Move to Jagran APP

पूरे जिला में जगह जगह शान से फहरा तिरंगा

जागरण टीम गोड्डा 73वां गणतंत्र दिवस पर बुधवार को पूरे जिले में शान से तिरंगा फहराया

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 05:47 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 05:47 PM (IST)
पूरे जिला में जगह जगह शान से फहरा तिरंगा
पूरे जिला में जगह जगह शान से फहरा तिरंगा

जागरण टीम, गोड्डा : 73वां गणतंत्र दिवस पर बुधवार को पूरे जिले में शान से तिरंगा फहराया गया। जगह जगह लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सलामी दी। कांग्रेस कार्यालय में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, जिलाध्यक्ष दिनेश यादव आदि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। भाजपा जिला कार्यालय में विधायक अमित मंडल, जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह, मुरारी चौबे आदि ने ध्वजारोहण किया। पथरगामा स्थित गांधी ग्राम में झामुमो जिलाध्यक्ष वासुदेव सोरेन के आवासीय कार्यालय में झामुमो नेता राजेश मंडल, घनश्याम यादव, अखिल झारखंड श्रमिक संघ के कार्यालय ऊर्जा नगर महगामा में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष अनिल कांत झा, महासचिव दिलीप कुमार सिंह, श्रमिक नेता मजहरुल हक आदि ने तिरंगा फहराया। पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, पोड़ैयाहाट थाना में थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. पूनम रानी, संकुल संसाधन केंद्र प्रभारी प्रभाकर कुमार ने तिरंगा फहराया। स्थानीय सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रेम नंदन कुमार, वीणा भारतीय आवासीय विद्यालय में पूर्व विधायक प्रशांत कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर में सचिव वेद व्यास भगत, मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक गोपाल पाठक, भाजपा पार्टी कार्यालय में डब्ल्यू,कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जय कांत यादव ने ध्वजारोहण किया। बोआरीजोर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ धीरज प्रकाश, बीआरसी भवन में बीइइओ मुकुंद मरांडी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कल्याणी कुमारी त्रिवेदी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. खालिद अहमद, थाना परिसर में थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने ध्वजारोहण किया। महागामा अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी, प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ प्रवीण चौधरी, अंचलाधिकारी रंजन यादव, चिकित्सा प्रभारी डा. संजय मिश्रा, थाना परिसर में थाना प्रभारी उमेश कुमार मोदी, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में बाबू राम भगत, महागामा कांग्रेस प्रखंड कार्यालय प्रखंड अध्यक्ष मो. इरफान काजी ने ध्वजारोहण किया। मौके पर रंजना झा,खश्तर हसनैन बुलबुल, मुन्ना राजा विपिन बिहारी आदि मौजूद थे। जदयू नेता मोहम्मद हारून रशीद ने ध्वजारोहण किया। मौके पर पूर्व मीडिया प्रभारी निर्मल दास,इब्राहिम अंसारी मोहम्मद कयूम राजेश ओझा मोहम्मद मोहर्रम अंसारी, असलम अंसारी आदि मौजूद थे। कामगार श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार झा उर्फ मुन्ना झा ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। ठाकुरगंगटी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ राजीव कुमार, थाना में थाना प्रभारी फुलेश्वर प्रसाद सिंह, भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक फहद, हरि देवी रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशोक कुमार मेहता , रामेश्वर ठाकुर जनजाति महाविद्यालय भतखरिया में प्राचार्य सुनील कुमार मिश्र, प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरडीहा में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव, उच्च विद्यालय चांदा में प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार, परासी चौक पर समाजसेवी जयकांत यादव ने , जागृति एनजीओ कार्यालय में सचिव हिमांशु चंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।

loksabha election banner

पत्रकार व प्रशासन एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट :

रुंजी पंचायत के परसबन्नी मैदान में पत्रकार एकादश व पुलिस प्रशासन एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच हुआ। वहीं पुलिस प्रशासन एकादश व पंचायत प्रतिनिधि एकादश के बीच भी क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। चपरी पंचायत अंतर्गत धनकोल मैदान पर तीन दिवसीय फुटबाल मैच की समाप्ति के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पूर्व विधायक राजेश रंजन, मुखिया प्रफुल्ल महतो, सामाजिक नेता हरिनारायण महतो आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.