Move to Jagran APP

51 हजार परिवार गरीबों का डकार रहे थे अनाज

विकास कुमार हजारीबाग गरीबों के अनाज पर डाका डाल रहे लोगों पर जब प्रशासनिक सख्ती है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 07:55 PM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 07:55 PM (IST)
51 हजार परिवार गरीबों का डकार रहे थे अनाज
51 हजार परिवार गरीबों का डकार रहे थे अनाज

विकास कुमार, हजारीबाग : गरीबों के अनाज पर डाका डाल रहे लोगों पर जब प्रशासनिक सख्ती हुई तो हजारों की संख्या में लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए। जिला आपूर्ति विभाग के द्वारा पिछले दो सालों के दौरान जिले में 51279 कार्ड रद या डिलीट किए गए हैं। यानी एक तरह से कहें तो करीब 51 हजार परिवार गरीबों का राशन चोरी कर रहे थे। दरअसल आधार कार्ड से लिक होने के बाद से ही फर्जी राशन कार्ड को रद करने को लेकर प्रशासन की ओर से समय-समय पर अभियान चल रहा था। इसी का परिणाम है कि बड़े पैमाने पर कार्ड रद किए गए हैं।

loksabha election banner

---------------

संपन्न लोगों ने बनवाए थे राशन कार्ड, लगा जुर्माना तो सरेंडर होने लगे कार्ड

दो साल के दौरान तो फर्जी राशन कार्ड बनाने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया है। नौकरी पेशा और संपन्न लोगों ने अपने नाम राशन कार्ड बनवा लिए थे। जांच के दौरान हजारीबाग के एक डीलर गोपाल राम का कार्ड ही फर्जी निकला, जिसके बाद अनाज उठाव का आंकलन कर उससे विभाग ने 85446 रुपये का जुर्माना वसूला था। दारु पेटो की उमनी देवी पर 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। ऐसे ही करीब एक दर्जन लोगों पर जुर्माना वसूलने की सख्त कार्रवाई हुई। इसके बाद लोग लगातार कार्ड सरेंडर करते चले गए। जांच में भी कार्ड रद किए गए। नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक 6429 कार्ड डिलीट गए हैं। मालूम हो कि एक राशन कार्ड पर एक व्यक्ति को कम से कम पांच किलो अनाज दिया जाता है।

------------------

कहां कितने राशन कार्ड रद किए गए

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र - 6429

डाडी - 2201

चुरचू- 1576

बड़कागांव- 4999

केरेडारी- 2234

कटकमदाग- 3176

कटकमसांडी- 4539

हजारीबाग सदर- 4576

विष्णुगढ़- 2542

चलकुशा- 1481

बरकट्ठा- 4215

दारु- 1383

टाटीझरिया - 1041

इचाक- 4167

पदमा- 2117

बरही - 1771

चौपारण- 2841


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.