हुआ। यहां पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव, मनमीत अकेला, विवेकानंद सिंह, दामोदर सिंह, नंदलाल मेहता, उमा पाठक, मुलचंद साव, विवेक बरियार, बबन गुप्ता , रौशन कुमार, बब्लू सोनी, सुदेश चंद्रवंशी, काली साव, क ुंवर मनोज सिंह, अनिल मिश्रा, टोनी जैन सहित दर्जनों उपस्थित थे। वहीं प्रखंड सह अंचल मुख्यालय सदर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद और सदर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रंधीर पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया। धरना में विशेषरूप से सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा की की रघुवर सरकार का विगत पांच वर्ष झारखंड के इतिहास का स्वर्णिम काल रहा। सड़क, लॉ एंड आर्डर, उग्रवाद, किसानों- महिलाओं के उत्थान सहित अन्य क्षेत्रों में विगत 5 वर्षों में झारखंड में आजादी के बाद सर्वाधिक प्रगति और विकास हुआ। लेकिन सरकार का बदलाव हुआ प्रगति और विकास के इस राह पर ग्रहण सा लग गया। मौके पर विशेषरूप से प्रखंड पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अनेश्वर प्रसाद, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा नेता सामेद्र सिन्हा, अनिल पांडेय, जितेंद्र साहू, शिवपाल यादव, रंजीत सिंह, लालेंद्र साव, राजकुमार राजू, शैलेन्द्र यादव, रोहित कुशवाहा, गौतम गोप, सोनी देवी, रेणु देवी, रंजीत राम, विनोद कुमार, रामचन्द्र राम, कृष्णा मेहता, जयनाथ ठाकुर, अनिल मेहता, कैलाश रजक, प्रदीप तिवारी, मोहन महतो, यमुना यादव, परमेश्वर साव, कौलेश्वर साव, प्रशांत सिंहा, हुलास महतो, श्यामलाल महतो, सीताराम प्रसाद, बिसुन राम, सुरेश रजक लीलो महतो, चेतलाल यादव, त्रिभुवन प्रसाद, बाल गोविद साव, मिथुन राम, अशोक कुमार, सुरेश प्रसाद, भीम कुमार, बजरंगी महतो, उमेश कुमार मेहता, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार दास, बासुदेव कुमार, सतवीर राम, रंजीत पाठक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

loksabha election banner

----------------------------

बरही में भाजपा का रहा जोरदार धरना-प्रदर्शन बरही में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखण्ड सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में भाजपा द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। धरना- प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व हजारीबाग नगर निगम के उप महापौर राजकुमार लाल ने की। बरही डाक बंगला के पास सभी एकत्रित होकर झंडा बैनर व नारेबाजी के साथ जुलूस निकालते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन बरही पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष अमित साहू ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को हित और परेशानी को देखते हुए कृषि बिल लाया है। लेकिन विपक्ष के लोग आम जनमानस और भोले-भापांच सूत्री मांगों को लेकर भाजपाइयों ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम सीओ को सौपा ज्ञापनले किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा । धरना में दिनेश सिंह राठौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्वी मंडल अध्यक्ष बंधन यादव, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, शैलेन्द्र सिन्हा, मोतीलाल चौधरी, किशुन यादव, अजय दुबे, मुखिया हरेंद्र गोप, विजय यादव, टेकलाल यादव, मणिलाल यादव, पप्पू चंद्रवंशी, रितेश गुप्ता, अरविद कुमार, मुकेश कुमार, कांति देवी, मो बेलाल, युवा नेता मनोज साहू, खिरोधर यादव, ढिल्लो पासवान, अशोक यादव, युगल यादव, रघु मोदी, उपेंद्र सिंह, छत्रु यादव, रामचन्द्र कुशवाहा, बीरेंद्र रवि, संजय रविदास, अमित सिंह, संजय यादव, रंजीत यादव, शिवम आनंद, मुन्ना यादव, अजय कुशवाहा आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

-------------------

चौपारण : अपने हीं हाथों अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे किसान, मुकदर्शक राज्य सरकार चौपारण : भाजपा मंडल कमिटि के तत्वावधान में प्रखण्ड परिसर के समीप पाँच सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना मुकेश सिन्हा व सुरेश साव की संयुक्त अध्यक्षता व गजाधर प्रसाद के संचालन में किया गया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि हेमत से राज्य का भला नहीं हो सकता। अन्नादाता अपने हीं हाथों बिचौलियों को धान बेचने को विवश है। राज्य सरकार केवल मुकदर्शक बनी हुई है। धरना के अंत में पांच सूत्री मांगों को लेकर सीओ चौपारण को राज्यपाल के नाम सौंपा। जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, भाजपा नेता दिनेश सिंह राठौर, मुखिया मो. सफाल उद्दीन ,जनार्दन सिंह ,आशीष सिंह ,सीताराम साहू ,मुखिया संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव ,बलराम दांगी ,जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप पासवान ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, चौपारण पूर्वी मण्डल अध्यक्ष सुरेश साव, चौपारण पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा ,उदय सिन्हा ,प्रभारी दिनेश सिंह राठौर, बच्छई पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक ,पडरिया मुखिया पप्पू रजक ,राजेंद्र चंद्रवंशी रंजन सिंह, सुनील शेखर आदि ने राज्य सरकार ने भी संबोधित किया।

--------------

इचाक : पाँच सूत्री मांगों को लेकर भाजपाइयों ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम सीओ को सौपा ज्ञापन

इचाक : राज्य सरकार के खिलाफ इचाक प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। अध्यक्षता पूर्वी मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता एवं पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी ने किया। संचालन लक्ष्मण यादव एंव ओम प्रकाश मेहता ने की। धरना को भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह , पूर्व विधायक प्रतिनिधि रंजीत मेहता, रामलखन मेहता, बदरी प्रसाद मेहता,सुनील तलवार,प्रेम मेहता, मुनेंद्र मेहता , राजकुमार राम , धनेश्वर सोनी , गजेन्द्र प्रजापति , अशोक मेहता ,दयानंद मेहता , सुनील तलवार , सीताराम कुशवाहा , बैजनाथ प्रजापति , बिरजू मेहता , रंजीत मेहता , छत्रधरी प्रसाद मेहता समेत कई लोग शामिल थे ।-----------------

केरेडारी : पंचायत चुनाव नहीं कराना राज्य सरकार की लूट की योजना : बालेश्वर

केरेडारी : भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सांसद प्रतिनिधि बड़कागांव के बालेश्वर कुमार ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार समय पर पंचायत चुनाव नहीं कराकर भ्ष्र्टाचार को बढ़ावा और लूट की योजना को बल प्रदान किया है। राज्य की सरकार पूरी तरह किसान विरोधी सरकार है। धरना में प्रीतम साहू, बालगोविद सोनी, अमित गुप्ता, राजू साव, महेंद्र सिंह , प्रदीप सिंह, रंजीत तिवारी, सोया मुंडा, नागेश्वर महतो, प्रयाग महतो समेत दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे।

----------------------------

चरही : जनता सरकार की कारनामो से त्रस्त : जेपी पटेल

चरही : झारखण्ड सरकार की असफलता के विरोध में भारतीय जनता पार्टी चुरचू मंडल के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक जेपी पटेल व प्रभारी पुरूषोतम पांडेय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया। मुख्य अतिथि जेपी पटेल व कार्यक्रम के प्रभारी पुरुषोत्तम पांडेय ने राज्य सरकार को जमकर निशाना लिया। कहा कि इस सरकार में नेतृत्व की क्षमता है ही नही। जब से सरकार बनी है राज्य की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। आज पूरे प्रदेश में बलात्कार, हत्या, लूट, छितनई और भ्ष्र्टाचार चरम पर है। हेमन्त सरकार बैठते ही उग्रवादी दस्ता जड़ जमाना शुरू कर दिए। अब तक राज्य के कई जिलों में उग्रवादी घटनाएं हो चुकी है। वक्ताओं ने कहा कि महामहिम राज्यपाल को चाहिए कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत हो गयी है। ध्रना में चोलेश्वर महतो,दीपनारायण महतो,शशि कुमार,ललन कुमार शर्मा,घनश्याम महतो,भोला महतो,अशोक महतो,पारस महतो,धनेश्वर सिंह,लक्ष्मण प्रसाद,हेमलाल महतो,तालेश्वर महतो,जय कुमार महतो,हुलास महतो,लक्ष्मी करमाली,शांति देवी,सुखदेव यादव,शंकर यादव,धर्मनाथ यादव,प्रभु करमाली समेत अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे।

------------------------

बरकट्ठा : किसान हितैषी नहीं हेमंत सरकार : बटेश्वर

बरकट्ठा : प्रखण्ड मुख्यालय में भाजपा द्वारा प्रयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक व संचालन बेडोकला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद ने किया। धरना को प्रखंड प्रभारी बटेशंर ने संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार किसानों का हितैषी नहीं है। केदार साव व जीप सदस्य कुमकुम देवी ने कहा कि झारखंड में 472 बालू घाट है परंतु मात्र 25 घाटों की ही नीलामी हुई है। राज्य के लोग महंगे कीमत पर बालू खरीदने के लिए मजबूर कर दिया है कार्यक्रम में मो खलील अंसारी, वीरेंद्र कुमार मेहता , छोटेलाल मेहता, अशोक कुमार गुप्ता, छोटीलाल प्रसाद, अनिल आजाद, सरजु प्रसाद, सुरेन्द्र साव, महेंद्र प्रसाद, प्रताप सिंह,सरजु प्रसाद समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

--------------------------

टाटीझरिया : भाजपा ने प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना

टाटीझरिया : भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के समीप राज्य सरकार के बढ़ते भ्रष्टाचार, पंचायत चुनाव कराने, किसानों की समस्या को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। बतौर मुख्य अतिथि केपी ओझा व टोनी जैन उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है और विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प है। धरना प्रदर्शन में सुरेंद्र यादव, योधी प्रसाद यादव, गौतम प्रसाद, रोहित पटेल, बजरंगी साव, अर्जुन राणा, बंधु महतो समेत अन्य उपस्थित थे।

------------------------

कटकमसांडी में भी भाजपा ने दिखाया दम

कटकमसांडी : भाजपा की प्रखंड इकाई के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रखंड मुख्यालय के समीप दिया गया। अध्यक्षता रामकुमार मेहता ने किया। मंच संचालन मंडल अध्यक्ष जीवन कुमार मेहता व रीतलाल यादव ने किया । मौके पर विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, बाझा मुखिया लीलो सिंह भोक्ता, हलधर यादव, अरविद कुमार यादव, कैलाश यादव, गंगाधर पांडेय, मुकुंद राणा सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे।

---------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.